Indusind Platinum Aura Edge credit Card कैसे बनवायें : Fee, Review, kaise Apply kare

indusind platinum aura edge credit card Indusind Platinum Aura Edge credit Card कैसे बनवायें: हेल्लो दोस्तों बात करते हैं IndusInd Bank Platinum Aura Edge Visa and Mastercard Credit Card की लेकिन उससे पहले हम ये जान लेते है की इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) मुंबई स्थित एक नई  generation का बैंक है जो वर्तमान समय में युवा पीढ़ी की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करता है तथा कई नई बैंकिंग उत्पाद प्रदान करता है। इस आर्टिकल में हम इस बैंक के क्रेडिट कार्ड की

बात करेंगे जो विशेष रूप से ग्राहकों की जीवन शैली उच करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वे सभी ग्राहक जो एक प्रीमियम जीवन शैली पसंद करते है  उनके लिए विशेष कर प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड डिज़ाइन किया गया है हम आपको यहाँ पर Indusind Platinum Aura Edge credit Card से रिलेटेड सभी जानकारी दे रहे है जैसे इस कार्ड के Benifits, कैसे apply कर सकते हैं,जरुरी दस्तावेज, और इसके fees चार्जेज इत्यादि.

Indusind Platinum Aura Edge credit Card कैसे बनवायें Overview

बैंक नाम Indusind बैंक
कार्ड प्रकार credit Card : Indusind Platinum Aura Edge credit Card कैसे बनवायें
कार्ड का नाम Indusind Platinum Aura Edge Credit Card
ज्वाइनिंग फीस रु. 500 मात्र
वार्षिक शुल्क 0
वित्त शुल्क 46% वार्षिक (3.83% प्रति माह)

Indusind Platinum Aura Edge Card 2022 जानकारी

इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज वीजा और मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड आपको संपर्क रहित कई शुविधा और सुरक्षा देता है, बस आप खरीदारी करने के लिए कार्ड जो उन व्यापारिक स्थानों पर ले जाएं झना संपर्क रहित cash less  भुगतान स्वीकार किया जाता है. आइये हम आपको इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज वीजा और मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड के फीचर्स बताते हैं.

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Features

  • ५० दिनों तक कोई व्याज नहीं है 50 दिन तक आप मुक्त क्रेडिट अवधि का आनंद लें
  • 17 देशों में 600 से अधिक होटल, रिसॉर्ट और अपार्टमेंट में जाइए और आनंद लें
  • Accor Plus सदस्यता आपको Le Club Accor Hotels में सिल्वर सदस्यता की स्थिति के लिए योग्य बनाती है
  • यात्रा बीमा कवर
  • पूरे एशिया में भोजन तथा 800 से अधिक होटल रेस्तरां में बिल पर 50% तक की छूट के साथ का भुगतान करें.
  • काफी सारे शोपिंग वाउचर यूज़ कीजिये जैसे वुडलैंड, यात्रा, रेमंड्स, पैंटालून, हिडिजाइन, मार्क्स एंड स्पेंसर, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन
  • 600 से अधिक वीआईपी हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच.
  • कंसीयज सेवाएं जैसे होटल आरक्षण, उड़ान बुकिंग, यात्रा-पूर्व सहायता, खेल और मनोरंजन बुकिंग
  • पूरे भारत में पेट्रोल पंप पर तेल सरचार्ज में 1% की छूट
  • ₹25 लाख का व्यक्तिगत विमा हवाई दुर्घटना होने पर.

Indusind Platinum Aura Edge credit Card Eligiblity Criteria

बैंक द्वारा कुछ मानक तय किये गये हैं जिन्हें यूजर की प्रोफाइल से मेल खानी होगी. जिसके अनुसार यूजर का मूल्यांकन किया ज्जयेगा वो बिंदु निम्न हैं

पात्रता मानदंड विवरण

आवेदक एक व्यवसाय वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए

वेतनभोगी व्यक्ति की माशिक आय कम से कम 25000 प्रतिमाह होनी चाहिए.

स्व-व्यवसायी व्यक्ति की न्यूनतम आय रु. 25,000 प्रतिमाह होनी चाहिए.

check also OneCard Credit Card kaise Banyen 

Indusind Platinum Aura Edge Card जरुरी दस्तावेज

Required Documents

क्रेडिट कार्ड apply करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने होंगे जो इस प्रकार से हैं.

पहचान का प्रमाण : इनमे से कोई भी एक – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड, रक्षा आईडी कार्ड, आदि.

प्रमाण पता : इनमे से कोई भी एक –  पासपोर्ट, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल आदि.

आय का प्रमाण: इनमे से कोई भी एक –  बैंक विवरण (3 महीने से अधिक पुराना नहीं), वेतन पर्ची (3 महीने से अधिक पुराना नहीं),  आईटीआर, फॉर्म -16, आदि

Indusind Platinum Aura Edge Card कैसे apply करें

Indusind Platinum Aura Edge credit Card कैसे बनवायें : इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करने के लिए इस लिंक पर click करें
  • आवेदक आपनी कुछ जानकारी दर्ज करें जैसे- मोबाइल नंबर, मासिक आय, व्यवसाय, और पिन कोड।
  • बैंक सूची से इंडसइंड बैंक चुनने के बाद सूची से प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड चुनें।
  • eligiblity पर क्लिक करें और पूछे सवालों का विवरण दर्ज करें
  • यदि आप apply करने के लिए योग्य हैं, तो आप विवरण दीजिये जैसे व्यक्तिगत विवरण, पता, रोजगार आदि देकर फॉर्म को पूरा भरिये.
  • इसके बाद आपको बैंक एग्जीक्यूटिव का कॉल आएगा और आगे की प्रोसेस होगी.

ICICI Bank Student Forex Prepaid Card Kaise Banayen

इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

बिलिंग की अवधी पर बैंक विवरण आपके डाक पत्ते या पंजीकृत ईमेल पते पर एक ईमेल करके भेहता है इस दोरान यूजर के बैंक अकाउंट में बेलेंस नील नहीं होना चाइये या कम से कम ₹50 की बकाया राशि होती है।

Customercare Number 2022

कोई भी परेशानी होने पर ग्राहक समाधान के लिए कस्टमर केयर नंबर 1860 267 7777 पर कॉल करके हल ले सकता है।

Review-

अपडेट सून

Samsung Mastercard Biometric Credit Card कैसे बनाये  

Leave a Comment