Yaari Loan Kaise Le 2022: Documents, Loan Reviews, Customer Care

Yaari Loan Kaise LeYaari Loan Kaise le 2022:  हेल्लो दोस्तों बात करते हैं Yaarii App personal loan की, ” Indiabulls Integrated Sevices Limited  भारत में एक भरोशामंद कम्पनी है जिसके अन्तरगत YAARI – The Best Instant Personal App आता है. यारी एप्प  से आप 1000 रूपये से 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. यहाँ पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त होता है यारी आपको 1% से लेकर 3.17% तक ब्याज दर देता है अगर आपको पैसो की जरूरत है और आप किसी से उधार नहीं लेना चाहते है तो आप आशानी से Yaari Personal Loan ले सकते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको Yaari Loan Kaise Le 2022 से रिलेटेड सभी जानकारी दे रहे हैं जैसे Yaarii Personal Loan क्या है ? यारी पर्सनल लोन कैसे ले? Yaari Loan कितने समय के लिए मिलता है? ब्याज दर क्या होगा, Yaari Personal Loan Reviews और जरुरी दस्तावेज इत्यादि

Yaarii Personal Loan 2022 Overview

एप्लीकेशन नाम Yaari
लोन का प्रकार Personal Loan, Yaari Loan Kaise Le
ब्याज दर 1% से लेकर 3.17% तक
लोन राशी 1000 रूपये से 15 लाख रूपये तक
ऋण अवधि 3 महीने से लेकर 36 महीने के अंतराल में भर सकते हैं
हेल्प लाइन नंबर yaariisupport@yaarii.in or care@yaarii.in
एप्प साइज़ 12 MB

Yaarii Personal Loan क्या है |Yaari Loan Kaise Le

तो दोस्तों कोई भी App हो हमारे मन में सबसे पहले विचार आता है की यह एप्प है क्या? चलो हम आपको यंहा बताते हैं की Yaarii Personal Loan क्या है ? यारी ऑनलाइन लोन लेने का एक बहुत ही अच्छा आप्शन है जिसमें आप लोन राशि 3 महीने से लेकर 36 महीने के अंतराल में भर सकते हैं और ये आपको 1 से लेकर 3.17% दर पर ब्याज देता है. आप यारी से 1000 से लेकर 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं यारी आपको लोन personal loan, home Loan, और property ke upar loan देती है. इसमें 20000 रूपये से कम की लोन राशि पर 0 फोरक्लोजर चार्ज लिया जाता है। तथा इसकी प्रोसेसिंग फीस 1.5 परसेंट से लेकर 6 परसेंट रहती है। लोन लेने या उसके बारे में जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को पढ़िए

Yaari Loan ब्याज दर क्या होगी

दोस्तों बात करते हैं ब्याज दर की, कोई भी लोन लेने से पहले हम उसका ब्याज दर जरुर जांच लेते है क्योकि ब्याज ही वह पैसा है जो ऋण राशि चुकाने के अलावा हमारी जेब से जाता है तो जितना कम ब्याज होगा हमारे लिए ऋण राशि का उतना फायदा होगा. यारी आपको महीने के हिशाब से ब्याज दर देगी,  यारी एप्प पर आपको ब्याज दर 1% से लेकर 3% तक मिलेगा. और अगर हम साल की बात करें तो साल में आपको 12% ब्याज देना होगा.

Yaari Loan 2022 कितना मिलेगा?

दोस्तों मैं आपको उपर भी बता चूका हु की आपको Yaarii Personal Loan 1000 से लेकर 15 लाख रूपये तक दे सकती है, आप 15 लाख रूपये तक लोन घर बैठे ही ऑनलाइन से उठा सकते हैं आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है.

Yaarii Personal Loan अवधि क्या होगी ?

बात करते हैं लोन कितने समय के लिए मिलेगा? ये जानना भी जरुरी ही की आपको लोन कब तक वापस चुकान होगा. तो दोस्तों यारी आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने का समय लोन को वापस चुकाने के लिए दे रही है. फिर भी अगर आपको कोई परेशानी होती है तो आप लोन अवधि बदहवा भी सकते है

इन्हें भी पढ़िए MudraKwik Se Loan kaise le 

Yaari Loan जरुरी दस्तावेज ?

दोस्तों कोई भी लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंटेशन बहुत ही जरुरी है ये तो आप जानते ही हैं. अब चाहे आप ऑनलाइन आपली करो या ऑफलाइन आपली करो डॉक्यूमेंटेशन तो आपको सब जगह पर देने होंगे. ऐसे ही यारी से लोन लेने के लिए आपको दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. तो निचे हम कुछ जरुरी दस्तावेजो के बारे में बात करते हैं.

पहचान पत्र: सबसे पहले बात आपकी पहचान की होती है जिसमे आपका आधार कार्ड या कोई अन्य id प्रूफ हो सकता है जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर id, या किसी संस्था का ऑफिसियल इस प्रूफ हो.

पैन कार्ड: पैन कार्ड भी एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जो सीधे आपके बैंक से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है. क्योंकि बिना पैन कार्ड के लोन apply नहीं किया जाता है.

आपका एड्रेस प्रूफ : ‌ एड्रेस प्रूफ में आप अपना आधार कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते है या उसके अलावा आपका पैन कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल, और राशन कार्ड इत्यादि.

बैंक पासबुक स्लिप: आपको अपने पासबुक में हुए लेने देन दिखाने के लिए पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट दिखानी होगी

Yaari Loan 2022 Kaise Le

Yaarii Personal Loan कैसे apply करें?

दोस्तों अब बात करते है की लोन के लिए apply कैसे किया जाय, इसके लिए सबसे पहले आपको आपको अपने बेसिक जानकारी देनी होगी, और yaarii एप्लीकेशन यह तय करेगा की आपको कितना लोन देना है अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा है तो उस बेसिस पर आप यारी एप्लीकेशन से बड़े अमाउंट का लोन भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन सारे डॉक्यूमेंट सबमिट करने पढेंगे. Yaari Loan Kaise Le jaaniye poori jaankaari.

तो दोस्तों चलो देखते हैं की हम लोन के लिए कैसे apply कर सकते हैं.

  1. अपने सारे दस्तावेज तैयार रखिये.
  2. play स्टोर पर जाइए और यारी एप्प इंटाल कीजिये.
  3. अब आपको एप्प को ओपन करके इस ऐप में साइन अप कर देना है।
  4. आब आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  5. OTP आएगा आपको उसको verfiy करना पड़ेगा.
  6. एक बार मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाय तो आपको आपना लोन चुनना होगा की आपको किस तरह का लोन चाहिए.
  7. अब फॉर्म भरिये जिसमे आपको अपनी पर्सनल और लोन से रिलेटेड जानकारी भरनी होगी.
  8. फिर आपको क्लिक कर कर आगे बढ़ जाना है। और आपको तुरत पता चल जाएगा कि आप लोन अप्रूवे हुआ या फिर नहीं।

 Bajaj Finance Two wheeler loan 2021

InstaMoney Loan Kaise le

YYaari Loan Kaise Le Customer Care

दोस्तों समस्या आने पर सबसे पहले हम हेल्प लाइन नंबर धुन्द्ते हैं तो य्न्ह्हन पर हम आपको बताते हैं की Yaarii Loan Customer Care Number क्या है और ये 24×7 Support कैसे करते हैं  अगर आपको कभी कोई भी दिक्कत होती है यारी एप्प से जैसे Loan Application से, या closing existing loan account. तो आप निचे Loan Center/ Customer Care support team से संपर्क कर सकते हैं. .

Online Complaint Yaarii Website Complaint Online Form
Address Tower 1, 8th & 9th Floor,
Indiabulls Finance Center,
Senapati Bapat Marg,
Elphinstone Road (W) Mumbai
Maharashtra – 400013
Email Support: yaariisupport@yaarii.in or care@yaarii.in
Twitter Helpline @YaariiLoans

इन्हें भी पढ़िए Paytm Se Loan Kaise Le

Yaari Personal Loan 2022 Reviews

  1. दोस्तों यारी एप्प से हम कई तरह के लोन ले सकते है जैसे लोन personal loan, home Loan, और property ke upar loan
  2. आप प्लाट को गिरवी रखकर भी यंहा से लोन ले सकते हैं.
  3. आप यारी से बिज़नस लोन भी ले सकते हैं.
  4. जैसे की हम आपको बता चुके है की सबसे तेज 1000 से लेकर 15 लाख तक ऋण ले सकते हैं.
  5. आपको यहाँ पर महीने का मात्र 3% की दर से ब्याज दर पड़ेगा

Leave a Comment