IDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye 2022 : Review, Benefits in Hindi

IDFC FIRST Select Credit CardIDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye 2022: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका, क्रेडिट कार्ड की इस सिरजी में आज हम बात करेंगे IDFC FIRST Select Credit Card 2022 की। दोस्तों बर्तमान समय कैशलेस पेमेंट का है और ऐसे में हमारे पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। अगर आपके पास अभी तक कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। यंहां आप IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप ऐसे समय में भी कर सकते है जब आपको पैसों की जरुरत हो और आपके बैंक खाते में बैलेंस न हो ऐसे में आप आपना क्रेडिट कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज के पोस्ट में हम IDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye 2022 से रिलेटेड पूरी जानकारी दे रहे है। जैसे क्रेडिट कार्ड के लिए कौन apply कर सकता है, IDFC FIRST Select Credit Card क्या है, कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें, क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड, और क्रेडिट कार्ड के benifites.

IDFC FIRST Select Credit Card 2022 मुख्य विशेषताएं

बैंक का नाम IDFC बैंक
क्रेडिट कार्ड का नाम IDFC FIRST Select Credit Card
क्रेडिट कार्ड के लिए apply करने के लिए ज्वाइनिंग शुल्क शून्य (लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड)
सर्वश्रेष्ठ उपयुक्त पुरस्कार और ऑनलाइन खरीदारी के लिए
मुख्य विशेषता रिवॉर्ड पॉइंट उपलब्ध 10X तक जो कभी समाप्त नहीं होंगे.
रिवॉर्ड रेट 3% ऑफलाइन खरीद पर और 6% ऑनलाइन खरीद पर.
वेलकम गिफ्ट पहली ईएमआई पर 5% कैशबैक और ट्रांजेक्शन पर 500 का कैशबैक.
पोस्ट का नाम IDFC FIRST Select Credit Card 2022

IDFC FIRST Select Credit Card क्या है?

वर्तमान समय में भारत के लोग क्रेडिट कार्ड की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। जब आय समाप्त हो जाती है तो क्रेडिट कार्ड का benifite काम आता है। आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैशबैक और डिस्काउंट ऑफ़र का उपयोग कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड आपके लिए दिन प्रतिदिन लेन देन के लिए सहायक है। अगर  बात IDFC FIRST Select Credit Card की करें तो यह आपके लिए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। जिसमे आपको समय समय पर रिवॉर्ड पॉइंट और लाउंज एक्सेस मिलते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कुछ समय पहले ही यह क्रेडिट कार्ड लोंच किया है जिसमे आप बेहतर रिवॉर्ड प्रोग्राम, यात्रा भत्ते और साल भर फ्री ऑफ़र का आनंद ले सकते हैं।

जो लोग अपने लिए उच्च पुरस्कार और वीज़ा सिग्नेचर जिअसे विशेषाधिकारों के लिए क्रेडिट कार्ड तलाश रहे हैं  यह उनके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। इस कार्ड के बारे में अधिक जाकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए।

IDFC FIRST Classic Credit Card 2022 – Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply करने से पहले आप इसके पात्रता माप डंडों पर एक नजर डाल लें। इस समय में यह कार्ड सिर्फ मौजूदा ग्राहकों को ही पेश किए जा रहे हैं। इसलिए पात्रता माप दंड स्पस्ट नहीं है फिर भी हम कुछ बेसिक पात्रता माप दंड आपके साथ साझा कर रहे हैं।

आयु:

  • इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, या 21 वर्ष से अधिक भी हो सकती है।

नागरिकता

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होना जरूरी है जिसके पास भारत के भीतर स्थायी या अस्थायी आवासीय पता होना चाहिए।

क्रेडिट इतिहास

  • आवेदक का क्रेडिट इतिहास की जांच होगी जिसमें किसी भी तरह का ऋण या क्रेडिट कार्ड भुकतान नहीं करने का नहीं होना चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर ग्राहक के बारे में यह बताता है की आप समय पर बिल भुकतान करते हो या नहीं।

आय पात्रता

  • आवेदक की न्यूनतम शुद्ध मासिक आय ₹25,000 होनी चाहिए. (परिवर्तन के अधीन)।

आंतरिक नीति मानदंड

  • बैंक ने अभी कुछ अलग मान दंड तय किये नहीं है और कुछ मान दंड जारी होंगे, जो आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए जरूरी होंगे। ग्राहक का चयन बैंक कुछ आंतरिक नीति मानदंड से करता है।

यह कार्ड किस-किसको लेना चाहिए?

वो सभी व्यक्ति जिन्हें आय की समस्या रहती है और अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट की जरुरत होती है वो व्यक्ति इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड और ऑफर चाहते है तो आप इस कार्ड के लिए apply कर सकते हैं। अगर आप रेल की यात्रा ज्यादा करते है तो यह कार्ड आपके लिए हर तिमाही में 4 मानार्थ रेलवे लाउंज का दौरा भी प्रदान करता है। आप मूवी टिकट बुकिंग पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

IDFC FIRST Select Credit Card 2022 Benefits क्या – क्या है?

सुपर सेवर लाभ

  • कार्ड चालु होने के पहले 48 दिनों के लिए ब्याज मुक्त नकद निकासी का लाभ उठा सकते हैं।
  • यदि आप कार्ड सीमा से अधिक खर्च करते हैं या कोई अन्य कार्ड ऐड-ऑन कार्ड करते हैं तो इस पर कोई शुल्क नहीं है।
  • अगर ब्याज की बात करें तो न्यूनतम 0.75% प्रति माह से शुरू हो रहा है।
  • आपने जो भी इनाम विन किये है उन्हें भुनाने पर कोई शुल्क नहीं।

शामिल होने के लाभ

  • कार्ड जारी होने के बाद पहले 90 दिन में 15000 खर्च करने पर आपको पर रु.500 का वेल्कोम गिफ्ट बौचर मिलता है।
  • कार्ड चालु होने के 90 दिनों के भीतर ईएमआई लेनदेन पर आपको 5% कैशबैक प्राप्त होगा।

अन्य विशेषाधिकार और लाभ

  • 250 रु तक के मूवी टिकेट पर आप महीने में दो बार एक बाय वन गेट वन फ्री ऑफर पा सकते हैं।
  • हर महीने, सभी ईंधन स्टेशनों पर इधन पर ३०० रुपये तक अधिभार में छूट प्राप्त करेंगे।
  • Roadside Assistance (RSA) नि:शुल्क दी जाती है जिसके लिए 1,399 रुपये देने होते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप 50+ इन-ऐप छूट ऑफ़र प्राप्त कर सकते हैं, 1500+ रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, 3000+ हेल्थ आउटलेट्स पर 15% तक की छूट प्राप्त करेंगे।
  • इस कार्ड पर आपको 5 लाख का दुर्घटना विमा कवर मिलता है और ५०००० का कार्ड लायबिलिटी कवर मानार्थ दिया जाता है।
  • व्यापक यात्रा बीमा 22,500 रुपये का और हवाई अड्डे के लाउंज और रेलवे लाउंज में प्रवेश निःशुल्क है (प्रति तिमाही 4)।

इनाम कार्यक्रम: IDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye

  • यदि आप २०००० रूपये से अधिक खर्च करते है तो आप १०x रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करेंगे।
  • सभी ऑनलाइन खरीदारी पर 6x रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें।
  • २०,००० रुपये से अधिक खर्च करने पर १०x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करने की कोई सीमा नहीं है।
  • आपके रिवॉर्ड पॉइंट कभी ख़त्म नहीं होते हैं।
  • आपके जन्मदिन पर आपको खर्चे पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट दिए जायेंगे।

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड भुगतान चुनें

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं। आप चाहें तो बैंक की शाखा में जाकर नकद या चेक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं। और सबसे अच्छा तरिका आपके लिए ऑनलाइन है जिसमें आप आसानी से सुविधाजनक तरीके से भुकतान कर सकते है।

आप आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड भुगतान net banking के माध्यम से भी कर सकते हैं।

आपने UPI का उपयोग करके भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

अन्य बैंक या डेबिट कार्ड के जरिये भी आप बिल का भुकतान कर सकते हैं।

IMPS और NEFT का भी उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको IFSC कोड IDFB0010225 देना होगा।

इन्हें भी पढ़िए: Citibank Rewards Credit Card Kaise Banaye: Reviews, Interest Rates, Benefits Hindi 2021 

IDFC FIRST Select Credit Card 2022 Fees

कार्ड के लिए apply fees: शुन्य।

नवीनीकरण शुल्क: लाइफटाइम फ्री।

न्यूनतम ब्याज दर : 9% प्रति वर्ष या  0.75% प्रति माह।

अधिकतम ब्याज दर : 35.88% प्रति वर्ष या 2.99% प्रति माह।

लेट भुकतान के लिए शुल्क: देय राशि का 15%, या न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹1000 रूपये।

विदेशी मार्क-अप शुल्क: 1.99%।

विलंब भुगतान शुल्क कुल देय राशि का 15% न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹1000 के साथ।

अंतर्राष्ट्रीय अग्रिम नकद शुल्क: ₹250.

घरेलू अग्रिम नकद शुल्क: ₹250.

IDFC FIRST Classic Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करे?

IDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye

Doston, कार्ड को आपली करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या Paisa Bazar Jese वेबसाइट से भी apply कर सकते हैं।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच कर अपना व्यवसाय की जानकारी दें।
  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर apply नोए पर क्लीक करें और आगे प्रोसेस पूरा करें।
  • या पैसा बाज़ार की साईट पर अपने इनकम का विवरण भरें।
  • उसके बाद अपना Residence city बताएं।
  • अपने मोबाइल नंबर को इंटर करें।
  • अब Proceed button पर click कर के दुसरे पेज पर जायें।
  • इस पेज पर credit card और बैंक को सेलेक्ट करे।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे 2 month’s salary slip और पैन कार्ड।
  • फॉर्म को पूरा भरे और सभी जानकारी दे।
  • और अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें।

इन्हें भी पढ़िए: HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye 2021 : Review, Benefits, Charges In Hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)

क्या IDFC FIRST Classic Credit Card पर रिवॉर्ड पॉइंट समाप्ति की कोई तिथि है?

आपके द्वारा अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट की समाप्ति की कोई अंतिम तिथि नहीं है।

क्रेडिट कार्ड पर कितना जीएसटी लागू होगा?

आपके कार्ड पर लागू शुल्क और ब्याज दरों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा।

क्या हर लेन देन पर मुझसे कोड माँगा जाएगा?

हां भारत में सभी लेन-देन के लिए कोड जरूरी है और भारत के बाहर, आपसे पिन केवल प्रमाणीकरण के लिए माँगा जायेगा।

मुझ क्रेडिट कार्ड का विवरण कैसे मिलेगा?

आपके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी आपको पंजीकृत ई-मेल आईडी पर या मश्ग करके मोबाइल पर मील जाएगा।

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के लिए मैं अपना पिन कैसे जनरेट करूँ ?

आप https://idfcfir.st/ccpin क्लिक करें या 1860 500 1111 पर कॉल करें और क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट करें।

इन्हें भी पढ़िए: SBI Simplyclick Credit Card Kaise Banaye : Review, benefits in hindi 2021

अंतिम शब्द: IDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye

दोस्तों आज की पोस्ट IDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye में हमने बहुत सारी जानकारी दी है। जैसे कार्ड के लिए कैसे apply करें,  FIRST Select Credit Card के benifites, कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है, कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज और रिवॉर्ड पॉइंट के बारे में। दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पोस्ट अच्छी लगी हो और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेगे. जय हिन्द।

Leave a Comment