Kissht Loan Kaise Le 2022 : Kissht App Se Shopping Kaise Kare, Apply Online

Kissht Loan Kaise LeKissht Loan Kaise Le 2022: हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Kissht Personal Loan में। लोन एप्प की इस सीरिज में आज हम बात करते हैं Kissht Loan 2022 एप्प की। दोस्तों जब हमें पैसों की बहुत इमरजेंसी होती है तो हम ना इधर देखते हैं ना उधर और सीधा कर्जा लेने के लिए चले जाते हैं। ऐसे में अगर कोई कर्जा के लिए मना कर दे तो हम बेज्जती महसूस करते हैं इससे अच्छा है की हम ऑनलाइन लोन लेने का फायदा उठायें, जी हाँ दोस्तों Kissht App आपको ऑनलाइन घर बैठे लोन दे रहा है। आज की इस पोस्ट में आप Kissht Loan App से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं। जैसे लोन कैसे लें, लोन कितने समय के लिए मिलेगा, लोन अवधी क्या होगी, लोन को apply कैसे करे और ब्याज दर क्या होगा इत्यादि।

Kissht Personal Loan 2021 Review in Hindi

दोस्तों किस्स्त एप्प एक डिजिटल प्लेट फॉर्म है जो ONEMi टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भारत में वितीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाईन किया गया है। यह एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन और वेब आधारित वेबसाइट है जो मुक्त ऋण वित्तपोषण प्रदान करने में सक्षम है।  दोस्तों Kissht एप्लिकेशन से हम Instant Personal Loan (त्वरित व्यक्तिगत ऋण), ऑनलाइन शॉपिंग ऋण, और क्रेडिट लाइन प्रदान करता है। जिससे हम 10,000/- से रु. 1,00,000/- का क्रेडिट ऋण ले सकते हैं जिसमे आपको 3 से 24 महीने तक की लोन अवदी लोन को चुकता करने के लिए मिलती है, और जिसे हम 14% – 28% प्रति वर्ष ब्याज दर पर ले सकते हैं।

Kissht Loan Kaise Le Overview

एप्लीकेशन नाम Kissht Personal Loan
लोन राशी 10,000/- से रु. 1,00,000
लोन अवधि 3 से 24 महीने तक
ब्याज दर 14% – 28% प्रति वर्ष
लोन का प्रकार Personal Loan, Consumer Durable Loan

Eligibility criteria : Kissht Loan Kaise Le

दोस्तों लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता माप दंड पूरे करने होंगे जो निम्नलिखित है।

  • आवेदक को एक रोजगार वाला या वेतनभोगी व्यक्ति होना जरूरी है जिनका न्यूनतम वेतन 15,000 रुपये प्रति माह होना जरूरी है
  • अगर आपके पास कोई नोकरी नहीं है और आपका अपना बिजिनेस है या कुछ और स्वरोजगार है तो आपके लिए  वार्षिक आय 1.2 लाख रुपये होनी चाहिए।
  • आवेदक की कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

Kissht Loan जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

यंहां पर लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत है जो निम्न प्रकार से है।

  • एड्रेस पत्र हेतु: आपके आधार कार्ड की कॉपी की जरुरत होगी।
  • आपके पैन कार्ड की प्रति : फोटो पहचान पत्र हेतु आपको पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • 1 पोस्ट-डेट रद्द चेक।
  • आवेदक की नवीनतम वेतन पर्ची या पिछले तीन महीनों के बैंक खाते का विवरण।

Kissht में लोन के प्रकार?

दोस्तों Kissht लोन एप्प पर आपको सिर्फ एक तरह का ही लोन नहीं मिलता है, यंहां पर आपको तीन अलग अलग प्रकार के लोन मिलते हैं आइये इनके बारे में जानते हैं।

Kissht ऋण एप्लिकेशन द्वारा की पेशकश लोन के प्रकार

  1. ऑनलाइन शॉपिंग परचेज लोन (Online Shopping Purchase Loan:): इस एप्लीकेशन से आप शोपिंग भी कर सकते है कंपनी के सहभागी ऑनलाइन शोपिंग सस्टोरों से जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, सैमसंग से ईएमआई। आप इस पर शोपिंग के लिए शॉपिंग वाउचर का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको शोपिंग लोन मिलता है जिसे आप ३ से २४ महीनों के लिए १४% से २४% ब्याज पर उपयोग कर सकते हैं।
  2. त्वरित व्यक्तिगत ऋण(Quick Personal Loan:): Kissht ऋण एप्लिकेशन से जैसे की हम आपको बता चुके है की आप व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं, और यह व्यक्तिगत लोन दोनों वेतनभोगी और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए available है। जिसमें आप ५,००० से रु. १,००,०००/-, तक का लोन ३ से १५ महीने के कार्यकाल के लिए ले सकते हैं और आपके प्रोफाइल के आधार पर आपको ब्याज देना होगा।
  3. परिक्रामी लाइन (Revolving line of credit upto 2 years) : Kissht की इस स्कीम के तहत ग्राहक लोन चुकाने और अगले 2 साल की क्रेडिट सीमा सम्माप्त होने के बाद फिर से चालू कर सकते हैं।  आप इसके साथ अन्य कई लाभ उठा सकते हैं, इसे आप क्रेडिट कैद की तरह यूज़ कर सकते हैं जिसमें आपको ३०००० तक की लिमिट दी जाती है।

Kissht Loan Kaise Le \ How to Apply Kissht Loan

नीच इस एप्प पर लोन के लिए apply करने के चरण दिए हुए हैं.

  • सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन apply करने के लिए Kissht की आधिकारिक वेबसाइट ओअर जाना होगा.
  • होम पेज पर टॉप मेनू में दाईं ओर स्थित ‘अभी आवेदन करें’ टेब पर क्लिक करें।
  • यदि आप नये ग्राहक है तो साइन अप करके अपनी id जेनेरेट करें और जरूरी विवरण भरें. और यदि आप मौजूदा ग्राहक हैं, तो आप ‘साइन इन’ कीजिये और अपना मोबाइल नंबर अपने ईमेल id के साथ सिग इन कीजिये।
  • उस ऋण आप्शन का चयन करें जिसके लिए आप apply करना चाहते हैं।
  • अब ऋणदाता द्वारा आपसे आवश्यक दस्तावेज मांगे जायेंगे जिन्हें आपको अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज जमा होने के बाद बैंक उन्हें सत्यापित करेगा, और यदि आप लोन लेने के लिए योग्य हुए तो और आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी सही है, तो लोन स्वीकृत हो जाएगा और बैंक आपको आपके खाते में ऋण राशि स्थान्तरित कर देगा।

Kissht Loan के लाभ (Benefits)

  • आसान चुकौती विकल्प: आप अशानी से मासिक किस्तों के माध्यम से EMI चुका सकते हैं।
  • शून्य foreclosure शुल्क: अगर आप लोन को समय से पहले चुकाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
  • मुक्त Kissht ईएमआई कार्ड: आपको एक क्रेडिट कार्ड मुक्त में दिया जाएगा जिससे आप ऑनलाइन शोपिंग कर सकते हैं।
  • आप क़िस्त को आशानी से UPI, डेबिट कार्ड और बैंक ट्रांसफर द्वारा चूका सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए: CashPost Loan Kaise Le : लोन किस किस को मिलेगा, लोन की विशेषता

Kissht Loan Customer Care Number

दोस्तों यंहां पर आपको Customer Care की शुविधा भी available है अगर आपको Kissht Loan Kaise Le से रिलेटेड कोई भी शिकायत या समस्या है तो आप Kissht Loan Customer Care से संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए आपको कस्टमरकेयर नंबर 022-62820270 पर कॉल करना होगा या care@kishht.com पर mail करके भी समस्या का हल ले सकते हैं।

 Kissht ऐप्स ही क्यों चुनें ?

क्यों आप त्वरित व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए क़िस्त एप्प ही चुनें।

Kissht एप्प आरबीआई से पंजीकृत है और एनबीएफसी से अनुमोदन है।

यंहां अपर आपको कम ब्याज दर और 0 प्रोसेसिंग शुल्क के साथ लोन मिल रहा है।

आप लोन emi को अपने शुविधा अनुसार चुन सकते है और कम लागत वाली ईएमआई के लिए सुविधाजनक पुनर्भुगतान कर सकते हैं।

त्वरित प्रोसेस, जिससे आप केवल 5 मिनट में ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करके  स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।

कोई संपार्श्विक या बिचोलिया और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।

आशानी से UPI, डेबिट कार्ड और बैंक ट्रान्सफर से पुनर्भुगतान कर सकते हैं।

किश्त (Kissht) लोन को कैसे चुकाएं

अब बात करते है की आप लोन को कैसे चूका सकते हैं।

इसकेलिए आपको ऐप या Website पर जाना होगा। और वहां पर पेमेंट आप्शन का यूज़ करना होगा जैसे Upi, Wallet, Debit Card या Internet Banking इत्यादि।

इन्हें भी पढ़िए: Canara Bank Personal Loan Kaise Le

क्या में अपने आवेदन की स्तिथि की जांच कर सकता हूँ?

जी हाँ आप अपने आवेदन फॉर्म की जांच कर सकते हैं। आप care@kissht.com मेल करके या नंबर 022-62820570 09:30 बजे से 06:30 p.m. तक कॉल करके भी अपने आवेदन पत्र की स्तिथि की जाँच कर सकते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप लाइव चैट सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। जो आप को आधिकारिक वेबसाइट या Kissht मोबाइल एप्लिकेशन पर मिल जायेअगा।

 क्या एक दुकानदार Kissht से एक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकता है ?

जी हाँ, अगर आप व्यापारी है और आपका अपना स्वरोजगार है तो आप ऑनलाइन लोन के लिए apply कर सकते हैं। आप costomer care number 022-3051 5500 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Kissht Loan को चुकाने की अवधि क्या है?

आपको लोन को चुकाने के लिए 6 महीने से 24 महीने का समय दिया जाता है जिसमें आपको अपनी चुकोती अवधि खुद चुन्नी होगी, और आप इसे अपने शुविधा अनुसार चुन सकते हैं।.

अंतिम शब्द: Kissht Loan Kaise Le

दोस्तों आज हमने Kissht Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी प्राप्त की है जैसे लोन के लाभ, लोन के प्रकार , लोन कैसे apply करें , लोन के लिए जरुरी दस्तावेज इत्यादि।. आशा करता हु की आपको पोस्ट अच्छी लगी होगी। आगे आपको अब भी Kissht Loan Kaise Le से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।. हम आपके प्रश्नों का उतर देने की पूरी कोशिस करेंगे. पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए दन्यवाद, मिलते हैं एक नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार, जाय हिन्द।

इन्हें भी पढ़िए: MoneyTap Loan Kaise Le

Leave a Comment