Navi Personal Loan Kaise le : download, apply ऑनलाइन, दस्तावेज

Navi Personal Loan Kaise leNavi Personal Loan Kaise le: हेल्लो दोस्तों स्वागत करता हुआ आपका आज की पोस्ट Navi Personal Loan में। दोस्तों Personal Loan  में हमें कोई चीज संपार्श्विक गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है। इस लोन की सहायता से आप अपने कई जरूरी काम कर सकते हैं जैसे – अपने सपनों की छुट्टी के लिए, चिकित्सा आपातकाल, व्यक्तिगत खर्चों से लेकर, या किसी अन्य व्यावसायिक कार्य के लिए खर्च कर सकते हैं। दोस्तों ऐसे में नावी आपको ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण दे रहा है जिसे आप घर से ही अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं।यंहां पर आप कम से कम 12.99% से लेकर 32% वार्षिक ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं. navi एप्प को आप google play स्टोर से download करके अपने मोबाइल से ही खुद लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्प को download करने के बाद 10-15 मिनट के भीतर लोन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

नवी पूर्ण तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो आपको 5 लाख रुपये तक के तत्काल व्यक्तिगत ऋण दे रहा है और अगर हम बात होम लोन की करें तो 1.5 करोड़ रुपये तक के गृह ऋण भी आप नावी से ले सकते है। नवी ने होम लोन नया ही पेश किया। यंहां हम आपको Navi Personal Loan Kaise le से रिलेटेड सारी जानकारीयाँ दे रहे हैं।- जैसे Navi Personal Loan 2022 कैसे मिलता है? लोन के लिए कैसे apply करें? नावी लोन कितने समय के लिए मिलेगा और लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे इत्यादि।

Navi Personal Loan 2022 जरुरी जानकारी

Navi Personal Loan Kaise le

ऋण राशि: नावी से आप ₹10,000 से ₹500,000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

ब्याज दरें: यंहा पर व्याज दर आपको 12% से 36% प्रति वर्ष पर ऋण उठा सकते हैं।

कार्यकाल: यहाँ पर आपको 90 दिन से 36 महीने की लोन अवधि लोन चुकाने के लिए दिया जाता है।

प्रोसेसिंग फीस: प्रोसेसिंग शुल्क वह शुल्क है जो आपको लोन लेने के दोरान चुकान पड़ता है जैसे यंहां पर आपको 3.99% (न्यूनतम रु 1,499+GST और अधिकतम रु 7,499+GST)।

तत्काल धन हस्तांतरण: लोन राशि स्वीकृत होने के बाद तत्काल आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दी जाती है।

डिजिटल प्रिक्रिया: Navi loan लेने की प्रिक्रिया 100% डिजिटल है पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया है।

Navi Personal Loan क्या है? / Navi Personal Loan Kaise le

नावी एक लोन एप्लीकेशन है जो आपको आपके व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए intant लोन देता है। लोन apply करने के तुरंत बाद आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। एप्प आपको आसानी से Google play store मिल जाएगा और download कर सकते हैं। एप्लीकेशन इन्सटाल करने के कुछ ही मिनटों बाद आप ऋण राशि, ब्याज दर और ऋण पात्रता की जांच कर सकते हैं। लोन स्वीकृत होने के बाद आप तुरंत जरूरत की राशि चुन सकते हैं और ईएमआई भी फिक्स कर सकते हैं। और यह पूरा प्रकरण ऑनलाइन है बस आपको आपना केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना है। आपके बैंक खाते में ऋण राशि तुरंत वितरित कर दी जाएगी।

निचे हमने लोन से रिलेटेड सारी जानकारी दी है आप पूरी पोस्ट पढ़िए, Navi – Instant Personal loan की जरुरत आपको कभी भी पड़ सकती है एक बार लोन चुकाने के बाद आप दोबारा फिर से लोन के लिए apply कर सकते हैं।

Navi लोन कौन ले सकता है?

दोस्तों लोन को apply करने से पहले एक बार लोन के पात्रता मानदंड आवश्य चेक कर लें।

भारतीय नागरिकता: navi से लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरी होना जरूरी है यानी की नावी सिर्फ भारतीयों को लोन देता है।

उम्र: पात्रता के अनुसार आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए, 18 वर्ष से नीचे के ब्यक्ति लोन नहीं ले सकते हैं।

 Navi Loan Application विशेषता

यहाँ पर navi लोन की कुछ विशेषता बताई गयी है आप नीचे देख सकते हैं।

  • सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहूँगा की यह लोन प्रोसेस 15 से २० मिनट का है मात्र.
  • स्वीकृत की गयी लोन राशी सीधे आवेदक के खाते में स्थान्तरित कर दी जाती है।
  • लोन को apply करने के लिए जादा दस्तावेजो की जरूरत नहीं है बस आपका KYC जरूरी है उसके बाद आपको कोई भी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप देने की जरुरत नहीं है।
  • लोन को चुकता करने के लिए आप EMI के रूप में क़िस्त जम्मा कर सकते हैं।
  • इसमें आपको EMI मैं लोन भरने की सुविधा मिल जाती है।

Navi Personal Loan  कितना मिलाता है?

Navi loan App हमें 10000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन राशी प्रदान करता है और अगर हम बात होम लोन की करें तो Navi होम लोन से हम 1.5 करोड़ तक होम लोन ले सकते हैं।

पर दोस्तों यंहा पर हम बात Personal Loan लोन की कर रहे हैं और जब कभी भी हम लोन लेते हैं तो हमे पत्ता होना चाहिए की हम यंहां से कितना लोन ले सकते हैं।

Navi loan 2022 ब्याज दर कितना देता है?

Navi online loan app अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 12% से 36% तक ब्याज दर देती है। और इसके साथ में आवेदक को 3.99% प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होता है।  बात अगर होम लोन की करें तो navi होम लोन पर ब्याज दर 6.95% वार्षिक से शुरू करती है।

कोई भी लोन लेने से पहले हम सबसे पहले उसका ब्याज दर चेक करते है की हमें हमारे लोन राशी पर कितना ब्याज देना होगा। क्योकि दोस्तों ब्याज ही वह राशी होती है, जिससे लोन दाता का फायदा होता है और ब्याज ही वाही राशी होती है जिससे हम लोन के साथ ब्याज दाताको चुकाते है तो लोन लेने से पहले हमे ब्याज दर जरुर चेक करनी चाहिए।

इसे भी पढिये : Loantap Personal Loan Kaise Le In Hindi

Navi Personal Loan 2022 कितने समय के लिए मिलता है?

दोस्तों नावी व्यक्तिगत ऋण के लिए 90 दिन से 36 महीने का समय देता है दुसरे सब्दों में हम कह सकते हैं की navi लोन जम्मा करने के लिए 3 महीने से 3 साल का समय देता है। इस अवधि को आप अपने शुविधा अनुसार कहेंगे कर सकते हो, जिससे आपकी EMI प्रभावित होगी. दोस्तों लोन अवधि वह समय होता है जिस अंतराल में हमे लोन EMI में चुकानी होती है। बात अगर होम लोन की हो तो  नावी आपको 25 साल तक समय होम लोन लेने में प्रदान करता है।

Navi Loan 2022 लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

जैसे की हमने आपको ऊपर भी बताया है की Naavi Loan आवेदन करने के लिए कम से कम documents का इस्तेमाल करता है. निचे कुछ न्यूनतम दस्तावेजो की लिस्ट है आप चेक करिए।

  1. PAN number: पैन कार्ड आपका एक मुख्य documents होता है जो आपके बैंक अकाउंट से भे लिंक रहता है पर यंहा पर आपको सिर्फ पैन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
    2. Aadhaar number: अधर कार्ड आपके KYC में आपकी मदद करता है, एक प्रकार से आपका पहचान पत्र है।

Navi Personal Loan 2022 Apply Kaise Karen

दोस्तों बहुत से लोंगों का Question होता है की Navi Personal Loan कैसे मिलेगा? तो दोस्तों इसके लिए हमने निचे आपको स्टेप by स्टेप समझाया है की आप नावीलोन कैसे ले सकते हैं। Le (How To Apply Navi Loan App Personal Loan).

Navi Personal Loan Kaise le

  • Install Navi App : दोस्तों अगर आपके पास एप्प इन्सटाल नहिउन है तो गूगल प्ले स्टोर से Navi App को इनस्टॉल कर लीजिये।
  • Register: अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रिक्रिया पूरी करनी होगी अपने mobile number को इंटर करके।
  • Fill your basic details: अब आपको पात्रता के लिए अपनी सही जानकारी का विवरण देना होगा।
  • Loan and EMI amount: अगर आप लोन के पात्र है तो अब अपनी लोन राशी और EMI राशी का चयन करें।
  • KYC: अब आपको KYC प्रकरण पूरा करना होगा वो भी selfie और Aadhaar के साथ।
    Enter bank details: अंत में अपने बैंक डिटेल्स दीजिये जिस खाते में आपको लोन राशी प्राप्त करनी है।

इन्हें भी पढ़िए: My Money App Se Loan Kaise Le

उदाहरण: Navi Personal Loan Kaise le 2022

आइये हम आपको उदाहरण के द्वारा लोन के बारे में समझते हैं।

ऋण राशि: मान लीजिये की आपने 50,000 रुपये लोन लेना है।

कार्यकाल: जिसका कर्काल12 महीने (मतलब लोन चुकता करने की अवधी)।

ब्याज दर : 22% (मूलधन शेष ब्याज गणना को कम करने पर)।

ईएमआई राशि: आपकी लोन चुकाने की मशीक क़िस्त 4,680 रुपये होगी।

कुल देय ब्याज: अब आप पर कुल लोन राशि पर ब्याज रु  46,80 x 12 महीने – रु 50,000 मूलधन = रु 6,160

इस लोन को लेने में प्रोसेसिंग फीस (जीएसटी सहित): 1,475 रुपये

वितरित राशि: अब आपके लोन राशि में से प्रोसेसिंग शुल्क हटा दिया गया है 50,000 रुपये – 1,475 रुपये = 48,525 रुपये

कुल देय राशि : अब आपके द्वारा कुल लोन जमा किया जायेगा = 4,680 रुपये x 12 महीने = 56,160 रुपये

ऋण की कुल लागत = ऋण लेने में लगी कुल राशी = ब्याज राशि + प्रसंस्करण शुल्क = 6,160 रुपये + 1,475 रुपये = 7,635 रुपये

Navi Loan App 2022 Review

दोस्तों रिव्यु आपको किसी भी प्रोडक्ट की वास्तविकता को बताती है की वो प्रोडक्ट मार्कट में कैसा है और लोंगों के बीच कितना लोक प्रिय है,  Review से ही हमें पता चलता है की हमे ये प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाइये या नहीं, हम आपको इस एप्प के बारे में बताते हैं। और आप भी हमे निचे कमेंट करके एप्प का रिव्यु दीजिये। जिससे अन्य ग्राहकों को मदद मिलेगी। दोस्तों Navi Loan App एक एप्लीकेशन है जो हमे मोबाइल से ऑनलाइन लोन देता है। जहा से आप  आसानी से घर या कहीं से भी बैठे बैठे instant लोन ले सकते है। Navi Loan App आपको लोन चुनने के कई आप्शन देता है जिसे आप अपने हिशाब से चुन सकते हैं।

लोंगों द्वारा Navi loan के बारे में पूछे गए कुछ सवालों के जवाब निचे है।

navi लोन कौन ले सकता है?

भारत के 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक navi लोन ले सकते हैं।

क्या नावी होम लोन देता है?

हाँ, navi ने होम लोन की नयी स्कीम लौंच की है।

होम लोन कितना मिल सकता है

दोस्तों Navi App पर आपको 1.5 करोड़ तक का होम लोन मिल रहा है. जिसकी लोन चुकाने की अवधि २५ वर्ष तक है।

Navi App का कस्टमर केयर नंबर +9180108 33333

इन्हें भी पढ़िए: Bajaj Finance Bike Loan Kaise Le

Operational Cities

• दिल्ली एनसीआर – नई दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा।
• चंडीगढ़।
• महाराष्ट्र: मुंबई, नागपुर, अहमद नगर, कोल्हापुर, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, औरंगाबाद, नासिक, सतारा।
• कर्नाटक: बैंगलोर, मैसूर, हसन, मांड्या, उडुपी, धारवाड़, कोलार।
• तमिलनाडु: चेन्नई, मदुरै, वेल्लोर, सेलम, तिरुचिरापल्ली, इरोड।
• पश्चिम बंगाल: कोलकाता, हुगली, हावड़ा।
• पंजाब: अमृतसर, मोहाली, रोपड़, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब।
• गुजरात: अहमदाबाद, वलसाड, वडोदरा।
• तेलंगाना: हैदराबाद, महबूबनगर, सिकंदराबाद।
• मध्य प्रदेश: इंदौर।
• ओडिशा: भुवनेश्वर, कटक।
• राजस्थान: जयपुर, अलवर, कोटा, झुझुनू, उदयपुर, अजमेर।
• उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद, झांसी, नोएडा, लखनऊ।
• उत्तराखंड: देहरादून।
• बिहार: पटना, गया।
• झारखंड: रांची।
• आंध्र प्रदेश: चित्तूर, गुंटूर, कृष्णा, विशाखापत्तनम (विजाग), अनंतपुर, पूर्वी गोदावरी।
• हरियाणा: अंबाला, पंचकुला, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र।
• केरल: एर्नाकुलम, कोल्लम, त्रिशूर, कोट्टायम, तिरुवनंतपुरम।
• पांडिचेरी।

निष्कर्ष  – Navi Personal Loan Kaise le 2022

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने नावी लोन से रिलेटेड बहुत कुछ सिखा और आशा करता हु की आपको समझ भी आया होगा, अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न है तो आप हमे निचे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट भी कर सकते हैं. हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर करेंगे.

इन्हें भी पढ़िए: Unnati App Se loan kaise le

navi कार्यालय का पता है:

नवी,

तीसरी मंजिल, सालारपुरिया बिजनेस सेंटर, 93, 5वां ए ब्लॉक, कोरमंगला

बैंगलोर – 560095

Leave a Comment