Paytm Se Loan Kaise Le : जरुरी दस्तावेज, ब्याज दर, apply ऑनलाइन

Paytm Se Loan Kaise LePaytm Se Loan Kaise Le: हेल्लो दोस्तों अगर आप paytm यूज़ करते हैं या paytm ग्राहक है तो ये आपके लिए खुश खबरी है  की paytm आपको 10,000 से  2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन दे रहा है। जी हाँ दोस्तों पेटीएम अपने ग्राहकों को पेटीएम के माध्यम से आसान व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने में सक्षम है। अगर आप व्यक्तिगत ऋण तलाश रहे है तो आपको किसी से कर्जा लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि paytm आपको घर पर ही 2 मिनट में  ऑनलाइन ही लोन दे रहा है। बस आप अपना केवाईसी और व्यवसाय विवरण दें और ऋण वितरण सेटअप के लिए बैंक खाते का चयन करें।

यहाँ पर हम आपको paytm personal loan details से रिलेटेड सभी जानकारी दे रहे हैं जैसे- Paytm लोन कैसे लें, Paytm लोन क्या है?, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा, जरुरी दस्तावेज क्या होंगे, Paytm Personal Loan Process, Paytm Personal Loan Online,Paytm Personal Loan Eligibility इत्यादि।

Paytm Se Loan Kaise Le 2022 Overview

एप्प का नाम paytm
लोन का प्रकार instan personal लोन
अधिकम लोन राशि 2,00,000 रूपये
ब्याज दर कम से कम आपको 0.09% से लेकर 13% ज्यादा से ज्यादा देना पड़ेगा।
लोन अवधि 18-36 महीने
लोन का आप कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते एजुकेशन, इलाज, सादी, कोई भी बिल भर सकते, , घर बनाने, बाइक लेने के लिए, ट्रैवल और हॉलिडे में कर सकते हो।

Paytm क्या है? | Paytm Loan Kya hai

जैसे की आप जानते हैं पेटीएम भारत का नम्बर 1 भुगतान ऐप, जिसे 30 करोड़ से अधिक भारतीय इस्तेमाल करते हैं । paytm पर BHIM UPI के माध्यम से मनी ट्रांसफर होता है इसके आलावा तुरंत दुकानों और ऑनलाइन वेबसाइटों / ऐप जैसे आईआरसीटीसी, फ्लिपकार्ट, उबर, ज़ोमैटो और स्विगी पर भुगतान कर सकते हैं। यह हमें बहुत साड़ी सर्विसेस देता देता है । जैसे मोबाइल रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, उपयोगिता बिल भुगतान जै और बीमा भुगतान में भी पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं।

लेकिन अब पेटीएम ने लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की एक नयी सुविधा शुरू कर दी है। यह सेवा साल भर 24×7 चालु है इसके तहत आप 2 मिनट से भी कम समय में पर्सनल लोन पा सकते हैं बस इसके लिए कुछ कार्यवाही करनी पड़ेगी जो पूर्णतया डिजीटल प्रिक्रिया है।

Paytm Loan Kaise Le

घर पर मिलेगा लोन

Paytm Loan Kya Hai यह आपने जान लिया है और यह भी सच है की paytm आपको घर पर ही लोन दे रहा है,  पेटीएम लोन प्रोसेस 100% ऑनलाइन है। यह लोन पाने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नही बस अपना स्मार्ट फोन उठाइए और ऑनलाइन ही घर से आवेदन कीजिये और बस 2 मिनट के अंदर ही आपके खाते में रूपये आजायेंगे। आवेदन की पूरी प्रिक्रिया हमने आपको निचे बताई हुई है आप चेक कर सकते हैं।

Paytm लोन लेने के लिए क्या जरुरी है ?

शुल्क

apply करने से पहले आप यह जान लें की  शुल्क क्या हैं?  और आप भुगतान क्यों कर रहे है ? या फिर इसमें कोई छिपी हुई फीस है?

लागू होने वाले मानक शुल्क इस प्रकार हैं।

  1. प्रोसेसिंग शुल्क के साथ आपको जीएसटी भी भुकतान करना पड़ेगा।
  2. विलंबित ईएमआई के मामले में विलंबित भुगतान शुल्क।
  3. ईएमआई किस्त के मामलों में अगर क़िस्त बाउंस होती है तो बाउंस शुल्क पड़ेगा।

सभी शुल्क समझौते में स्पष्ट रूप से दिखाए गए हैं।

Paytm लोन के जरुरी जानकारी

  • आपको केवाईसी और व्यवसाय विवरण देना होगा।
  • ऋण वितरण और ईएमआई चुकाने के लिए बैंक खाते का चयन करना होगा।

Paytm Loan 2022 ब्याज क्या होगा ?

आप paytm ऋण प्राप्त करने से पहले आवेदन इ समय इस पर लागू ईएमआई के साथ ब्याज दर भी देख सकते हैं।

Paytm Loan 2022 कहाँ भेजेगा?

आपको आवेदन के समय बैंक खता स्थापित करने की जरूरत है और paytm आपका ऋण आपके पसंदीदा बैंक खाते में स्थानांतरित कर देगा जिसे आप आवेदन के समय चुनेगे.  और ईएमआई शुरू होने के बाद EMI भुकतान भी इसी खाते से होगा।

Paytm Loan 2022 की तरफ से जरुरी दस्तावेज

paytm आपको ऋण के लिए आवेदन करने से पहले और बंद करने के दौरान कुछ दस्तावेज़ साझा करेगा जो निम्न हैं।

पेटीएम, ऋणदाता की ओर से, आपको निम्न दस्तावेज  पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रदान करेगा।

  1. स्वागत पत्र (ऋण सक्रियण पर)
  2. ऋण समझौता
  3. ईएमआई चुकौती अनुसूची
  4. ऋण खाते का विवरण
  5. भुगतान किए गए शुल्क के लिए जीएसटी चालान
  6. NOC अनापत्ति प्रमाणपत्र (ऋण बंद होने पर)

इन्हें भी पढ़िए Canara Bank Personal Loan Kaise Le

KYC के लिए जरुरी दस्तावेज : paytm se loan kaise milega

KYC के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज चाहिए होंगे जो निम्न प्रकार से हैं। तो जानिये पेटीएम के माध्यम से ऋण के लिए केवाईसी कैसे किया जाता है?

  1. सीकेवाईसी आईडी को पैन के आधार पर पहचान करना, और फिर केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री से केवाईसी डेटा डाउनलोड करना।
  2. ऑफलाइन आधार एक्सएमएल के माध्यम से download and अपलोड।

समग्र केवाईसी प्रक्रिया के लिए शून्य documents की आवश्यकता होती है

Paytm Se Personal Loan Kaise apply करें

paytm se loan kaise le ?

पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें? इसके लिए आप निम्नलिखित पॉइंट्स फॉलो करें. 

  • अगर आपके पास paytm एप्प नहीं है तो सबसे पहले इसे download कीजिये।
  • Sign Up करके मोबाइल नंबर डालकर इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कीजिये।
  • पर्सनल लोन में जाकर आपको जितना लोन चाहीए उतना choose कीजिये।
  • अब अपनी पर्सनल जानकारी दें और अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसे; पैन कार्ड और आधार कार्ड डाल देना है।
  • अपना बैंक अकाउंट स्थापित कीजिये जिसमे लोन राशी स्थान्तरित होगी।
  • लोन एप्लीकेशन रिव्यु के लिए चलि जायेगी और आपको एक कॉल आएगा।
  • आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा और लोन आपके बैंक खाते में मिल जाएगा।

Read also :  

Goto Cash Loan Online Apply, Required Documents

Phonepe Loan Process, PhonePe Instant Loan

Paytm Loan 2022 के फायदे

पर्सनल लोन/बिज़नेस लोन के कुछ प्रमुख लाभ निचे दिए गए हैं।

(1) कोई भी उद्हर शुल्क नहीं है।

(2) सबसे कम ब्याज दर।

(3) त्वरित संवितरण।

(४) कोई बिचोलिया या संपार्श्विक आवश्यक नहीं*।

(५) पेपरलेस और एक ऋण आवेदन, अनेक ऋणदाता।

F&Q Paytm Se Personal Loan
इन्हें भी पढ़िए : NIRA Personal Loan Kaise Le

Leave a Comment