MudraKwik Se Loan kaise le: हेल्लो दोस्तों आशा करता हूँ की आप सब कुशल होंगे. बात करते है MudraKwik App की. दोस्तों यह भारत का पहला तत्काल ऋण आवेदन एप्प है. जी हाँ दोस्तों इंस्टेंट लोन एप्प, जब आपको अचानक में रुपयों की जरूरत पड़ती है और आपके पास पैंसे ना हो ऐसे वक्त में लिया गया लोन तत्काल ऋण कहलाता है. MudraKwik भी google playstore पर एक ऐसा लोन एप्प है जो आपको जरूरत के समय इंस्टेंट लोन देता है. यह एप्प एक फाइनेंस एप्लिकेशन है। जो अपने ग्राहकों को एमआई/एमएल का उपयोग करके डिजिटल लोन या एक कागज रहित लोन देने की प्रक्रिया का संचालन करने की अनुमति देता है।
दोस्तों यहाँ पर हम आपको MudraKwik Se Loan kaise le से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं जैसे आपको कितना लोन मिलेगा, लोन कब मिलेगा, लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन कितने समय के लिए मिलेगा और लोन के लिए कैसे apply कर सकते हैं।
MudraKwik Se Loan कभी भी, कहीं भी
जी हाँ दोस्तों MudraKwik Se Loan आप कभी भी कहीं भी ले सकते हैं। यह एप्प 100% ऑनलाइन है और पूरी तरह से डिजिटल है मुद्राक्विक आपको 24/7 (यानी की हपते के सातों दिन आप लोन ले सकते हैं) ऋण प्राप्त करने की अनुमति देता है। आप अपने घर में आने वाले अचानक खर्चों को MudraKwik Instant Personal लोन App से पूरा कर सकते हैं। जैसे शादी, बचों के लिए पढाई के खर्चे, घर पर मरमत का काम हो, अस्तपताल के खर्चे, तट्रेवलिंग का खर्च और किसी का कर्जा चुकाना हो इस प्रकार की आपके जो भी खर्चे है। आप MudraKwik loan App से लोन लेके कर सकते है।
दोस्तों MudraKwik Se Loan kaise le के बारे में जाने के लिए आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योकि यहाँ पर हम आपको जो भी जानकारी आप जानना चाहते है वो साड़ी जानकारी दे रहे हैं। जिससे आप कभी भी और कहीं से भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
MudraKwik – Instant Loan App विशेषता
- दोस्तों आप MudraKwik से 1,000 रुपये से 5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको यंहा पर लोन चुकता करने के लिए कम से कम 90 दिन का समय दिया जाता है।
- और अगर हम लोन को चुकता करने के लिए अधिक से अधिक अवधि की बात करें तो MudraKwik आप को लोन चुकता करने के लिए अधिकतम 500 दिन देता है।
- दोस्तों बात करते हैं की अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) या अधिकतम ब्याज दर तो यंहां पर आपको 20% ब्याज प्रति वर्ष है।
- अब लोन प्रिकरण में नही शुल्क लगता है जिसे हम प्रोसेसिंग शुल्क के नाम से जानते है, तो MudraKwik – Instant Loan App आपको लोन राशि का 5% इस प्रिक्रिया में लेता है।
- यंहां पर आपको कुछ सदस्यता शुल्क चुकाना भी होता है, तो आपको यंहा पर 80 रुपये सदस्यता शुल्क के रूप में चुकाना होता है। ( हम आपक्को यह बता दें की सदस्यता तीन महीने के लिए वैध है यह सदस्यता आने वाले 3 महीने के बाद सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती है और दोबारा इस सदस्यता को आपको नवीनी करण करना होता है ग्राहकों को को ऐप और प्रस्तावित सेवाओं को आगे जारी रखने के लिए दोबारा सदस्यता को नवीनीकृत करना होगा)।
MudraKwik Se Loan kaise le पूरी जानकारी
Mudrakwik आपको लोन चुकाने के लिए EMI (माशिक क़िस्त) का उपयोग करता है। Mudrakwik लोन अप्पको समान दैनिक किस्त की सुविधा प्रदान करता है जहां पर उपयोगकर्ता का क्रेडिट स्कोर लागू होता है। और अगर आप अपना ऋण क़िस्त समय पर चुकाते हैं तो तो आप अपना लोन का एक हिस्सा दैनिक आधार पर चुकाते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास लो क्रेडिट स्कोर है, इससे आप अगली बार और अधिक लोन लेने के लिए eligible हो जायेंगे। आइये मैं ये सब आपको उदहारण देकर समझाता हूँ।
माना आपने नुन्यतम 1,000 रु. ऋण के लिए आवेदन किया है। और इसमें आपका जो भी अतिरिक्त शुल्क है जैसा प्रोसेसिंग शुल्क और अन्य लागू शुल्कों कटौती होने के बाद आपको लोन राशि प्राप्त होगी 900 रुपये ये आपके पास लोन दाता की तरफ से जमा हो जाएगा। अब आपको 10 दिनों के भीतर 1000 रुपये की ऋण राशि का भुगतान करें और ये लोन चुकाने के बाद आप अगली बार और अधिकतम लोन राशि प्राप्त करने के योग्य बन जायेंगे।
MudraKwik loan App से कितना लोन ले सकते हैं?
दोस्तों MudraKwik – Instant Loan App से आप कम से कम 1000 रूपये से लेकर अधिकतम 5,00,000 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। वैसे ये में आपको ऊपर भी बता चुका हूँ यंहा पर में आपको विस्तृत में समझा रहा हूँ। आप MudraKwik Se Loan अपनी जरूरत के हिशाब से ले सकते है पर अधिकतम ऋण की सीमा 5,00,000 लाख रूपये हैं. शायद इतना लोन काफी होगा आपका काम चलाने के लिए। इस लोन राशी के अलावा आप पर दी गयी लोन राशि का ब्याज भी पड़ेगा जो आपको लोन राशि के साथ चुकाना पड़ेगा. आशा करता हुआ की अब आपको पता चल गया होगा की आप MudraKwik आप से कीतना लोन ले सकते हैं।
MudraKwik Instant Loan 2022 ब्याज दर क्या होगी?
दोस्तों बात करते हैं ब्याज दर की, जब कभी हम किसी भी प्लेट फॉर्म से लोन लेते है चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन तो हमे लोन राशी के साथ ब्याज भी चुकाना पड़ता है। ब्याज ही वह राशी होती है जो हम मूलधन के साथ हमे अपने जेब से देनी होती है और इसी से लोन दाता का भी फायदा होता है। तो हमे कहीं से भी लोन लेने से पहले लोन पर दिया जाने वाले ब्याज के बारे में जरुर जानकारी लेनी चाहिए। MudraKwik इंटरेस्ट रेट के लिए आपका क्रेडिट स्कोर देखता है और उसी आधार पर ब्याज लागू करता है. वसे यह एप्प ज्यादा से ज्यादा 34% इंटरेस्ट रेट पर लोन देता है। इसलिए लोन उपभोक्ता लोन लेने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरुर जांच लें. क्योकि ब्याज आपको बकाया राशि के साथ वापस देना पड़ेगा।
MudraKwik loan 2022 अवधि
दोस्तों अब बात करते हैं लोन चुकाने के समय की, क्योकि जब आप लोन लेते है तो उस समय ये भी तय हो जाता है आप लोन कितने समय के लिए ले रहे हैं या कितने समय बाद आप लोन को ब्याज सहित चुकायेंगे। MudraKwik आपको लोन चुकाने के लिए कम से कम 90 दिन का समय दे रहा है और अगर हम बात करें अधिकतम अवधी की तो MudraKwik आपको अधिकतम 500 दिन का समय लोन चुकाने के लिए दे रही है। यह वह अवधि है जिसके अंतर्गत आपको लोन चुकता करना होगा. क्योकि लोन लेने से पहले ये सवाल मन में आता है यहाँ से हमे कितने दिनों या कितने समय के लिए लोन मिलेगा? नीचे आप और भी जानकारी ले सकते हैं जैसे जरुरी दस्तावेज और आप लोन के लिए कैसे आवेदन करोगे।
Mudrakwik से लोन के लाभ (Benifits)
- यहाँ पर आपका लोन ऑटोमेटेड स्वीकृति हो जाता है और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है बिलकुल पेपरलेस प्रोसेसिंग है।
- यूजर के लिए इंटरफ़ेस काफी अच्छा है जिसे आपको लोन लेते वक्त साड़ी चींजे खुद समझ आ जायेंगी।
- आपका लोन स्वीकृत होने के बा लोन की राशि आपके खाते में तुरंत स्थान्तरित कर दी जाती है।
- फ्यूचर में लोन लेने के लिए यह एप्प आपको अपना सिबिल स्कोर को सुधारने में पूरी मदद करता है।
MudraKwik Se Loan लेने के लिए पात्रता
वैसे तो यंहां पर कुछ ख़ास ज्यादा पात्रता या मापदंड नहीं हैं फिर भी कंपनी के थोडा बहुत रूल हैं जिन्हें हमे लोन लेने के लिए पूरा करना होता है।
- MudraKwik Se Loan लेने के लिए आपको एक वेतनभोगी होना चाहिए या फिर आपका अपना कोई बिज़नस या रोजगार होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए यंहा पर आयु विवरण देना जरुरी है क्योकि मुद्राकविक उन लोंगो को लोन देता है जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष हो.
- यदि आप एक गृहिणी, छात्र या विक्रेता हैं तो चिंता मत कीजिये क्योकि Mudrakwik से लोन के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना पड़ेगा।
MudraKwik loan 2022 लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप
इन्हें भी पढ़िए Yaari Loan Kaise Le
मुद्राविक क्यों ?
- मुद्राविक से आपको लोन लेने के लिए कोई क्रेडिट इतिहास की आवश्यकता नहीं है।
- 100% ऑनलाइन प्रिक्रिया है बस आपके मोबाइल पर पेपरलेस प्रक्रिया करनी होगी।
- लोन लेने के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं है आप कभी भी और कहीं पर भी 24×7 ऋण के लिए आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
- MI/ML . का उपयोग करके स्वचालित प्रक्रिया को पूरा करें।
- आपको 5 मिनट के अन्दर लोन बाँट दिया जाएगा।
- उपलब्ध अखिल भारतीय।
- कोई न्यूनतम वेतन मानदंड नहीं।
MudraKwik Loan 2022 कैसे apply करें
MudraKwik Se Loan kaise le
दोस्तों अब बात करते है की MudraKwik Loan के लिए आपली कैसे करें. अगर आप MudraKwik से लोन लेना चाहते हैं तो निचे दिए गए points हो ध्यान से पढ़िए।
- अगर आपने अभी तक एप्प download नहीं किया है तो सबसे पहले MudraKwik Loan App play स्टोर से download कीजिये।
- आप इंटाल होने के बाद इसे अपने मोबाइल फोनमें ओपन कीजिये. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एप्लिकेशन का होमपेज खुल जाएगा।
- पिर्स्त स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का आप्शन होगा आपको उस आप्शन पर click करके अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा।
- जैसे ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी आपको अप्लाई फॉर लोन के लिए जाना होगा।
- apply का विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में सभी मांगी गयी जानकारियाँ भरिये और सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में सबमिट कर दीजिये और यदि आपका ऋण स्वीकृत हो जाता है तो ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
Ratings & Reviews
अब बात करते है रिव्यु की क्योकि कोई भी एप्प इस्तेमाल करने से पहले हम उसके Reviews देख लेते है ताकि हमे पत्ता चल जाता है की यह प्रोडक्ट कितने लोंगो ने यूज़ किया है, और उसके क्या परिणाम हैं। रेटिंग और समीक्षाएं आप के प्रदर्शन का अवलोकन प्रदान करता है कि अन्य उपयोगकर्ता इस ऐप के बारे में क्या सोचते हैं।
इन्हें भी पढ़िए Navi Personal Loan Kaise le
सुरक्षा:
सुरक्षा के मामले में यह एप्प आपको सभी लेनदेन 256-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षा देता है। और बिना आपकी सहमति के आपका डेटा किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाता है. आपका पूरा डाटा सुरक्षित रहता है।
संपर्क करें: MudraKwik Se Loan kaise le
ईमेल: hello@mudrakwik.com
Customer care: +918956039999पता:
509, तारकीय स्थान, खराडी,
पुणे-411014
नमूना गणना। MudraKwik Se Loan kaise le
माना आपकी ऋण राशि:- रु. 50,000 है
इसमें आपने सदस्यता शुल्क – 80 रुपये का भुकतान कर दिया है (अग्रिम भुगतान और तीन महीने के लिए वैध।)
इसके साथ आपकी प्रोसेसिंग फीस का भी भुकतान हो गया है जो की :- रु. 2500 (जीएसटी सहित)
आपकी लोन की अवधि जो होगी वो है – 3 महीने
अब आपको इस पर ब्याज दर – 20% प्रति वर्ष होगा
आपका लिए गये लोन पर ब्याज राशि:- Rs. 2,500 होगा
तो फाइनल आप लोन राशि वितरित की जाएगी- 45,000 रूपये
लोन चुकता करने के लिए प्रत्येक ईएमआई की लागत होगी – रु। Rs. 16,667
आपका कुल लोन चुकौती राशि रु. Rs. 16,667 * 3 = Rs. 50,000
इन्हें भी पढ़िए
नमूना गणना का विवरण:-
आप इसे इस प्रकार से जान सकते हैं की एक ग्राहक 20% प्रति वर्ष के ब्याज पर 50,000 का लोन लेता है।
अब यूज़ ३ महीने की अवधि में इसे प्रसंस्करण शुल्क २५०० (जीएसटी सहित) के साथ ३ महीने के बाद भुगतान करना होगा।
और उनकी मासिक ईएमआई ₹16,667 होगी। ऐसे ही Mudrakwik भी समान दैनिक किस्त की सुविधा प्रदान करता है जिसे आप अपने दैनिक पर लोन के रूप में चुकाते हैं।
MudraKwik Se Loan kaise le से रिलेटेड आपकी कोई भी प्रश्न हों आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है या अपने रिव्यु दे सकते हैं, हम कोशिस करेंगे की आपके सवालों का जवाब दे सकें। आप इस पोस्ट से रिलेटेड आर्टिकल भी यहाँ से पढ़ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़िए RapidRupee Instant Loan kaise Le