Samsung Fingerprint Credit Card Kya Hai: Samsung Fingerprint Credit Card Kaise Apply Kare:

semSamsung Fingerprint Credit CardSamsung Fingerprint Credit Card Kya Hai?- हेल्लो दोस्त आज हम आपको एक नई टेक्नोलॉजी Credit Card के बारे में बताने जा रहे है जी हाँ दोस्तों हाल ही में सैमसंग master card से मास्टरकार्ड ने सुरक्षित लेनदेन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले बायोमेट्रिक कार्ड की घोषणा की है, अब हम आपको बताते है की यह कार्ड है क्या और क्यों बनाया गया है. इससे पहले हम आपको बता दे की  Samsung एक अंतर्निहित फिंगरप्रिंट रीडर के साथ सहयोग कर बायोमेट्रिक स्कैनिंग भुगतान कार्ड पर मास्टरकार्ड के साथ काम कर रहा है.

सैमसंग ने हाल ही में एक घोषणा की यह तकनीक २०१७ वाले Mastercard’s biometric payment cards के जैसे होगा. दोस्तों अधिक जानकारी के लिए हमारी पोस्ट को पूरी पढ़िए जैसे Samsung Mastercard Biometric Credit Card कैसे बनाये, Samsung Mastercard Biometric Credit Card कौन ले सकता है? और Samsung Fingerprint Credit Card कैसे apply करें

Samsung Fingerprint Credit Card Kya Hai 2022 Overview

कम्पनी नाम Samsung
कार्ड का प्रकार Credit Card : Samsung Fingerprint Credit Card Kya Hai
कार्ड नाम Samsung Mastercard Biometric Credit Card
लांच अभी नहीं

Samsung Mastercard Biometric Credit Card पूरी जानकारी

यह कार्ड मार्किट में काफी नामो से जाना जा रहा है जैसे Mastercard, Samsung Card, Samsung Electronics’ System LSI Business. Samsung ने एक समझोते पर हस्ताक्षर किया है, जीसमे उन्होंने लेनदेन को सुरक्षित रूप से संपन्न करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग करने की बात कही है, जिसका उद्देश्य phsicaly संपर्क को कम करते हुए लेने देन में सुरक्षा बढ़ाना है, क्योकि इसमें यूजर के फिंगरप्रिंट को सीधे उनके अपने कार्ड से स्कैन होगा. न कि बाहरी कोई स्वाइप मशीन या  पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) डिवाइस से। हालांकि, इस Mastercard’s की प्रमाणीकरण सही है, क्योकि इसका उपयोग आप मास्टरकार्ड चिप या पीओएस टर्मिनल पर भी कर सकते हैं.

OneCard Credit Card kaise Banyen

Samsung Mastercard Biometric Credit Card कैसे काम करता है

  • कार्डधारक का फिंगरप्रिंट पहले से ही कार्ड पर सेट किया जाता है, उसके लिए बस आपको अपना अंगूठा कार्ड के सेंसर पर रखना होता है औ इस बाद में भुकतान के लिए सेट कर देते हैं, उसके बाद आप अपना फिंगरप्रिंट अपना भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।
  • अंगूठे वाले डिजाईन पर आपका अंगूठा मेल खाना चाहिए.
  • जैसे ही आपका बायोमेट्रिक मैच हो जाता है आप भुकतान कर सकते हैं।

Samsung Mastercard Biometric Credit Card कौन ले सकता है?

हर कोई इस कार्ड को लेने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन हम आपको ये बता दें की यह कार्ड अभी लोंच नही हुआ है, कंपनी इस पर कबी काम कर रही है आने वाले समय में आपका जो भी क्रेडिट कार्ड होगा वो इस कार्ड में बदल दिया जायेगा जिससे आपको और सुविधा प्रदान होगी.

Samsung Fingerprint Credit Card कैसे apply करें

जैसे की हम आपको बता चुके है की यह कार्ड अभी लौंच नही हुआ है, जैसे ही कंपनी इस पर कोई अपडेट देगी हम आपको यहाँ पर इनफार्मेशन अपडेट कर देंगे. आने वाले समय में इस प्रकार की कार्ड की बहुत डिमांड होने वाली है तो आप भी तैयार रहिये इस प्रकार की नई तकनिकी को इस्तेमाल करने के लिए.

सैमसंग कार्ड के बारे में : Samsung Fingerprint Credit Card Kya Hai

सैमसंग कार्ड दक्षिण कोरिया की एक क्रेडिट कार्ड कंपनी है। हम इससे सभी प्रकार के  आईटी और डेटा विश्लेषण का लाभ उठाकर सुविधाजनक अनुभव प्रदान करते हैं,  जिससे हम व्यक्तिगत वित्तीय सेवा से का कई तरह से लाभ उठाते हैं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग मॉल, आज के समय में क्रेडिट कार्ड का यूजर के हिशाब से लगातार विस्तार होता आ रहा है, क्योंकि हम भुगतान प्रक्रिया को सुखद रूप में चाहते हैं, तुलना के लिए ऐसा ही एक कार्ड aaple का भी है जो ज्यादातर स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। लेकिन ऐप्पल भौतिक टाइटेनियम कार्ड को आपके नाम के तेग के साथ जारी करता है। हालाँकि, वो कार्ड POS डिवाइस यूज़ करते वक्त एक कोड मांगता है. क्योंकि उस पर कोई अंतर्निहित फ़िंगरप्रिंट रीडर नहीं है।

 Dhani Card Kaise Use Kare

Leave a Comment