CASHe App Se Loan Kaise le Review, Documents, Intrest Rates, Eligibility Criteria

CASHe App Se Loan Kaise leCASHe App Se Loan Kaise le 2022: हेल्लो दोस्तों, बात करते हैं आज CASHe Personal Loan  2022 की। पैसों की जरुरत सबको होती है ऐसे में कभी कभी हमारे खर्चे अचानक बढ़ जाते हैं और हमारे पास लोन के अलावा कोई आप्शन नहीं होता है, वेसे तो हम किसी रिश्तेदार या दोस्त से कर्जा भी ले सकते हैं। पर कर्जा लेना किसे अच्छा लगता भला, ऐसे में आज हम आपको एक इसे लोन एप्प के बारे में बता रहे है जो आपको घर बैठे ही instant personal loan दे रहा है। जिससे आप अपने कोई भी खर्चे को उठा सकते हैं, पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योकि इस पोस्ट में हमने CASHe App Se Loan Kaise le से रिलेटेड सारी जानकारी दी हुई है। जैसे लोन के लिए कैसे apply कैसे करें, लोन अवधि क्या है, ब्याज दर क्या है, जरुरी दस्तावेज और लोन के बेनिफिट्स।

CASHe Personal Loan 2022 Review

दोस्तों CASHe एक लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप त्वरित पर्सनल लोन ले सकते हैं। CASHe आप 1,000 रुपये से लेकर 4,00,000 रुपये तक का लोन मात्र २४ घंटे में प्राप्त कर सकते हैं कोई भी वेतनभोगी या सेलारिड व्यक्ति इस एप्प के माध्यम से लोन ले सकता है। आप इस लोन से आपनी कोई भी व्यक्तिगत जरुरत को पूरा कर सकते हैं दोस्तों यंहां पर आपको लोन चुकता करने के लिए 3 महीने से 1.5 महीने तक का समय दिया जाता है। काफी कम ब्याज दर के साथ आप यंहां से लोन ले सकते हैं। इस एप्प से लोन लेना बहुत ही आशान है आप आशानी से घर पर बैठे बठे मोबाइल से लोन के लिए apply कर सकते हैं। आप 6 महीने से अधिक अवधि पर यंहां से १२% ब्याज दर के साथ लोन ले सकते हैं, दोस्तों अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए।

CASHe Personal Loan 2022 Overview

एप्लीकेशन का नाम CASHe
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
ऋण राशि ₹ 10,000 – ₹ 4,00,000
ब्याज दर 12% से 2.50%
प्रोसेसिंग शुल्क ₹ 500 – ₹ 2250
ऋण अवधि 90 से 540 दिन
योग्य आवेदक आयु 23 वर्ष से 58 वर्ष
प्रसंस्करण शुल्क रु.1200 तक या मूल राशि का 3% जो भी अधिक हो

CASHe App kya Hai

चलो दोस्तों अब थोडा सा एप्प के बारे में जान लेते हैं की आखीर यह एप्प है क्या? CASHe App एक मोबाइल और वेब-आधारित लोन प्लेटफ़ॉर्म है जिसे तत्काल ऋण प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है। जिसमें आपको कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। आप मिनटों में इस एप्प से क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। आप साल भर में किसी भी दिन इस एप्प से तत्काल (instant) लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन के अलावा यंहां पर और भी सेवाएं दी जाती जो इस एप्प को पोपुलर बनाते हैं जैसे नकद ऋण, वेतन अग्रिम, और तत्काल ऋण इस एप्प से लोन लेने के आपको कई फायदे हैं। इस आप के जरिये आप मात्र 8 मिनट में ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आपको यंहां पर लोन के लिए apply शुल्क शून्य है और आप लोन ऋण चेक या मनी हस्तांतरण के माध्यम से भी चूका सकते हैं।

CASHe Loan 2022 कितना मिलेगा ?

दोस्तों लोन लेने से पहले यह जान लेना जरुरी है की आप जहा से लोन लेना चाहते हैं वहां पर लोन कितना मिलता है या आप इस प्लेट फॉर्म से कितना लोन राशि उठा सकते हैं।

और दोस्तों CASHe App Se आप कम से कम 10000 रूपये और अधिक से अधिक 4 लाख रूपये तक लोन ले सकते हैं।

CASHe Loan कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तों लोन अवधि वह कार्यकाल है जिसमें आपको ली गयी लोन राशी को ब्याज सहित वापस चुकान है। CASHe Loan App आपको यंहां पर लोन चुकता करने के लिए 3 महीने से 1.5 वर्ष का समय दे रहा है।

CASHe Loan पर ब्याज कितना लगेगा?

CASHe Loan App पर आपको मिलने वाले लोन राशि 27% – 33% का सालाना ब्याज लगेगा। या 12% माशिक ब्याज।

दोस्तों बात करते हैं ब्याज दर की जिसे आपको लोन राशी के साथ चुकाना होता है। ब्याज दर लोन दाता के लिए भी महत्वपूर्ण है और लोन लेने वाले के लिए भी जरूरी है। क्योकि यह वह राशी हा जो हमें लोन के साथ अतिरिक्त चुकानी होती है।

CASHe Personal Loan 2022 Eligibility Criteria(पात्रता मापदंड )

लोन को apply करने के लिए कंपनी की तरफ से कुछ पात्रता दी हुई हहिं जो निम्न प्रकार से है।

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना जरुरी है।
  • आवेदक की आयु 23 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यक्ति को नोकरी वाला होना जरुरी हा जिसकी माशिक वेतन आता हो।
  • आवेदक का नुनतम माशिक आय 12,000 होना जरुरी है।
  • साथ में आवेदक का एक बैंक खाता के साथ एक Facebook/Google+/LinkedIn खाता होना चाहिए।

CASHe Personal Loan Required Documetns

loan के लिए apply करने के लिए ऋण आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत है जो निम्न प्रकार से है। जिन्हें आवेदक को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

इन्हें भी पढ़िए: Navi Personal Loan Kaise le : download, apply ऑनलाइन, दस्तावेज

  • फोटो पहचान प्रमाण (पैन कार्ड): आवेदक को अपनी पहचान हेतु एक पहचान प्रमाण पत्र देना होगा।
  • नवीनतम वेतन पर्ची: आवेदक की माशिक वेतन की एक पर्ची।
  • आधार कार्ड: एड्रेस और पहचान हेतु आधार कार्ड जरुरी है।
  • स्थायी पता प्रमाण (कोई भी): व्यक्ति का स्थायी निवास के लिए प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक -पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल (लैंडलाइन, बिजली या गैस बिल) और मतदाता पहचान पत्र।
  • बैंक खाते का विवरण : आवेदक का वेतन क्रेडिट दिखाने के लिए नवीनतम बैंक खाता विवरण चाहिए होगा।
  • आवेदक की एक नवीनतम फोटोग्राफ या सेल्फी।

CASHe Loan 2022– Fees & Charges:

62 दिन से अधिक लोन के लिए ऋण राशि का 750 रूपये या 1.25%लिया जाएगा।

90 दिन से अधिक के लोन पर ऋण राशि का 1,000 या 1.50%, प्रकरण शुल्क लिया जाएगा।

180 दिन से अधिक के ऋण पर आपको १,२०० या ऋण राशि का २%, लोन लिया जाता है।

270 दिन के ऋण पर आपसे 1,200 या ऋण राशि का 2% लोन राशी का प्रकरण शुल्क के रूप में लिया जाएगा।

1 वर्ष या उससे अधिक के ऋणपर आपसे 1,200 या ऋण राशि का 2% प्रकरण शुल्क के रूप में लिया जाता है।

इन्हें भी पढ़िए My Money App Se Loan Kaise Le | My Money Loan App In Hindi 2021

CASHe App Se Loan Kaise le | how to apply

  • CASHe लोन के लिए आप ऑनलाइन apply कर सकते हैं जिसके चरण निम्नलिखित हैं।
  • सबसे पहले google play स्टोर पर जाए और कैश एप इंस्टाल करें।
  • आप इस अकाउंट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भी पंजीकरण हर सकते है या लॉग इन करें।
  • आप आवेदक को दिए गए फॉर्म में अपनी पात्रता मापदंड भरनी होगी।
  • अब केवाईसी पकरण को दस्तावेज जमा करके पूरा करें और त्वरित व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करें।
  • आप एप्लीकेशन रिव्यु के लिए जायेगा लोन स्वीकृत होने के बाद लोन आपके खाते में स्थान्तरित कर दिया जाएगा।

कैशे पर्सनल लोन की विशेषताएं | CASHe App Se Loan Kaise le

इस एप्लीकेशन से आप शोर्ट टर्म लोन और लॉन्ग टर्म लोन दोनों ले सकते हैं। अगर आप सॉर्ट टर्म लोन के लिए इस लोन एप्प को देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा आप्शन है। और इसके कई फायदे हैं निचे हमने इसकी कुछ विशेषताएं बताई हुई है आप चेक जरुर करें।

  • तेजी से मंज़ूरी: जैसे की हम आपको पहले भी बता चुके हैं की यह पूरा प्रकरण ऑनलाइन है और आप इस एप्प या वेबसाइट के मदद से आवेदन कर सकते है। जिसमें आपका काफी समय बच जाता है. और यंहां पर लोन के लिए तेजी से मंजूरी भी मिल जाती है।
  • कोई क्रेडिट स्कोर नहीं: इस व्यक्तिगत ऋण को प्राप्त करने के लिए आपको कोई भी क्रेडिट स्कोर या इतिहास दिखाने की जरुरत नहीं है. जो व्यक्ति योग्य है वो इस लोन के लिए apply कर सकता है।
  • CAShe व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण:

  • सारा प्रोसेस ऑनलाइन है जो की पेपरलेस है और आपको यंहां पर ज्यादा दस्तावेजों की जरुरत नहीं होती है बस कुछ न्यूनतम दस्तावेज अपलोड करके आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • तत्काल वितरण: लोन स्वीकृत तुरंत होने के बाद पैसे शीधे आपके खाते में स्थान्तरित कर दिया जाता है इसमें कोई भी समय नहीं लगता है बस आपका पूरा लोन प्रोसेस मात्र एक दिन में पूरा हो जाएगा।
  • आकर्षक ब्याज दरें: ब्याज दर के बारे जैसे की हमने आपको ऊपर भी बताया है की एप्प कम से कम आकर्षक ब्याज दरों पर यहाँ से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो की 2.75% प्रति माह से शुरू होते हैं।
  • लचीला कार्यकाल: लोन को चुकता करने के लिए आपको 90 दिनों से लेकर 540 दिनों तक कार्यकाल दिया जाता है जो एक लचीले पुनर्भुगतान का विकल्प है।

इन्हें भी पढ़िए: Kissht Loan Kaise Le : Kissht App Se Shopping Kaise Kare, Apply Online

 Sample Calculation: CASHe App Se Loan Kaise le

CASHe App Se Loan Kaise le : मान लीजिये की आपने 30,000 रूपये ऋण राशि ली है जिसमे आपको ३०.४२% की ब्याज दर से ब्याज देना है, यंहां पर आपको लोन अवधि 3 महीने का समय हो तो आपका कुल ब्याज ₹ 2,250 होगा। जिसमे आपको प्रोसेसिंग फीस (पीएफ) + जीएसटी देनी होगी, जो ₹ 590 होगा। अब आपको इन-हैंड लोन राशि ₹ 30,000 – 590 = ₹ 29,410 होगा। और आपका कुल देय ऋण राशि + ब्याज होगा जो ₹ 30,000 + ₹ 2,250 = ₹ 32,250 होगा। तो इस पर आपकी माशिक क़िस्त : (ऋण राशि + ब्याज)/(ईएमआई की संख्या) = ₹ 10,000 + ₹ 750 = ₹ 10,750 होगी।

Leave a Comment