Unnati App Se loan kaise le 2022 : हेल्लो दोस्तों बात करते हैं Unnati App की. उन्नति एक डिजिटल पलट फॉर्म है जहाँ पर आप Quick Personal Loan Online ले सकते हैं. जी हाँ दोस्तों यह एक लोन एप्लीकेशन है जहाँ पर आप 3,00,000 रुपये तक लोन ले सकते हो. उन्नति एक एप्लीकेशन है जो google play स्टोर पर available है, जिसका साइज़ मात्र 8MB है. जिसे निजी तोर पर भारत की अर्थव्यवस्था के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस एप्प की सहायता से वेतनभोगी लोग 3,00,000 रुपये तक का ऋण ले सकते हैं जिसे आपको 2 साल के कार्यकाल में चुकाना होगा. आवेदक की न्यूनतम मासिक वेतन 10,000 रुपये होना जरूरी है. यहाँ पर हम Unnati App Se रिलेटेड सभी जानकारी साझा कर रहे हैं जैसे- कौन – कौन लोन ले सकता है, कितने रूपए तक लोन ले सकते हैं, कितना ब्याज लगेगा और किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इत्यादि.
Unnati App Review 2022 Overview
एप्प का नाम | Unnati App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन राशि (कितने रूपए तक लोन ले सकते हैं) | Rs 20,000 – Rs 3,00,000 |
कितने दिनों के लिए लोन मिलता है (लोन समय ) | 3 – 24 महीने |
कितना ब्याज लगेगा | 16% – 34%; |
प्रकरण fees | लोन राशि का 2.5 – 5% |
Unnati App Se loan kaise le / Unnati App Kya hai
हर किसी को लाइफ में रुपयों की जरुरत तो पड़ती ही है, पर कई बार हमे पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है और हम किसी से कर्जा भी नहीं लेना चाहते हैं, ऐसे में हम आपको बताते हैं की Unnati App कैसे आपकी मदद कर सकता है और Unnati App Kya hai . जी हाँ दोस्तों एक ऐसा एप्प जहाँ पर आप quick पर्सनल लोन ले सकते हैं. पर्सनल लोन हमेशा क्रेडिट योग्यता के आधार पर दिया जाता है। ऐसे लोन हम कुछ विशेष कार्यों को पूरा करने के लिए लेते हैं जैसे शादी के खर्च, भारी चिकित्सा बिल, घर का नवीनीकरण, ऋण समेकन, गैजेट खरीदना, और नया वाहन खरीदना इत्यादि नही हो सकता है. उन्नति एप्प के साथ वेतनभोगी व्यक्ति Rs 20,000 – Rs 3,00,000 तक का लोन उठा सकता है वो भी EMI पर. ब्याज दर आवेदक के योग्यता पर निर्भर करती हैं।
इन्हे भी पढ़िए Navi Personal Loan Kaise le
Unnati App Se loan kaise le 2022
उन्नति कैसे काम करती है?
- सबसे पहले आपको google play स्टोर पर जाना होगा
- एप्प का नाम लिख कर सर्च करें.
- एप्प को डाउनलोड करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- उसके बाद अपनी id को लॉगिन करें.
- दिए गए filled में अपनी जानकारी भरें. जैसे अपनी ऋण आवश्यकताओं और रोजगार की जानकारी.
- आवेदक का आधार, पैन और फोटो अपलोड करें जिससे की अपना केवाईसी प्रकरण पूरा हो सके.
- एक से दो दिन के अंदर आपको ऋण स्वीकृति की सूचना दी जाएगी
- इसके बाद आपको ऋण समझौते को संसाधित किया जाएगा और आपको ऋण राशि मिल जाएगी
- बस! आपको लोन के वितरण के बाद आपको अपनी ईएमआई का भुगतान समय पर करना होगा।
Unnati लोन लेने के लिए पात्रता
आवेदक वेतन कम से कम 10,000 प्रतिमाह होना चाहिए.
आवेदक की आयु 22 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए years
– CIBIL: NTC or >= 625
शहरों में त्वरित व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध
– Mumbai, Pune
– Chennai, Coimbatore
– Delhi, Gurgaon, Noida
– Bengaluru, Mysuru
– Hyderabad, Secunderabad, Ranga Reddy
– Ahmedabad, Surat
– Jaipur, Indore
– 50+ more cities
Unnati व्यक्तिगत ऋणआप कब ले सकते हैं.
- जब आपको गृह निर्माण और नवीनीकरण करवाना हो तो आप लोन ले सकते हैं
- यदि आप पर अन्य ऋणों और क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान का भार है तो आप ये लोन ले सकते हैं
- पारिवारिक समारोह और शादियाँ जैसे समारोह
- शिक्षा शुल्क वित्तपोषण
- अचानक से चिकित्सा का खर्च बढ़ गया हो तो आप लोन ले सकते हैं.
- यात्रा
Bandhan Bank Personal Loan Kaise Len Bandhan Bank Jaankaari in Hindi 2021
Unnati App Review 2022 ऋण स्वीकृति मानदंड:
– आवेदक का आय-से-व्यय अनुपात देखा जायेगा.
– आपके ऋण का उद्देश्य और इसकी प्रामाणिकता देखा जाएगा.
– जनसांख्यिकी (आयु, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा आदि)
– आपका व्यावसायिक अनुभव देखा जाएगा (नियोक्ता के साथ कार्यकाल, नौकरी की स्थिरता, कुल कार्य-पूर्व आदि)
उन्नति क्यों – त्वरित व्यक्तिगत ऋण?
- जल्दी से लोन स्वीकृति और वितरण हो जाता है (अधिकतम 1 से 2 दिन )
- कोई भी फिजिकल कागजी कार्रवाई नहीं – १००% डिजिटल मोबाइल ऐप से सब कुछ होगा।
- कम से कम जरुरी दस्तावेज जैसे पैन, बैंक स्टेटमेंट और आपकी वेतन पर्ची की आवश्यकता है।
- ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर: जीससे आप अपनी ऋण राशि, ब्याज दर और ऋण अवधि के लिए ईएमआई की गणना स्वयं कर सकते हैं.
- तुरंत ग्राहक सहायता मिलेगी
- कम ब्याज दर और फोरक्लोज़र शुल्क
- कोई संपार्श्विक नहीं
- छोटा ऐप आकार: जैसे की हम पहले भी बत्ता चुके हैं जिसमें केवल 8 एमबी आकार का ऐप है जो आकार में 20 एमबी भी हो सकता है।
Unnati से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?
ये तो हमने जान लिया है की Unnati App Se loan kaise le. और Unnati App Se loan kaise le ye sab hum aapko uper btta chuke hain, par हर कोई नए लोन प्लेटफार्म को देख कर यही सोचता की लोन कितने समय में चुकाना होगा, जैसे की हम आपको पहले भी बता चुके हैं की यहाँ पर आपको कम से 3 महीने के लिए और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने के लिए लोन मिलेगा. यह लोन आप EMI में चुकाना होगा.
InstaMoney App Reviews, Required Documents