Money View Loan Kaise Le, Money View Loan Personal Loan 2022: interest rate

Money View Loan Kaise LeMoney View Loan Kaise Le: हेल्लो दोस्तों आशा करता हूँ की आप सब स्वस्थ होंगे और स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट Money View Loan कैसे मिलेगा में। दोस्तों पैसों की आवश्यकता हम सभी को होती है, परन्तु कभी कभी हमें अचानक खर्चों की जरुरत होती है और ऐसे में हम किसी से कर्जा नहीं लेना चाहते है। तो इसके लिए आज मैं आपको एक ऐसे लोन प्लेटफोर्म के बारे में बताता हूँ जहाँ से आप अपने मोबाइल से ही instant personal loan ले सकते हैं। जी हाँ दोस्तों  Money View App आपको 24 घंटे के अंदर ₹10,000 up to ₹5 Lakhs लोन प्रदान करता है आज की इस पोस्ट हम Money View Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं।

जैसे लोन कैसे लें, लोन कैसे मिलेगा, लोन किस किस को मिलेगा, लोन कब मिलेगा, लोन के लिए कैसे apply करें, Money View Loan: interest rate, customer care, status check, Review इत्यादि।

Money View Loan 2022 Review In Hindi:

Money View Loan kaise Le: दोस्तों Money View एक ऐसा डिजिटल प्लेट फॉर्म है जो आपको ₹10,000 up to ₹5 Lakhs  तक तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। जिसे आप अपने व्यक्तिगत कारणों के लिए यूज़ कर सकते है। जैसे शादी की पार्टी, होम रेनोवेशन प्रोजेक्ट, मेडिकल इमरजेंसी,  नया मोबाइल लेना हो, नयी बाइक लेनी हो या और अन्य बिलों का भुकतान करना हो इत्यादि। इस लोन की सबसे बड़ी खासियत यह की यह लोन आपको एक दिन के अंदर मिल जाता है जिससे आपका समय बच जाता है। Money View Loan को प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

आपको लोन आवेदन करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, आप घर से ही लोन के लिए apply कर सकते हैं। जो की पूरी डिजिटल प्रिक्रिया है और आप अपने लोन का भुकतान या चुकता EMI (क़िस्त) के माद्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Money View Loan Kaise Le 2022 Overview

एप्लीकेशन नाम Money View
लोन का प्रकार instant personal loan
लोन अवधि 5 साल तक
अधिकतम लोन राशि to ₹5 Lakhs तक
लोन ब्याज दर 1.33% per month (16% Annually*)
आवेदक प्रकार दोनों वेतनभोगी या स्वरोजगार
आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 57 साल
सिबिल (cibil) न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 आवश्यक है
पोस्ट का प्रकार Money View Loan कैसे लें

Money View Loan क्या है

इस डिजिटल प्लेट फॉर्म पर लोन प्रोसेस पूरी की पूरी ऑनलाइन है  जो के पेपरलेस है, Money View आपको ₹10,000 से लेकर ₹5 लाख तक का त्वरित व्यक्तिगत लोन प्रदान कर रहा है। जी पर आपको  16% से 39%* तक का वार्षिक व्याज लगेगा, अगर बात लोन चुकता करने की करें तो आपको लोन को चुकता करने के लिए 3 महीने से 5 वर्ष तक का समय दिया जाता है ।जिसे आप माशिक किस्तों में भुकतान कर सकते हैं।

Money View Loan ब्याज और शुल्क

  • य्भान पर ऋण शुल्क के प्रकार, लागू ब्याज दरें और शुल्क के बारे में बताया गया है।
  • अगर ब्याज दर की बात करे तो यंहां पर Interest Rate की शुरुआत 33% per month से है (16% Annually*।
  • प्रोसेसिंग फी यंहा पर लोन राशि का 2% लिया जाएगा।
  • ऋण का पूर्ण भुगतान या आंशिक (ऋण फोरक्लोज़र) : यंहां पर आपको किसी भी प्रकार की आंशिक भुगतान की अनुमति नहीं है और ऋण फोरक्लोज़ के लिए आपको कम से कम ३ ईएमआई का भुगतान करना जरुरी है।
  • अगर EMI का भुकतान लेट से होता है तो इसके लिए आपको 2% प्रति माह ब्याज के रूप में चुकाना होगा।
  • चेक बाउंस होने की स्तिथि में आपसे रु.500/- प्रत्येक बाउंस के लिए लिया जाएगा।

Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

इस लोन के लिए दोनों वेतनभोगी या स्व-नियोजित आवेदक योग्य हैं।

वेतनभोगी व्यक्ति की माशिक वेतन कम से कम 13,500 रूपये होना चाहिए और स्व-नियोजित आवेदक के लिए कम से कम २५००० होना चाहिए।

आवेदक को लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या एक्सपीरियन स्कोर 650 जरुरी है।

लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी जरुरी है।

How to Apply Money View Loan 2022

Money View Loan kaise le ? दिए गए चरणों को फॉलो कीजिये।

  • लोन apply करने से पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा।
  • Google Play Store से Money View एप्प download करें।
  • एप्प को इंस्टाल करें और आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आवेदक अस्भे जरुरी जानकारी लोन एप्लीकेशन फॉर्म में भरें और लोन स्वीकृत प्राप्त करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त आप EMI (लोन चुकता करने की क़िस्त) और लोन अवधि भी चुनें।
  • जरुरत के सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें जिनकी लिस्ट निम्नलिखित है।
  • लोन स्वीकृत होने के बाद ऋण राशि कुछ ही घंटों में आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दी जायेगी।
  • आप लोन apply करने के बाद अपना अपना एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और संपूर्ण ऋण भुगतान को भी ट्रैक कर सकते हैं।

Money View Loan require Documents (जरुरी दस्तावेज)

जैसे की हमने आपको ऊपर भी बताया है की लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरुरत होगी जो निचे सेक्शन में बताये गएँ है, इन दस्तावेजों को आपको अपलोड करना होगा।

  • आईडी प्रूफ: आवेदक की पहचान हेतु आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड अपलोड करना होगा।
  • पता प्रमाण पत्र अगर आधार कार्ड में वर्तमान पट नहीं है तो।
  • सेल्लरी शिलिप: 3 महीने की सेलरी स्लीप या आपके बैंक खाते का पिछले 3 महीनों के वेतन क्रेडिट का विवरण दीजिये।
  • यदि आप स्व-नियोजित आवेदक हैं तो पिछले 2 वर्षों के लिए आयकर रिटर्न सत्यापन फॉर्म या 6 महीने की बैंक stement दीजिये।

Money View Insatant personal Loan

यंहां पर मनी व्यू लोन से रिलेटेड कुछ विशेषताएं और लाभ दिए गए हैं जो निम्न प्रकार से है।

  • मात्र 2 मिनट केसमय के अंदर आपने तत्काल ऋण की पात्रता की जांच करें।
  • आप यंहां पर कम से कम 5,000 रूपये से 5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन को चुकता करने के लिए यंहा पर आपको एक अच्छा समय दिया जाता है जो 5 साल तक का है।
  • लोन प्रोसेस होने से आपके खाते में स्थान्तरित होने तक मात्र 24 घंटों का समय लगता है।
  • मात्र 1.33% प्रति माह ब्याज दर (16% वार्षिक*) से शुरू होती है जो कम ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है।
  • आप लोन को घर बैठे अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं जो की पूरी डिजिटल प्रक्रिया है।

इन्हें भी पढ़िए: MoneyTap Loan Kaise Le? MoneyTap credit card Reviews In Hindi 2021

Money View Loan 2022 को कैसे ट्रैक करें ?

आप लोन को आवेदन करने के बाद उसकी स्तिथि भी ट्रेस्क कर सकते हैं।

लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र की स्थिति भी जांच सकते हैं, और आवेदन की स्थिति भी जांच सकते है।

  1. यदि आपने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये आवेदन किया है।

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और वहां पर लॉगिन करें, और वहां पर /लागू-ऋण/लॉगिन पर click करें।
  • ऋण खाते में लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर यूज़ करें।
  • अब आपके ऋण का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • अब यंहा पर आवेदन की स्थिति से रिलेटेड टेब को ओपन कीजिये।
  1. यदि आपने ऐप पर आवेदन किया है।

  • सबसे पहले मनी व्यू/मनी व्यू लोन ऐप खोलें जो आपके मोबाइल में इंस्टाल होगा।
  • यदि आपने इसे अभी तक download नहीं किया है तो इसे download करके अपने ईमेल आईडी के साथ पंजीकृत करें।
  • अब आप आप पर “ऋण” अनुभाग पर जाएं।
  • जब आप एप्प खोल लेते है तो और ऋण अनुभाग ओपन होने के बाद यह आपको स्वचालित रूप से “आवेदन स्थिति” स्क्रीन पर ले जाता है जनहान अपने आवेदन किया है. यंहां से आप विवरण की जांच कर सकते हैं।

Money View Loan 2022 का इस्तेमाल कहाँ करें।

मनी व्यू से तत्काल ऋण के कारण (मनी व्यू क्यों?)

जब भी आपको एक व्यक्तिगत लेना है तो उस प्लेट फॉर्म में वित्तीय स्व-सहायता उपकरण होने की क्षमता होनी चाइये जो money व्यू में है। जिससे आप पैसों के लिए अपने उपयोग के लिए बिना चिंता के कहीं भी खर्च कर सकते हैं।

आइये इस ऋण पर थोडा सा विचार करते हैं।

  1. ऋण समेकन: आप अपने सभी उच्च-ब्याज ऋणों का भुगतान कम ब्याज वाले व्यक्तिगत ऋण के साथ कर सकते हैं।
  2. क्रेडिट इतिहास बनाएं: आप लोन लेने के बाद बाद उसे चुकाएं और आपना क्रेडिट इतिहास शुधारें।
  3. गृह शुधार: आप अपने किसी भी निजी कारण के लिए लोन ले सकते है जैसे होम रीमॉडेलिंग जिससे आप जीवन शाली शुधार सकते हैं।
  4. छुतियों के लिए; आप इस ऋण की मदद से ड्रीम वेकेशन मन सकते है जिससे छुट्टी के लिए एक आकर्षक स्थान पर जा सकते हैं।
  5. आपातकालीन व्यय: इमरजेंसी के सैम आपने सभी अप्रत्याशित खर्चों और बिलों का भक्तान करें जैसे चिकित्सा लागत।
  6. इवेंट्स: डी-डे इवेंट्स जैसे शादियों और पार्टियों के लिए यंहा से लोन लेके इवेंट्स को व्यवस्थित करें।
  7. बुसिनेस खर्चे: आपने बीजीसिनेस की शुरुआती निवेश की चिंता किए बिना लोन लेके उसको शुरू कीजिये।
  8. क्रेडिट कार्ड भुकतान: आपने सभी प्रकार के उच्च-ब्याज वाले क्रेडिट का शुल्कों का भुगतान करें।
  9. शिक्षा हेतु: खर्चे की चिंता किये बिना जितना चाहें उतना अध्ययन करें और उच अध्यन करें।

इन्हें भी पढ़िए: Kissht Loan Kaise Le : Kissht App Se Shopping Kaise Kare, Apply Online

Money View Loan 2022 Customer Care Number

लोन से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप  Money View Loan App Customer Care Number पर कॉल करके अपना हल ले सकते है या फिर आप मेल द्वार भी समस्या को बता सकते हैं।

  • Customer Care Number – 08045692002
  • Email: loans@moneyview.in

उदाहरण: Money View Loan Kaise Le

आइये अब हम कुछ उदाहरन के द्वार आपको लोन के बारे में समझते हैं।

मान लीजिये की आपने ₹50,000 का ऋण 12 महीने के लिए लिया है जिसे पर आपको , 24% की वार्षिक ब्याज दर (APR) देना है। जिस पर आपको 2% प्रसंस्करण शुल्क लगेगा जैसे  ₹1,750 + ₹315 GST (कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं)। और आपकी माशिक क़िस्त होगी ₹4,728.  अब आपको वितरित लोन राशि ₹47,935 होगी। आपको कुल ₹6,736 ब्याज चुकाना होगा जिससे आपकी कुल लागत ₹56,736 होगी।

Money View Loan 2022 important points

ऋण राशि: इस एप्प से आप ₹10,000 से ₹5,00,000 का ऋण राशि प्राप्त कर सकते हैं।

चुकौती अवधि: लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 5 साल तक का समय दिया जाता है।

वार्षिक ब्याज दर: आप १६% से – ३९%* ब्याज दर से लोन शुरू कर सकते हैं।

प्रोसेसिंग शुल्क: लोन को लेने के लिए आपको मात्र 2% से – 8%* तक शुल्क लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए CASHe App Se Loan Kaise le : Review, Documents, Intrest Rates, Eligibility Criteria

अंतिम शब्द: Money View Loan Kaise Le 2022

दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने Money View Loan kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दी है जैसे लोन का प्रकार, लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज, लोन कितने समय के लिए मिलेगा, ब्याज दर क्या होगा और हम यंहां से कितना लोन ले सकते है इत्यादि शीखा। अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन है तो आप हमने निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर करेंगे। आशा करता हु आपको पोस्ट अच्छी लगी हो और पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यावाद। मिलते हैं एक नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार, जय हिन्द।

Leave a Comment