Bajaj Finance Bike Loan Kaise Le : हेल्लो दोस्तों अगर आप बाइक के शौकीन हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़िए, क्योकि यहाँ पर हम आपको बतायेंगे बजाज कंपनी से बाइक को फाइनेंस कैसे करते हैं. जैसे की आप जानते ही होंगे की Bajaj Finance एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो हमे वितीय शुविधा देती है Bajaj बहुत सारी बाइक्स के लिए लोन भी देता है बजाज की बाइक जैसे Pulsar, Avenger, Dominar, Discover, V, Bajaj CT, Platina इतियादी. बजाज फाइनेंसर जो बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का एक हिस्सा है, वो वित्त व्यवसायों, बीमा, धन प्रबंधन और लोन का काम करती है. यह दोपहिया (बाइक) ऋण प्रदान करने वाली कंपनियों में सबसे अग्रणी प्रदाताओं में से एक है जो मात्र 10.99% की ब्याज दर पर काम आता है। बजाज फैनेंसर बाइक लोन तभी देता है जब आपने बजाज बाइक्स ही खरीदता है।
आप बज्जाज से दोपहिया ऋण प्राप्त कर सकते हैं एक नए वाहन को खरीदने के लिए, जिसके बाद आपको लोन ईएमआई में चुकाना होगा. कंपनी अन्य निर्माताओं की बाइक या मॉडल पर ऋण प्रदान नहीं करती है। इस पोस्ट में हम आपको Bajaj Finance Bike Loan से रिलेटेड सभी जानकारी दे रहे हैं जैसे डाउन पेमेंट क्या होगी, लोन कितने समय के लिए होगा, EMI क्या होगी, जरुरी दस्तावेज क्या होंगे और कैसे apply करें इत्यादि .
Bajaj Finance Bike Loan Kaise Le 2022 Overview
फैनेसर कंपनी नाम | Bajaj Finance |
बाइक कंपनी नाम | Bajaj otomobile |
इंटरेस्ट rate | 10.99% onwards. |
लोन अवधि | कम से कम – 12 months
ज्यादा से ज्यादा – 60 months |
बाइक नाम | Bajaj Bike
• Pulsar RS 200, Pulsar NS 200, Pulsar NS 160, Pulsar 220F, Pulsar 150, Pulsar 150 Neon, Pulsar 125, Avenger Cruise 220, Avenger Street 160, Dominar 400, Dominar 250, Platina 110 H Gear, Platina 100, Bajaj CT 100, Bajaj CT 110, KTM Bike, KTM Duke 125, KTM RC 125, KTM Duke 200, KTM RC 200, KTM Duke 250, ADVENTURE 250, HUSQVARNA 250, KTM Duke 390, KTM 390 Adventure, KTM RC 390, KTM 790 Duke |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.bajajautofinance.com/ |
Bajaj Finance Two wheeler loan 2022 Kya hai
दोस्तों बजाज लोन लेने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की Bajaj Finance Bike Loan Kaise Le और Bajaj Finance Bike Loan क्या है. दोस्तों बाइक लेने के लिए बजाज से जो ऋण आपको दिया जाता है जिसे बाद में आपको EMI में चुकाना पड़ता है वही Bajaj Finance Two wheeler loan है. आप बजाज की बाइक बजाज का लोन मात्र 5 मिनट में ले सकते हैं. आप बजाज की बाइक आसान किश्तों पर फाइनेंस करवा सकते हैं. विशेषता: तुरंत स्वीकृति, न्यूनतम दस्तावेज, कम ब्याज दर, आसान भुगतान विकल्प. आप लोन चुकाने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार ऋण भुगतान के लिए 12 से 60 महीनों का समय चुन सकते हैं. यह स्कीम सरकारी कर्मचारी या कंपनी कर्मचारी हों यह स्कीम सबको उपलबध है। साथ ही आप अपनी मर्जी के अनुसार EMI ऑनलाइन या कैश/चैक द्वारा भुकतान कर सकते हैं.
Bajaj Finserv ब्याज
दोस्तों जब भी हम लोन लेते है या फाइनेंस कराते हैं तो सबसे पहले ब्याज देखते हैं, क्योकि ब्याज ही वह पैसा है जो लोन के साथ अतिरिक्त पैसा देता होता है. तो ब्याज जितना कम होगा आपका पैसा उतना बचेगा. वेसे भी यह पूरी तरह से उपभोक्ता की वित्तीय और चुकौती क्षमता पर निर्भर है। हालांकि, बजाज फिनसर्व आपको टू व्हीलर प् 10.99% ब्याज दे रहा है है।
इन्हें भी पढ़िए CashPost Loan Kaise Le
बजाज फिनसर्व टू व्हीलर लोन के लिए पात्रता मानदंड (eligiblity criteria)
बात करते है दोपहिया ऋण स्वीकृत करने के लिए जो भी पात्रता हैं. लोन लेने के लिए मुख्य रूप से व्यक्ति की आयु, वित्तीय स्थिति और रोजगार का विवरण शामिल है। हमने इसे निम्नानुसार विभाजित किया है
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष ही हो सकती है.
व्यक्ति की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
व्यक्ति तनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए.
ग्राहक की न्यूनतम आय रु. 50,000 प्रति वर्ष होनी चाहिए.
वित्तीय संस्थान ऋण का 90% तक भुगतान करता है
लोन का न्यूनतम न्यूनतम कार्यकाल 12 महीने हो सकता है.
तथा अधिकतम कार्यकाल 60 महीने हो सकता है.
क्रेडिट स्कोर पसंदीदा 750
टू-व्हीलर लोन कैसे प्राप्त करें?
बात करते है की लोन के लिए कैसे apply किया जाए.
तो आप बजाज से टू व्हीलर लोन के लिए दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं
1 ऑनलाइन:
आज का युग डिजिटल युग है हर काम ऑनलाइन हो रहे हैं इसे में लोन भी आप ओंलिन आवेदन कर सकते हैं, जो लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी प्रदान करते हैं। ये कम्पनियाँ आपको ईएमआई कैलकुलेटर भी प्रदान करते हैं जिससे आप अपना लोन की EMI खुद गणना करके निकाल सकते हैं. एक बार जब आप अपनी मोटर बाइक पसंद कर लेते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि आपको किस बाइक पर कितनी ऋण राशि की आवश्यकता है और आओ अपने बजट के हिशा से EMI बनना सकते हैं और और उसके आधार पर लोन कार्यकाल और ब्याज दर भी बदल सकते हैं.
2 ऑफलाइन:
ऑफलाइन प्रिक्रिया के लिए आपको सीधे बैंक या NBFC के पास जान होता है यंहा पर आप सीधे बैंक या कंपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं और ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर आप स्टाफ से अपनी ऋण दर और कार्यकाल पर भी खुल कर बातचीत कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रिक्रिया में आप डीलरों पर ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं
Bajaj Finance Bike Loan 2022 Kaise Apply Karen
बजाज बाइक ऋण आवेदन प्रक्रिया
बजाज बाइक एप्लीकेशन कैसे फिल करें या कैसे apply करें इस बारे में बात करते हैं. जैसे की हम जानते है की आवेदन करने का सबसे अश्हन तरीका ऑनलाइन है। आप बजाज शोरूम और अधिकृत सर्विस सेंटर पर भी टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन्हें भे पढ़िए RapidRupee Instant Loan kaise Le
ये है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: Bajaj Finance Bike Loan Kaise Le
- ऑनलाइन बजाज फाइनेंस otomobile की वेबसाइट खोले और बजाज बाइक ऋण आवेदन पृष्ठ पर जाएं
- अपने व्यक्तिगत और बाइक का पूरा विवरण भरें
- अपनी योग्यता को द्र्शैये या गणना करें
- अब आप ऋण स्वीकृति के लिए आगे बढ़ें और अपना ऋण स्वीकृति पत्र तैयार करें.
अब बाइक लाइन के लिए अपने पसंदीदा बजाज डीलरशिप शॉप पर जाएं और बाइक प्राप्त करें।
बजाज बाइक लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
आपको लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जो निम्न सूची में बताये गए हैं.
पहचान प्रमाण: इनमे से कोई एक- पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बहुराष्ट्रीय कंपनी का कंपनी आईडी कार्ड (स्व-रोजगार के लिए)
आय प्रमाण : इनमें से कोई एक-
- वेतनभोगी व्यक्ति केलिए के लिए: अंतिम वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र,
- स्वरोजगार के लिए: अंतिम बार जमा किया गया आयकर रिटर्न (ITR)
- कृषि क्षेत्र के लिए बैंक दस्तावेज़ किसान क्रेडिट कार्ड विवरण, दूध पासबुक, चुकौती ट्रैक रिकॉर्ड, फॉर्म जे, कृषि मंडी रसीद, फॉर्म जे.
पता प्रमाण : ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफ़ोन बिल, बिजली बिल, चुनाव कार्ड, राशन पत्रिका, पासपोर्ट
Read also Google Pay लोन कैसे लें सम्पूर्ण जानकारी