Axis Two Wheeler Loan Kaise Le 2022 | Axis Bank Bike Loan 2022 In Hindi

Axis Two Wheeler Loan Kaise LeAxis Two Wheeler Loan Kaise Le 2022: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका आज की पोस्ट Axis Bank Bike Loan 2022 में। Two Wheeler का हमारी लाइफ में क्या रोल है ये तो आप जानते हैं। अगर आप एक जॉब वाले, कॉलेज स्टूडेंट, या परिवार वाले है तो आप जानते ही होंगे की बाइक या स्कूटी हमारे दैनिक जीवन में कितना रोल है छोटे से छोटे और इमरजेंसी कामो के लिए हमें Two Wheeler की जरूरत होती है। पर कई बार हमारे पास इतने पैंसे नहीं हो पाते है की हम Two Wheeler cash में ले सकें। ऐसे में हम सोचते हैं क्योना बाइक ता स्कूटी को फाइनेंस किया जाय, मतलब की हम किस बैंक या कंपनी से Two Wheeler किस्तों पर ले लेते हैं। तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की Axis Two Wheeler Loan Kaise Le 2022 या Axis Bank Bike Loan 2021 कैसे ले।

Axis Bank Bike Loan 2022

इस पोस्ट में हम आपको Axis Two Wheeler Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं। जैसे interest rate, how to apply, down payement kyaa hai, required documents and eligiblity criteria. पूरी जानकारी के लिए आप पोस्ट को अंत तक पढ़िए। टू व्हीलर लोन के जरिये आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं जिसके लिए आप बैंकों और एनबीएफसी से लोन की शुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आप महंगी से महंगी बाइक को आराम से किस्तों पर ले सकते है। यंहां पर आप शुरुआती 10.80% ब्याज प्रति वर्ष पर 48 महीने की अवधि पर बाइक लोन पर ले सकते हैं जिसके लिए बैंक आपको ऑन-रोड कीमत का 100% फाइनेंस करेगा। अगर आपके पास पैसे कम भी हों फिर भी बैंक आपको लोन प्रदान करेगा. बैंक से लोन लेने के लिए पूरा विवरण निचे के सेक्शन से पढ़िए और टू व्हीलर ड्राइव का मजा लीजिये।

Axis Bank Bike Loan 2022 Overview

ब्याज दर 10.80%
अधिकतम ऋण राशि शोरूम मूल्य का 100%
लोन चुकता करने के अधिकतम अवधि 5 वर्ष
लोन प्रकरण शुल्क 0
लोन क्लोज़र शुल्क 12 ईएमआई के बाद शून्य।
ग्राहक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच।
प्रति ₹ दस हजार पर न्यूनतम EMI ₹ 216

Axis Two Wheeler Loan Kaise Le 2022

दोस्तों सर्वश्रेष्ठ दोपहिया ऋण प्राप्त करके आप अपने जीवन में दो पहिये को जोड़कर इसका आनंद ले सकते हैं। किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले अभी के बारे में उस लोन से रिलेटेड जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। जिससे आप अपने ऋण का अच्छे ब्याज दर पर लाभ उठा सकते हैं। अगर बात एक्सिस बैंक की करे तो यंहां पर आप 10.80% प्रति वर्ष ब्याज दर दोपहिया ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आप न्यूनतम 1 लाख रुपये तक के ऋण राशि उधार ले सकते हैं। लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से apply कर सकते हैं लोन के लिए apply करने के लिए कुछ जरूरी माप दंड है जो निम्न प्रकार से है तो किर्पया एक बार उन्हें जांच लें।

Axis Bank Bike Loan 2022 Eligibility Criteria

Axis Two Wheeler Loan लेने के लिए ग्राहक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड पूरी करनी होगी।

एक्सिस बैंक में टू व्हीलर लोन लेने के लिए ग्राहक की पात्रता विभिन्न कारकों से तय की जाती है। लेकिन कारक जो भी हो लोन को चुकाने के लिए आपकी पूरी छमता होनी चाहिए जिससे आप अपनी बाइक की EMI समय पर चूका सकें।

  • आयु: बैंक आपको लोन दे रहा है लेकिन साथ में ये भी चाहता है की लोन आप पर भार न बन सके मतलब की आप लोन को चुकाने में शक्षम हों, इसलिए पात्रता मापदंड की जांच की जाती है। अगर हम आयु सीमा के बात करे तो इस लोन लेने लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आय: आवेदक की माशिक आय लोन लेने के लिए एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है जिससे ये तय किया जाता है की आपको लोन दिया जाना चाहिए या नहीं क्योकि आपकी आय से आपकी लोन चुकाने की छमता का पता चलता है। यहाँ पर आवेदक की मासिक आय ​​12,000 होनी जरूरी है।
  • सिबिल स्कोर: क्रेडिट इतिहास आपका पुराना बहीखाता होता है जो आपक्पे पुराने लोन या उधर भुक्तानो का विवरण बताता है की आप पर कोई पुराना लोन बकाया तो नहीं है या आपने कोई और भुक्तं छोड़ तो नहीं रखा है। अगर आपका पुराना क्रेडिट इतिहास अच्छा नहीं है तो इसका असर दोपहिया ऋण पात्रता पर पड़ता है और अगर आपका रिकॉर्ड अच्छा है तो यह आपके लोन पात्रता को बढ़ावा देता है।

Axis Bank Bike Loan 2022 Required Documents

एक्सिस बैंक बाइक टू-व्हीलर लोन के लिए apply करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत है जो निम्न प्रकार से है।

  • पूर्ण ऋण आवेदन : लोन एप्लीकेशन को पूरा भरिये और सभी जरूरी जानकारी दें।
  • आवेदक के 3 पासपोर्ट आकार के फोटो देनी होगी।
  • आवेदक के पहचान हेतु पहचान का प्रमाण के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज जमा करना होगा जैसे मतदाता पहचान पत्र/ आईटी पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो प्रतियां)।
  • एड्रेस प्रमाण हेतु आवेदक का निवास का प्रमाण पत्र जैसे टेलीफोन बिल / बिजली बिल की फोटो कॉपी या रेंट अग्रीमेंट।
  • आवेदक के छह महीनों के बैंक पासबुक का विवरण जिससे आपके लेन देन की जानकारी देनी होगी।
  • यदि आप वेतनभोगी कर्मचारि हैं तो आपको पिछले दो वित्तीय वर्षों का आईटी रिटर्न की प्रति।
  • और यदि आप स्व-व्यवसायी पेशेवर है तो आपको तीन वर्षों के लिए आईटी रिटर्न दिखानी होगी।

Axis Bank Two-Wheeler Loan Interest Rate 2022

दोस्तों लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में अवश्य जान लें क्योकि ब्याज दर किसी लोन में अहम भूभूमिका निभाता है। लोन पर जो ब्याज होता है वो आपको लोन के साथ वापस चुकाना होता है और लोन ब्याज दर से ही पता चलता है की आपको लोन सस्ता पड़ा है या महंगा। क्योकि  ब्याज ही वो एक्स्ट्रा पैसा है जो लोन के साथ आपको बैंक को चुकाना होता है तो यंहां पर आपको ब्याज दर 10.80%  से  28.30% प्रति वार्षिक दर पर दिया जाता है।

How to Apply for Axis Bank Bike Loan Online

आप Axis Bank टू व्हीलर लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से apply कर सकते हैं।

ऑनलाइन:

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप दोनों माद्य्मो से apply करने के तरीके जान लें. और ऑनलाइन apply करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आवेदक को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब ऋण सेक्शन में जाकर Two-Wheeler Loan का चयन करें।
  3. अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरना शुरू करें।
  4. लोन एप्लीकेशन पर click करने के बाद आपको आप्लिकातियो फॉर्म पर वेबपेज पर भेज दिया जाएगा।
  5. एप्लीकेशन फॉर्म में अपना विवरण भरना शुरू करें जिसमें आपको कैप्चा कोड, आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, राज्य और शहर का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि विवरण भरना होगा।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नियम और शर्तों को स्वीकार करें और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म  ‘सबमिट’ कर सेन।
  7. इसके बाद, एप्लीकेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।

Offline: 

यदि आप ऑफलाइन बाइक लोन के लिए apply करना चाहते हैं तो आप सीधे बैंक की किसी भी शाखा में जाए या संपर्क करें। आप बैंक के प्रतिनिधियों से मिलकर बातचीत कर सकते है और बैंक में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जहाँ पर आपको लोन के बारे में समजाया जाएगा. आप लोन से रिलेटेड प्रश्नों के बारे में बात कर सकते हैं।

Axis Bank Two-Wheeler Loan 2022 विशेषताएं और लाभ

  • इस बैंक से आप 25,001 से लोन शुरू कर सकते हैं और अधिकतम 1 लाख से ऊपर ले सकते हैं।
  • लों को चुकता करने के लिए आपको लचीली पुनर्भुगतान अवधि मिलती है।
  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
  • यह एक प्रकार से त्वरित लोन है जो ऋण जल्दी संसाधित होता है।
  • आपको 100 प्रतिशत रोड तक बाइक की वितीय सहायता मिलेगी।

सुपर बाइक लोन

  • इस स्कीम के तहत ऋण का लाभ रु.1 लाख से शुरू होता है।
  • आपको ऋण का त्वरित वितरण किया जाता है।
  • लोन को चुकता करने के लिए लचीले कार्यकाल दिया जाता है।
  • रोड फंडिंग पर 85 प्रतिशत तक एलटीवी।

F&Q

Axis Bank Two-Wheeler Loan 2022 Interest Rate कितना है?

एक्सिस बैंक के बाइक लोन पर ब्याज 10.80% से 28.30% तक दिया जाता है।

Axis Bank Two-Wheeler Loan 2021 सबसे कम ईएमआई क्या है?

आपको प्रति दस हजार राशि पर न्यूनतम ईएमआई 216 रूपये की होगी।

Axis Bank Two-Wheeler Loan अवधि क्या है?

लोन को चुकता करने के लिए आपको एक्सिस बैंक 5 वर्षों की लचीली अवधि प्रदान करता है।

एक्सिस बैंक आपको कितना लोन तक देता है?

एक्सिस बैंक आपको दोपहिया वाहन के लिए 100% तक ऋण राशि तक का भुकतान करता है।

बाइक लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना होगा?

एक्सिस बैंक लोन प्रकरण का कोई शुल्क नहीं लेता है।

इन्हें भी पढ़िए: Bandhan Bank Personal Loan Kaise Len Bandhan Bank Jaankaari in Hindi 2021

अंतिम शब्द: Axis Two Wheeler Loan Kaise Le

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Axis Two Wheeler Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड को भी प्रश्न है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है। आशा करता हूँ की आपको पोस्ट अच्छी लगी हो और पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद जय हिन्द।

Leave a Comment