Sbi Student Credit Card Kaise Banaye : एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड क्या है ?

Sbi Student Credit Card Sbi Student Credit Card Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट  Sbi Student Plus Advantage Card Kya Hai में। दोस्तों क्रेडिट कार्ड कार्ड को लेकर हमने बहुत सी पोस्ट बनायीं है जिनके लिंक निचे दिया हुए है। आज हम स्पेसिली SBI Student Credit Card की बात करेंगे। इस पोस्ट में Sbi Student Plus Advantage Card से रिलेटेड सारी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? इस कार्ड के लाभ क्या हैं? कैसे कार्ड के लिए apply करें? और Sbi Student Credit Card की क्या विशेषता है।

एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा जारी किया गया एक कार्ड है। अगर आपने एजुकेशन लोन लिया हुआ तो इस क्रेडिट कार्ड पर आपको कोई भी वार्षिक या ज्वाइनिंग शुल्क नहीं नहीं पड़ता है। जैसे की आप जानते ही होंगे की एसबीआई भारत का एक बड़ा ऋणदाता बैंक है इसे में अगर आप छात्र हैं और सिक्षा के लिए ऋण तलाश रहे है। तो एसबीआई बैंक इस परिस्थिति में आगे आकर आपको एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड ओफ्फेरे करता है। आप अगर शिक्षा खर्च का प्रबंधन करने में सक्षम नहीं है और धन की तलाश कर रहे हैं? तो आप एक बार SBI छात्र क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और लाभों के बारे में जान लीजिये।

Sbi Student Credit Card Kaise Banaye Key points

  • जिन विधार्थियों के पास भारतीय स्टेट बैंक के साथ शिक्षा ऋण है वही स्टूडेंट Sbi Student Credit Card का स्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस क्रेडि कार्ड पर आपको प्रत्येक रु.100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • 5% की छूट फ्यूल मूल में मिलेगा।
  • खर्चों पे आधिरित कई शुल्क आपको माफ़ किये जायेंगे।

Sbi Student Plus Advantage Card Kya Hai

अब आपको पत्ता चल गया होगा की Sbi Student Plus Advantage Card सिर्फ वो छात्र यूज़ कर सकते हैं जिन्हों SBI से एजुकेशनल लोन लिया हुआ है। यह विशेषकर छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। इस कार्ड की मदद से छात्र कई छूट और अंक प्राप्त कर सकते है। आप अपने महीने में होने वाले खर्चों पर भी इस कार्ड की सहायता से बचत पा सकते हैं। क्योकि यह कार्ड आपको खरीदारी पर छूट प्रदान लार्ता है। आप महीने में एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग किराने का सामान और विलासिता की वस्तुओं को खरीदने में कर सकते हैं जिससे आप कई पुरस्कार प्रदान कर सकते हैं। आप चाहे तो वाहनों में फ्यूल भरवा कर भी पुरस्कार (रिवार्ड) पा सकते हैं। निचे आप इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताओं के बारे में जाने और फिर कार्ड को कैसे apply करे यह भी जानें।

अब आप सोच रहें होंगे की हमें क्रेडिट कार्ड की जरुरत क्यों है तो हम आपको बताते हैं। की जब छात्र पढाई के कोल्लागेजों या अलग अलग सहरों में जाते हैं तो उनको cash की दिकत से मुक्त करने के लिए SBI ने Sbi Student Credit Card का डिजाईन किया है। जब आपका नकद ख़तम हो जाए या इमरजेंसी में आपके पास पैंसे न हों तो आप इसका उपयोग करके रिवॉर्ड भी जित सकते हैं। वास्तव में यह कार्ड छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है आप इसका इस्तेमाल महीने के खर्चों से लेकर शोपिंग या नगदी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। जिसके साथ आप छूट पर ब्याज मुक्त अवधि प्रदान करते हैं।

SBI Student Plus Advantage Card Eligibility Criteria

दोस्तों अब बात करते हैं एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड पात्रता मानदंड।

  • सबसे पहले तो इस कार्ड के लिए सिर्फ वो छात्र apply कर सकते हैं जिन्हों भारतीय स्टेट बैंक से शिक्षा ऋण लिया हो।
  • जिन छात्रो का SBI में खाता है और वो deposit की सेवाएं लेते है वो इस कार्ड को apply कर सकते हैं क्योकि स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड है।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष आवेदन के समय होनी चाहिए। अगर आप 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो आप आपने माँ बाप के नाम से कार्ड ले सकते है और उसके साथ एड ओंन कार्ड करके एक कार्ड अपने लिए भी बना सकते हो।

Documents Required : Sbi Student Credit Card Kaise Banaye

 दोस्तों कार्ड को apply करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत है जिन्हें आप निचे देख सकते हैं।

  • पहचान प्रमाण – आपको अपनी व्यक्तिगत पहचान के लिए इनमें से एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा जैसे पैन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस।
  • निवास प्रमाण – पत्ता प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र के लिए इनमें से एक जैसे आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली बिल/टेलीफोन बिल।
  • खाता विवरण: जिस खाते पर आपने शिक्षा ऋण लिया हो उस खाते विवरण दीजिये।
  • आपके द्वार deposit की गयी राशि की जमा खाता रसीद।
  • एक पासपोर्ट के आकार की तस्वीर के साथ आपकी छात्र आईडी कार्ड।

SBI Student Plus Advantage Card कैसे apply करें ?

अब आपके मन में विचार आ रहा होगा की मुझे एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड के लिए कैसे आवेदन करना चाहिए?

दोस्तों Sbi Student Credit Card को apply कारना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपको राज्य में या अपने आसपास निकतम SBI बैंक ब्रांच में जाना होगा और जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। आप एक ही दिन में सारी ओपचारिकता पूरी करके क्रेडिट कार्ड को स्वीकृत कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए RapidRupee Instant Loan kaise Le

Fees : Sbi Student Credit Card Kaise Banaye

  • वार्षिक शुल्क: यहाँ पर आपसे कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। आपका वार्षिक शुल्क शून्य होगा।
  • नवीकरण शुल्क, प्रति वर्ष: दुसरे वर्ष नाविनिकर्ण शुल्क तब लिया जाएगा अगर आपका पिछले वर्ष में 35,000 से कम का खर्चा था तो इस स्थिति में आपको  रु. 500, दूसरे वर्ष नवीकरण के लिए चुकता करना पड़ेगा।
  • ऐड-ऑन शुल्क (प्रति वर्ष): अगर आप एक से अधिक कार्ड लेने चाहते है तब भी आपको शुल्क शून्य ही पड़ेगा।
  • देर से भुगतान के लिए आपको ₹100 से ₹750 तक का शुल्क पड़ेगा।

Sbi Student Credit Card की विशेषताएं और लाभ

  • जब आप कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो तो आपको प्रत्येक १०० रुपये के लिए १ रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होता है. इससे आप कई रिवार्ड पॉइंट बना सकते हैं।
  • अब आप फ्यूल बेनिफिट्स भी प्राप्त कर सकते हैं. हर ५०० रुपये से ३००० रुपये के बीच सभी ईंधन पर आप २.५% की फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आप वर्ष में रु.35,000 खर्च करते है तो .500 रूपये का वार्षिक नवीनीकरण शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
  • नकद निकासी: इस कार्ड के साथ आप 1 मिलियन से अधिक वीजा और मास्टरकार्ड एटीएम से जरुरत के समय cash निकाल सकते हैं।
  • इस कार्ड का उपयोग आप आसानी से अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी के लिए कर सकते हैं।
  • 2,500 रुपये से अधिक ऊपर के सामान पर आप फ्लेक्सीपे का लाभ ले सकते हैं जिसे आप ईएमआई में बदलकर फ्लेक्सीपे सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप अन्य क्रेडिट कार्ड से SBI Students Credit Card पर बैलेंस ट्रान्सफर करके कम ब्याज दर पर भुकतान कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन रेल टिकेट बुक कर सकते हैं और घर पर ही टिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
  • अपने किसी भी प्रकार के उपयोगिता बिलों का भुगतान करने के लिए इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए: Andhra Bank Credit Card Kaise Banaye

SBI Student Plus Advantage Card Customer Care Number

SBI समस्या आने पर आपको Customer Care की शुविधा भी दे रही है। अगर इस कार्ड से रिलेटेड आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर – 1860 180 1290 और 1800 180 1290 पर कॉल करके हल ले सकते हैं। इस नंबर आप आप कभी भी कॉल कर सकते हैं। आप निसंदेह क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड जानकारी या समस्या का हल Customer Care से जान सकते हैं।

एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड का यूज़ हम खान कर सकते हैं?

 यह कार्ड दुनिया भर में स्वीकृत है आप इसका इस्तेमाल किसी भी देश में कर सकते हैं. इसे दुनिया भर में 24 मिलियन से अधिक आउटलेट्स द्वारा स्वीकार किया जाता है।

Cash points क्या है?

कैश पॉइंट एक ऐसा पॉइंट है जिसे आप अपने एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज कार्ड का उपयोग करके इनाम या रिवार्ड के रूप में जीत सकते हैं।

मैं अपने क्रेडिट कार्ड कैश पॉइंट कैसे भुना सकता हूं?

इसके लिए आप  एसबीआई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना cash पॉइंट भुना सकते हैं जिसके लिए आपको नकद बिंदुओं को भुनाने के लिए अनुरोध करना होगा।

cash पॉइंट भुनाने के लिए मुझे कम से कम कितने नकद अंक जमा करने चाहिए?

cash पॉइंट भुनाने क्र लिए आपको कम से कम 2,000 नकद अंक जमा करने होंगे।

अगर SBI से शिक्षा ऋण नहीं लिया है तो क्या मैं क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकता हूँ?

जी नहीं, अगर आपने  एसबीआई से शिक्षा ऋण नहीं लिया है तो आप इस कार्ड को apply करने के योग्य नहीं हो।

इन्हें भी पढ़िए Bank of Baroda Prime Credit Card कैसे बनायें 

अंतिम शब्द: Sbi Student Credit Card Kaise Banaye | Sbi Student Plus Advantage Card Kya Hai

दोस्तों यंहां पर हमने आपको Sbi Student Credit Card Kaise Banaye से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। अगर अब भी आपका कोई प्रश्न है या कोई और जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमन निचे कमेन्ट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर करेंगे.  आप चाहें तो ऊपर दिए गये लिंकों में से भी अन्य जाकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment