HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye 2022 : Review, Benefits, Charges In Hindi

HDFC Regalia Credit Card Kaise BanayeHDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye 2022: हेल्लो दोस्तों नमस्कार, आशा करता हूँ की आप स्वस्थ होंगे। आज के पोस्ट में हम बात करते है HDFC Bank Regalia First Card Kaise Banaye. वर्तमान समय कैशलेस का समय है, लोग अब जेब में पैसा नि रखते हैं, बल्कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रखते हैं। क्रेडिट कार्ड की इस सीरीज में आज हम बात करेंगे HDFC Bank Regalia First Card की और इससे रिलेटेड रारी जानकारी देंगे। जैसे HDFC Bank Regalia First Card Review , Benefits, चार्जेज, कैसे apply करें ,और कौन कौन apply कर सकता है।

HDFC Bank Regalia First Card 2022 कार्ड के जरिये HDFC Bank ने ये सुनिचित किया है की आपको सर्वश्रेष्ठ लाभ मिल सकें। यह कार्ड आपके साथ luxury और अविस्मरणीय अनुभवों को साझा करता है जिससे आप अनोखे लाभ ले सकते हैं। जैसे यात्रा, भोजन, मनोरंजन और जीवन शैली से रिलेटेड कई लाभ ले सकते हैं। यह कार्ड किसी अन्य सर्वश्रेस्ट कार्डों से कम नहीं है जो आपको सर्वर्स्रेष्ठ पुरस्कारों के साथ विशेष लाभ भी देता है।

मुख्य विशेषताएं: HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye

  • इसे आप एक यात्रा क्रेडिट कार्ड की तरह यूज़ कर सकते हैं जिसे आप यात्रा में भोजन केलाभ ले सकते हैं।
  • ज्वाइनिंग और रिन्यूअल के समय आपको वेलकम के साथ रिवॉर्ड पॉइंट लाभ देता है।
  • वार्षिक खर्चों पर आपको रिवॉर्ड का लाभ दिया जाता है।
  • प्रत्येक वर्ष आपको नवीनीकरण के समय शुल्क में छूट प्रदान किया जाता है।
  • दोनों स्‍थानीय और अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर लाउंज में प्रवेश करने की अनुमति।
  • इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 1000 रूपये + कर वार्षिक शुल्क के रूप में लिया जाता है।
  • 5% तक कैशबैक आपको यात्रा और खरीदारी खर्च पर मिलता ही।
  • प्रीमियम रेस्तरां में डाइनआउट सदस्यता के तहत आपको 35% तक की छूट की छूट मिल सकती है।

HDFC Bank Regalia First Card क्या है 2022

इस क्रेडिट कार्ड को सभी प्रकार के ग्राहकों को मध्यनजर रखते हुए डिजाईन किया गया है जिसे सभी की प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। एचडीएफसी बैंक रेगलिया फर्स्ट क्रेडिट कार्ड को हर कोई चाहता है और जो लोग रेगलिया कार्ड के योग्य नहीं उनके लिए ऑलमाइल्स क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है। HDFC Bank Regalia First Card Kaise Banaye ? जाननें के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए।

HDFC Bank Regalia First Card के लाभ

निचे दिए गए बिन्दुनों में हम आपको HDFC Bank Regalia First Credit Card Benefits के बारे में बता रहे हैं।

स्वागत लाभ:

शुरुआत में जब आप कार्ड के लिए भुकतान करते है तो उसके बाद आपको स्वागत गिफ्ट के रूप में 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है। और नवीनीकरण के साथ 1,000 पॉइंट का लाभ दिया जाता है।

वार्षिक खर्च लाभ:

अब बात करते हैं वार्षिक खर्चों पर लाभ की, जी हाँ य्म्हान पर अगर आप   साल में रु.3 लाख से अधिक खर्च करते है। तो आपको 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है. और अगर आप  6 लाख तक खर्च करते हैं तो आपको 7,500 रिवॉर्ड पॉइंट दीये जाते हैं।

यात्रा लाभ

  • यात्रा के लिए आप प्रायोरिटीपास के लिए apply करके सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं. जिससे आप 1,000 से अधिक घरेलू तथा अन्त्रास्त्रीय हवाई अड़े पर लोंच के समय पहुंचने की तरजीही प्राप्त कर सकते हैं।
  • एक साल में आप भारत से बाहर प्रायोरिटी पास के साथ 3 निःशुल्क विज़िट का आनंद ले सकते हैं।
  • आप यात्रा विमा के लिए भी apply कर सकते हैं जिसमें हवाई दुर्घटना की स्थिति में आपके परिजनों को 50 लाख रुपये तक का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
  • यंहा पर आप इस कार्ड के द्वारा वीज़ा/मास्टरकार्ड लाउंज एक्सेस प्रोग्राम का उपयोग भारत के भीतर एक वर्ष में 8 निःशुल्क लाउंज विज़िट का लाभ ले सकते हैं।

बीमा लाभ:

  • आप मेडिकल बिमा का लाभ भी यंहां से ले सकते हैं अगर आप विदेश में कोई मेडिकल इमरजेंसी में है तो आप मेडिकल इमरजेंसी प्रोटेक्शन के रूप में 10 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। और 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर क्रेडिट लायबिलिटी के रूप में ले सकते हैं।

वार्षिक शुल्क में छूट :

सुरुआत में पहले एक वर्ष में 1 लाख खर्च करने पर अगले साल के लिए नवीनीकरण शुल्क माफ़ किया जाएगा।

भोजन लाभ:

अब बात करते हैं भोजन पे मिलने वाले लाभों के बारे में इस कार्ड के माध्यम से आप  ‘गुड फ़ूड ट्रेल’ कार्यक्रमक के माध्यम से भोजन पर विशेष अधिकार पा सकते हैं। और रेस्तरां में खर्च में खर्च किये गये भोजन पर 40% तक की छूट पा सकते हैं।

ईंधन लाभ:

 किसी भी इधन स्टेशन पर 1% सरचार्ज छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें आप लेनदेन पर सभी ईंधन स्टेशन पर 400 से 5000 रूपये के लेनदेन पर 1% का सरचार्ज छूट का लाभ उठा सकते हैं।

HDFC Regalia Card के लिए कौन कौन apply कर सकते हैं.

आप निम्नलिखित बिन्दुओं में से HDFC Regalia Card के लिए पात्रता मानदंड (eligiblity criteria) चेक कर सकते हैं।

यंहां पर वेतनभोगी पेशेवरों और स्व-नियोजित दोनों आवेदकों के लिए पात्रता अलग अलग है।

वेतनभोगी आवेदक: जो ब्यक्ति माशिक आय पर निर्भर हैं उनके लिए पात्रता मापदंड।

आयु सीमा: सेलरी पाने वाले आवेदकों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिये तथा 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाइये।

मासिक आय: बात अगर माशिक आय की करें तो आवेदक की सकल मासिक आय ₹1.2 लाख से ऊपर होनी चाहिए।

 स्व-नियोजित व्यक्ति- स्वरोजगा आवेदकों के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार से है।

आयु सीमा: यंहा पर आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

मासिक आय: आवेदक का वार्षिक आईटीआ12 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए।

Reward Points : HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye

  • इस कार्ड को उपयोग करने वाले ग्राहक हर खर्चे पर  रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करेंगे।
  • किसी भी प्रकार के खर्चे पर जैसे बीमा, उपयोगिताओं, शिक्षा और किराए के प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • आप्प्क्को एक बात हम बता देते है की 1 रिवॉर्ड पॉइंट आपका 3 रुपये के बराबर है जैसे की आप 15,000 रुपये भुकतान करते हैं तो आपको 400 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • फर्स्ट टाइम पर आप ट्रेवल और शोपिंग पर 5 फीसदी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्राप्त रिवार्ड पॉइंट्स को आप एचडीएफसी नेट-बैंकिंग पर समर्पित करके भुना सकते हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट को आप केवल दो साल तक जमा कर सकते हैं। और अगर एक वर्ष तक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं होता है तो आपको परुस्कार सुनी हो जाता है।

इन्हें भी पढ़िए: OneCard Credit Card kaise Banyen

HDFC Bank Regalia First Card 2022 Joining Fees & Charges

कार्ड के लिए ज्वाइनिंग शुल्क .1,000 रूपये
नवीनीकरण शुल्क 1,000 रूपये
प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण शुल्क माफ़ी 1 लाख वार्षिक खर्च क्र बाद माफ़
भुगतान नेटवर्क वीज़ा हस्ताक्षर
खर्च करने की न्यूनतम सीमा 1 लाख

आवश्यक दस्तावेज : HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye

क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जो निम्न हैं।

  • आवेदक का आईडी प्रूफ- अपनी पहचान को बताने के लिए आपको एक पहचान पत्र की जरुरत है, इनमें से एक- पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड की कॉपी/ पैन कार्ड/यूआईडी।
  • आवेदक का आय प्रमाण- आय को दिखने के लिए आपकी नवीनतम आयकर रिटर्न के दस्तावेज जैसे फॉर्म 16/वेतन पर्ची।
  • पते का प्रमाण- आपको पता सबूत के रूप में इनमे से एक दस्तावेज प्रसुत करना होगा- पासपोर्ट/फोन बिल/बिजली बिल/यूआईडी
  • रंगीन फोटो: आवेदक की एक फोटो।
  • पैन कार्ड की प्रति: पैन कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है जिसे आपको प्रस्तुत करना होगा।
  • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।

HDFC Regalia Credit Card Online आवेदन कैसे करें?

Regalia Credit Card Kaise Banaye

  • HDFC Bank Regalia First Card Kaise Banaye,  इसके लिए apply करने के लिए कुछ निम्नलिखित चरण हैं।
  • Regalia Credit Card को apply करना आशान है।
  • आपको ऑनलाइन जाकर HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com खोलनी होगी।
  • यंहां पर क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर जायें और ‘सुपर प्रीमियम’ पर टिक करें।
  • आपको क्रेडिट कार्डों की सूची आयेगी इनमें से रेगलिया क्रेडिट कार्ड को चुनें।
  • अब क्रेडिट कार्ड के निचे apply वाले आप्शन पर click करें।
  • यंहां पर आवेदक अपना और व्यवसाय का विवरण दें और’सबमिट’ पर क्लिक कर दें।
  • अब बैंक आपके विवरण की जांच करेगा और पता करेगा की ये जानकारी सही हैं या नहीं।
  • जानकारी की सत्यता की जांच के बाद बैंक आपके रेगेलिया कार्ड की स्वीकृति दे देगा।

इन्हें भी पढ़िए: Andhra Bank Credit Card Kaise Banaye

HDFC Regalia Card Application Status कैसे चेक करें

HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye: एचडीएफसी रेगलिया कार्ड आवेदनकी  स्थिति जानने के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रेगलिया कार्ड की स्थिति का पता चलेगा। यंहा पर कुछ विवरण साझा करके आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। यंहा पर आपको कुछ बुनियादी जानकारी देनी होगी जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि आदि उसके बाद ‘सबमिट’ करें।  आपको अपने आवेदन की स्थिति का पता चल जाएगा।

Customers Care Number HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye

कोई भी समस्या आने पर आप क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर 24X7 नंबर पर कॉल करके समस्या का हल जान सकते हैं। टोल फ्री नंबर- 1800 209 4006 को करके एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के ग्राहक सेवा से बात करें और निसंकोच अपनी समस्या का हल लें। या फिर [email protected] पर मेल करके कंप्लेंट दर्ज करवाएं। आप अपने निकटतम एचडीएफसी शाखा में जा कर भी पूछ ताछ कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए: SBI Simplyclick Credit Card Kaise Banaye

अंतिम शब्द: HDFC Bank Regalia First Card Review

अगर बात Review की करे तो यह कार्ड बहुत ही अच्छी प्रीमियम लाभ देता है। वर्तमान समय में ऐसे कार्ड की जरुरत है और यह एक वास्तविक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो यात्रा जरूरतों को पूरा करता है। दोस्तों आज हमने यंहां पर आपको HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye से रिलेटेड सारी जाकारी दी है अगर पोस्ट अची लगी हो तो कमेंट जरुर करें।

Leave a Comment