NIRA Personal Loan Kaise Le 2022 : NIRA Instant Personal Loan 2022 In Hindi

NIRA Personal LoanNIRA Personal Loan Kaise Le 2022: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका आज की पोस्ट NIRA Instant Personal Loan App में। दोस्तों जरूरत के वक्त पैंसे नहीं हैं या सेविंग नहीं है या फिर कोई आपको उधार नहीं देता है तो घबराइये नहीं, आज हम आपको ऐसे एक ऐसे लोन एप्लीकेशन से रूबरू करायेंगे जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन दे रहा है। जी हाँ दोस्तों NIRA Instant Personal Loan App 2022 जो आपकी सारी समस्याओं का हल चुटकी में कर देगा। आपको किसी से भी कर्जा लेने की आवस्यकता नहीं पड़ेगी. आज की इस पोस्ट में हम आपको NIRA Personal Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं। जैसे NIRA Instant Personal Loan App क्या है, NIRA Personal Loan के लिए कैसे apply करें, interest rate क्या होगा, eligiblity criteria, और ज़रूरी दस्तावेज इत्यादि।

NIRA Personal Loan Kaise Le

यह Instant Personal Loan App एक फाइनेंस एप्लीकेशन है जो भारत में कई पर्सनल लोन दे रहा है।  NIRA एक मोबाइल और वेब-आधारित लोन प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको न्यूनतम दस्तावेजो के साथ मोबाइल पर ही लोन देता है। और सबसे अच्छी बात यह की आपका लोन तुरंत स्वीकार हो जाता है यह एक त्वरित लोन प्रोसेस है। जो आपने ग्राहकों को वर्ष में 365 दिन 24*7 लोन की सेवा प्रदान कर रहा है इसी के साथ आप यंहां से अन्य कई सर्विस ले सकते है। जैसे cash loans, salary advances, and instant loans इत्यादि. पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए क्योकि इस एप्प से रिलेटेड हमने आपको सारी जानकारी दी हुई है।

NIRA Personal Loan 2022 मुख्य जानकारी

  • इस लोन पलट फॉर्म से आप 5,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको नीरा से लोन वार्षिक प्रतिशत दर 24%, से 36% तक पर मिलता है।
  • लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 24 महीने तक की समय अवधि मिलती है जो लोन को चुकता करने के लिए काफी है।
  • आर बात लोन प्रोसेसिंग शुल्क (प्रकरण fees) की करे तो अधिकतम ₹350 + जीएसटी, और ऋण राशि का 1% -4% और जीएसटी।
  • यंहा पर जो पूर्व भुगतान शुल्क है वो 2.5% लिया जाता है।
  • लेट fees या देरी से भुकतान करने पर आपसे 30 दिनों में आपसे बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाएगा।

NIRA Personal Loan 2022 क्या है

आपको NIRA Instant Personal Loan दे रहा है जिसे आप 24 घंटे के भीतर अपने नीरा ऐप के माद्यम से मोबाइल से apply कर सकते है। न्यूनतम बेसिक दस्तावेजों के साथ आप लोन के लिए apply कर सकते हैं और यंहां पर आपको किसी भी प्रकार का क्रेडिट इतिहास दिखने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से रु.5000 से रु.1,00,000 तक इंस्टेंट पर्सनल लोन लोन यंहां से ले सकते हैं जिसे आपको 3 महीने से 24 महीने के भीतर चुकाना होगा. आप यंहां पर 24% से शुरू होने वाली न्यूनतम ब्याज ड्रोन का लाभ उठा सकते हैं. लोन प्रिक्रिया पूरी तरह से डिजिटल प्रिक्रिया है जी अनुमोदन में 24-48 घंटों का समय लगता है।

NIRA Loan Eligibility क्या है?

अब बात करते हैं की NIRA Loan कौन कौन ले सकते हैं।

  • यह लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन आवेदन करने के लिए आपके पास ई-मेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम माशिक आय ₹12000 होनी चाहिए।

NIRA instant personal loan 2022 पर कितना ब्याज लगाता है?

NIRA instant personal loan   अपने यूज़र को लगभग 24%, से 36% का सालाना ब्याज दे रहा है ।

कसी भी लोन प्लेट फॉर्म से लोन लेने से पहले आवेदक को ब्याज दर के बारे में जानकारी सुनिचित कर लेनी चाहिए और कंपनी के टर्म और कंडीशन को भली भाँती संजना चाहिए। और ब्याज दर लोन लेने के लिए एक बहुत ही जरूरी जानकारी है, क्योकि लोन बया दर ही ये साबित करेगा की आपको लोन मंगा पड़ा है या सस्ता। लोन ब्याज ही वह पैसा होता है लोन के साथ हमारी जेब से खर्च होता है कोम्पनिको इसका फायदा होता है। जी लोन ब्याज दर कम होगा हामारे लिए लोन उतना ही सस्ता होगा।

NIRA instant personal loan 2022 चुकाने की अवधि क्या है?

लोन अवधि वह कार्यकाल या समय है जिस अवधि में आपको लोन बैंक को वापस चुकता करना हैं, यंहां पर आपको loan Tenure 3 महीने से 24 महीने का समय मिल रहा है।

दोस्तों आपको लोन चुकाना भी जरूरी है। ये न सोचे की लोन ऑनलाइन है तो चुकायेंगे नहीं बाद में इसका नुकसान भी आपको ही होगा। अगर आप अपना लोन समय पर नहीं चुकाते है तो आपका लेट चार्ज बढ़ जाएगा और ये और महंगा हो जाएगा, इसके अलावा अगर आप अपना लोन भुकतान नहीं करते है। तो इससे आपका क्रेडिट इसतिहास ख़राब हो जाएगा और आपको दोबार किसी और प्लेट फॉर्म से भी लोन नहीं मिल सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत होती है। वैसे तो यंहां पर न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ लोन प्रदान किया जाता है पर कुछ दस्तावेज ऐसे है जो आपको KYC प्रकरण में मदद करेंगे।

  • फोटो पहचान प्रमाण: पैन कार्ड जो आपके बैंक आक्कौन्त से लिंक रहता है आप इसे पहचान पत्र हेतु यूज़ कर सकते हैं।
  • पता प्रमाण: आपका स्थायी पता प्रमाण हेतु आप इनमे से कोई एक दस्तावेज दिखा सकते है जैसे- उपयोगिता बिल / ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट/ आधार कार्ड / वोटर कार्ड।
  • आय प्रमाण: आपनी माशी आय के लिए आपको नवीनतम वेतन पर्ची दिखानी होगी।

NIRA loan के लिए कैसे apply करें ?

यंहां पर हम आपको लोन के लिए apply करने के लिए प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन है।

  • खाता बनाएं: सबसे पहले आपको निरा पर एक खाता बनान होगा. उसके लिए आपको play स्टोर से नीरा एप्प download करना होगा. जहाँ पर आपको कुछ जानकारिय देनी होंगी।
  • योग्यता की जांच करना: लोन को apply करने से पहले आप eligiblity criteria की जांच कर लें जो हमने आपको ऊपर बताई हुई है और साथ में लोन ब्याज दर और लों अवधि की भी जांच कर लें।
  • विवरण भरना: अब आप आवेदन पत्र को भरना शुरू कीजिये जिसमे आपको पात्रता मानदंड, कोई अन्य ऋण, व्यवसाय और रोजगार की जानकारी देनी होगी।
  • बैंक विवरण प्रदान करना: जिस बैंक खाते में आप लोन को चाहते है उस लोन खाते की पूरी जानकारी दें जिससे की आपके अकाउंट में रूपये स्थान्तरित होंगे।
  • ऋण प्राप्त करना: आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे उसके बाद आपको लोन स्वीकृत के लिए चला जाएगा, और अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो फिर क्रेडिट राशि सीधे आपके बैंक खातों में ट्रान्सफर हो जायेगी।

Nira Loan App 2022 से कितना लोन मिलता है ?

नीरा एप्प  आपको एक Unsecured लोन प्रदान करता है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की को चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं है और ना ही इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको कीसी ग्रान्टर की जरूरत है। शुरुआत में आपको यंहा से 2000 से 1 लाख तक इंस्टेंट पर्सनल लोन दिया जाता है, बाद में जब आप इसे चुकता कर देते है तो आपको सिबिल स्कोर अच्छा हो जाता है जिससे आपकी क्रेडिट सीमा बाद जाती है और आप अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए : CASHe App Se Loan Kaise le

Nira Loan App 2022 विशेषताएं

आइये अब Nira Loan App की कुछ विशेस्तायें जान लेते हैं जो निम्न प्रकार से है।

  • नीरा आपको Instant Personal Loan 2000 रूपये से 1,00,000 रूपये तक का लोन बीना कीसी गरंटी के दे रहा है।
  • न्यूनतम दस्तावेजी करण के साथ आप लोन के लिए apply कर सकते हैं।
  • लोन को चुकता करने के लिए आपको 3 महीने 24 महीने का समय दिया जा रहा है।
  • न्यूनतम एपीआर: 24%, लोन पर आपको अधिकतम एपीआर 36% ब्याज दर पर दिया जा रहा है।
  • प्रसंस्करण शुल्क (Processing fee): लोन के लिए apply करने में अधिकतम प्रकरण fees 350 + GST, है जो ऋण राशि का 2% तक लिया जाएगा।

NIRA Personal Loan 2022 की जानकारी

ऐप डाउनलोड Version 6.6.5
अंतिम अपडेट अगस्त 09, 2021
एप्लीकेशन साइज़ 24M
लोन का प्रकार तत्काल व्यक्तिगत ऋण ऐप
ऐप पैकेज com.nirafinance.customer
इसे प्राप्त करें गूगल प्ले से

NIRA Customer Care Number

लोन से रेलाते कोई समस्या आने पर या उससे जरूरी सूचना प्राप्त करने के लिए आप NIRA Customer Care Number के द्वारा उनसे समरक कर सकते है या अपनी समस्या का हल ले सकते हैं। अगर आप दी गई सुचना से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप अपनी चिंता या शिकायत support@nirafinance.com पर मेल लिख कर भी कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए : EarlySalary Personal Loan Kaise Le

उदाहरण: NIRA Loan 2022

मान लीजिये की आपको ₹15000/- लेनी है।

जिस पर आपका ब्याज 36% (एपीआर) होगा।

या लोन आपको 6 महीने के कार्यकाल में चुकता करना है।

जिसमे आपको प्रसंस्करण शुल्क = ₹531 रूपये लगेगा।

आब आपको प्राप्त होने वाली राशि = ₹14,469 होगी।

आपकी लोन चुकाने के लिए ईएमआई राशि = ₹2769 होगा।

अब आपका ब्याज = ₹2769 x 6 – ₹15000 = ₹1614 होगा।

तो आपके लोन की कुचल लागत = प्रसंस्करण शुल्क + ब्याज राशि = ₹531+₹1614= ₹2145 होगी।

लोन जो आपको पूरा करना है = 15000/- +₹1614 होगा।

अंतिम शब्द: NIRA Personal Loan 2022 Kaise Le

आज की इस पोस्ट में हमने NIRA Personal Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। जैसे nira loan apply कैसे करें , nira loan eligibility क्या है, nira loan application कैसे भरें, nira loan login कैसे करें, nira finance app download कहाँ से करें इत्यादि। दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पोस्ट अच्छी लगी हो। अगर आपका इस पोस्ट रिलेटेड कोई भी प्रशन है तो आप हमें कमेंट कर सकते है, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे। मिलते है, इसी प्रकार की अन्य पोस्ट के साथ तब तक के लिए जय हिन्द आपका दिन शुभ हो।

इन्हें भी पढ़िए MoneyEnjoy Loan Kaise Le

Leave a Comment