Citibank Rewards Credit Card Kaise Banaye: Reviews, Interest Rates, Benefits Hindi 2022

Citibank Rewards Credit Card Kaise BanayeCitibank Rewards Credit Card Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज की Citibank Rewards Credit Card. दोस्तों जैसे की आपको पता ही है की समय में डिजिटल इंडिया स्कीम चल रहा है, और अगर बात पैसों की करें तो सब जगह अब कैशलेस काम हो रहा है। ऐसे में लोग क्रेडिट कार्ड की और देख रहे है जो सबसे बेस्ट सर्विस और ऑफर दे रहा है। क्रेडिट कार्ड की इस सीरिज में आज हम बात करते हैं Citibank Rewards Credit Card की जो की Citibank का एक क्रेडिट प्रोडक्ट है। आज की पोस्ट में हम आपको Citibank Rewards Credit Card से रिलेटेड सारी जानकारी देंगे। जैसे Citibank Rewards Credit Card कैसे apply करें? कौन कौन कार्ड के लिए apply कर सकते है (eligiblity criteria), जरूरी दस्तावेज, विशेषताएं और लाभ (benifits) इत्यादि।

Citibank Rewards Credit Card क्या है

यह Bank एक विदेशी बैंक है जो भारत में एक पूर्ण बैंकिंग सेवा प्लेटफॉर्म है इसका मुख्यालय बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई, महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में है। अगर बात Citibank Rewards Credit Card की करें तो यह एक सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक है जिसे आप आवेदन कर सकते हैं यंहां पर आपको  क्रेडिट कार्ड के साथ बहुत सारे benifits दिए जाते हैं, और इससे मिलने वाले लाभ इसे लोकप्रिय बनाते हैं। वर्तमान समय में सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड की बाजार में सबसे अधिक मांग है। क्योकि इस कार्ड पर आपको  एयर मील, रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक या ईंधन जैसे लाभ प्राप्त होते हैं। Citibank Rewards Credit Card Kaise Banaye अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए, निचे आपको विशेषताओं, शुल्क और योग्यता के बारे में बताया गया है.

Citibank Rewards Credit Card मुख्य विशेषताएं

वैसे तो इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली बहुत सारी शुविधायें हैं जो हमने निचे बतायी हुई है लेकिन यंहां पर हम आपको कुछ मुख्य विशेताएँ बता रहे हैं

  • इंस्टेंट रिडेम्पशन – आप अपने रिवॉर्ड points को किसी भी खरीदारी के बाद तुरंत समस के द्वारा तुरंत रीडिम कर सकते हैं.
  • तत्काल ऋण – जरुरत के समय आप क्रेडिट कार्ड के मदद से आप तत्काल ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं.
  • वैश्विक भागीदार – यह बैंक 90 देशों के साथ सौदा करके आपको छुट प्रदान करता है.
  • कार्ड प्राप्त होने के पहले 60 दिनों के भीतर आप 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट 1,000 रूपये खर्च करके कर सकते हैं.
  • आधिकारिक इंडियनऑयल स्टेशन पर आपको 1% की छुट मिलती है.

Citibank Rewards Credit Card के लिए कौन apply कर सकता है

आब बात करते है Citibank Rewards Credit Card Eligiblity Criteria की, इस कार्ड को apply करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निम्न प्रकार है.

आयु: इस क्रेडिट कार्ड को apply करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

नागरिकता आवेदक को भारतीय नागरिक होना जरुरी है।

CIBIL: अगर बात CIBIL स्कोर की करें तो आवेदक का न्यूनतम CIBIL स्कोर 700 होना चाहिए

व्यवसाय: आवेदक को एक रोजगार वाका व्यक्ति होना जरुरी है, सिटीबैंक यह क्रेडिट कार्ड के लिए वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों आवेदन कर सकते है. जिनके पास आय का साधन हो।

Citibank Rewards Credit Card के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको सिटीबैंक रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने को कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जो निम्न प्रकार से है।

  • पास पोर्ट साइज फोटो: आवेदक की एक रंगीन पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता पड़ेगी।
  • आपका क्रेडिट कार्ड का पूरा भरा हुआ फॉर्म जिसपे आपकी सहमती होगी।
  • आवेदक का पत्ता प्रमाण; इनमें से कोई एक जैसे वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार संख्या, मतदाता पहचान पत्र या नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड।
  • फोटो आईडी प्रूफ: व्यक्ति की अपनी पहचान हेतु एक पहचान पत्र, इनमें से कोई एक वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार संख्या या मतदाता पहचान पत्र।
  • वेतन पर्ची : वेतनभोगी आवेदक की नवीनतम 2 महीने की वेतन पर्ची।
  • स्वरोजगार आवेदक: स्व-व्यवसायी आवेदक के लिए नवीनतम ITR (फॉर्म १६) दिखाना होगा।

सिटीबैंक रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड Fees and Charges

यंहां पर कुछ शुल्क है जो सिटीबैंक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड से जुड़े हैं, आप इन्हें चेक कर सकते हैं।

जोइनिग शुल्क : NIL (कार्ड को apply करने के लिए आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है)।

वार्षिक शुल्क: वर्ष में कार्ड का नवीनीकरण करने के लीये आपको 1,000 का शुल्क पड़ेगा अगर आपने पूरे वर्ष में 30,000 रुपये खर्च किये है तो आप पर कोई भी शुल्क लागू नहीं होता है।

Finance Charges: प्रति माह 3.75%  और वर्ष में 45% का चार्ज पड़ेगा।

देर से भुगतान शुल्क:

  • 2000 रुपये तक स्टेटमेंट बैलेंस के लिए लेट fees शून्य होगा.
  • 2000 से रु. 7,500 तक की राशि पर 600 रूपये.
  • 7,500 से 15,000 तक की राशी पर 950 रुपये का चार्ज.
  • 15,000 से ऊपर की राशि पर रु. 1,300 रुपये ।

Citibank Rewards Credit Card के लिए कैसे apply करें?

Citibank Rewards Credit Card Kaise Banaye

  • सिटी बैंक पर आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते है इसकेलिए आप निम्नलिखित विन्दु देख सकते हैं.
  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. और अपना और दस्तावेजों का विवरण भरना होगा.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरते वक्त अपना और दस्तावेजों का विवरण दीजिये. जैसे आवेदक का नाम, आवेदक की जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, और पैन कार्ड की जानकारी दें.
  • जब आप अपना विवरण दे रहे हों तो अपने व्यवसाय की  जानकारी देना ना भूलें.
  • आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा करेने के बाद रिव्यु के लिए चला जाएगा.
  • उसके बाद बैंक का प्रतिनिधि आप से 2-3 दिनों में संपर्क करेगा जिससे आपके दस्तावेजों के प्रमाण मांगे जायेंगे.
  • आपके द्वारा जमा किये गये कागजों की समीक्षा एक हपते के अन्दर हो जायेगी.
  • दस्तावेजो की सत्यता की जाँच के बात आपका फॉर्म स्वीकृत किया जाएगा और क्रेडिट कार्ड डाक पते पर भेज दिया जाएगा.

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड पॉइंट

कार्ड मिलने के 30 दिनों के भीतर अगर आप 1500 खर्च करते हैं तो आपको 1500 बोनस अंक प्राप्त होंगे.

आगर आप कार्ड जारी होने के 60 दिन में 1000 रूपये खर्च करते हैं तो आपको 1000 बोनस पॉइंट मिलते हैं.

प्रत्येक 125 रूपये के खर्च पर आप 10 पॉइंट अर्जित करेंगे.

रिवॉर्ड activate करने पर आप अपने 2,500 तक का रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़िए : Sbi Student Credit Card Kaise Banaye?

Citibank Rewards Credit Card की विशेषताएं और लाभ

स्वागत लाभ

  • कार्ड जारी होने के बाद आप पहले ३० दिनों में 1500 कर्च करके 1500 बोनस पोंत का लाभ ले सकते हैं।
  • कार्ड जारी होने के 60 दिन के भीतर यदि आप 1000 रूपये खर्च करते है तो आपको 1000 का बोनस मिलता है।

ईंधन लाभ

  • rewards पॉइंट को आप पट्रोल पम्प पर भी रीडिम कर सकते हैं, आजिर्ट रिवर पॉइंट को समस के माध्यम से रेडीम करिए।
  • आपका अर्जित एक 1 रिवॉर्ड पॉइंट 0.25 रुपये के बराबर होता है और आपको अपना रिवॉर्ड पॉइंट ]भुनाने के लिए कम से कम 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट जरूरी हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग लाभ

  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी तरह की ऑनलाइन शोपिंग कर सकते हैं। जैसे मूवी के लिए टिकेट, या अन्य किसी भी प्रकार की ऑनलाइन मोबाइल सेवा आप यूज़ कर सकते हैं।
  • सिटीबैंक के पाट्नर वेबसाइट के सूची आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगी।
  • रीडिम करने के लिए आपन २५० अंक अर्जित करने जरूरी हैं।
  • किसी भी डिपार्टमेंटल और अपैरल स्टोर से शोपिंग करके आप 10X रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
  • हर १२५ रूपये खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित होता है।
  • अगर आप महीने में ३०,००० रूपये तक की खरीदारी करते है तो आपको 300 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित होते हैं।

हवाई मिल के लाभ

  • आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स का उपयोग फ़्रीक्वेंट फ़्लायर और एयर इंडिया की प्लाईट में यूज़ कर सकते है जहा आप सदस्यता मील को भी भुना सकते हैं।

कैशबैक लाभ

  • इस कार्ड के साथ आप रिवर पॉइंट क्र साथ cash back पाने के लिए भी सक्षम हो। इस स्थिति में 1 अंक 0.35 रुपये के बराबर होगा
  • कैशबैक को रिडीम करने के लिए आपको न्यूनतम 10,000 पॉइंट अर्जित करने होंगे। आप क्रेडिट कार्ड के अधिक कैशबैक लाभों को विस्तार में जानने के लिए ग्राहक सेवा से संपर्क भी कर सकते हैं।

बड़े लाभ

अगर आप कार्ड पर 30,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं। तो उस वर्ष आपको वार्षिक कार्ड शुल्क पर छूट प्रदान होती है।

सिटी रिवॉर्ड कार्ड पर क्रेडिट सीमा

कार्ड मिलने के बाद आपको अपने क्रेडिट सीमा पता चल जायेगी और क्रेडिट सीमा कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे  आपकी आय, आपकी चुकौती क्षमता और कुछ. क्रेडिट कार्ड की सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है।

Citibank Credit Card Customer Care

कार्ड से रिलेटेड कोई भी समस्या आने पर आप केयर नंबर 1860 210 2484 पर कॉल करके कार्ड से रिलेटेड जानकारी ले स्सकते हैं। आप यंहा पर अपने कार्ड की स्थिति भी जान सकते हैं। या फिर क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड कोई विवरण जान सकते हैं या फिर बिल भुकतान में कोई समस्या आने पर आप customer सप्पोर्ट को कॉल कर सकते हैं। आप अन्य तरीकों से भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं जैसे इ मेल करके या पत्र लिख कर या सीधे बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए : HDFC Regalia Credit Card Kaise Banaye 2021

Citibank Rewards Credit Card – FAQs

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड पर सालाना शुल्क कितना लिया जाता है?

सिटीबैंक कार्ड को रिन्यूअल करने के लिए आप से 1000 रूपये का शुल्क लेता है।

क्या आवेदक को क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल करने में कोई छुट प्राप्त होगा?

जी हाँ, अगर आप साल भर में 30,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करते हैं तो आपको वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाएगा।

क्या हम इस कार्ड का इस्तेमाल संपर्क रहित भुगतान करने में कर सकते है?

जी हाँ, आप इस कार्ड का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए आप इस का उपयोग संपर्क रहित के रूप में कर सकते है पर सिर्फ उन जगह पर जहाँ  भुगतान केवल उन्हीं टर्मिनलों पर किया जा रहा हो।

इन्हें भी पढ़िए : ICICI Bank Student Forex Prepaid Card Kaise Banayen: Hindi 2021

अंतिम शब्द : Citibank Rewards Credit Card Kaise Banaye

पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यावाद आज हमने आपको इस पोस्ट में Citibank Rewards Credit Card Kaise Banaye से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। अगर आपको हमारी पोस्ट अची लगी हो या कोई प्रश्न इस पोस्ट से रिलेटेड हो तो कृपया निचे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करिए। मिलते हैं एक नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द।

Leave a Comment