SmartCoin Loan 2022 Kaise le : Review, apply loan, Interest Rate, Documents

SmartCoin Loan Kaise leSmartCoin Loan Kaise le 2022: हेल्लो दोस्तों आशा करता हूँ की आप सब स्वस्थ होंगे, और आज बात करते हैं SmartCoin Loan की। लोन की हमारे जीवन में क्या भूमिका है ये तो आप जानते ही होंगे, क्योकि इस महंगाई के ज़माने में कम सेल्लेरी में बैंक बैलेंस बनाना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे में इमरजेंसी खर्चों को पूरा करने के लिए हम या तो कर्जा लेते हैं या फिर लोन लेते हैं। लोन एप्प की इस सीरिज में आज हम बात कर रहे हैं SmartCoin Loan Kaise le 2022. एक ऐसा डिजिटल प्लेट फॉर्म जो आपको घर बैठे लोन दे रहा है, और आप अपने ही मोबाइल से लोन के लिए apply कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको SmartCoin Loan से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं। जैसे लोन कैसे लें, लोन कितना मिलेगा, लोन ब्याज दर क्या होगी, लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड क्या है इत्यादि।

SmartCoin App Loan क्या है?

स्मार्टकॉइन App एक डिजिटल प्लेट फॉर्म है जिसे हम मोबाइल आधारित एप्प भी कह सकते हैं। जो एक प्रकार का लोन पदान करने वाला मंच है जो उन लोंगो को लोन देता है जिन्हें आपातकालीन में लोन की जरुरत है। इस एप्प के सहायता से लोन के लिए apply करना एकदम आशान है और आप तत्काल ऋण ले सकते हैं, पूरा लोन प्रकरण ऑनलाइन है। जिसमे आपको ऑनलाइन ही लोन के लिए apply करना होगा और ओंलिंर ही आपके खाते में लोन राशि स्थान्तरित कर दी जायेगी। इस एप्लीकेशन के जरिये आप ₹4,000 से ₹1 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जिसमे आपको लोन को चुकता करने के लिए 62 दिन से 1 वर्ष का समय मिलता है। जिसकी ब्याज दरें  0% -30% तक शुरू होती हैं, अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

SmartCoin Loan Kaise le 2022 Overview

लोन एप्लीकेशन का नाम SmartCoin
ब्याज दर दरें  0% -30% तक
प्रसंस्करण शुल्क कोई शुल्क नहीं
ऋण राशि ₹4,000 से ₹1 लाख तक
ऋण अवधि 62 दिन से 1 वर्ष का समय
ऑफिसियल वेबसाइट click here
google play स्टोर लिंक click here  

SmartCoin Loan 2022 Review

अगर बात Review की करे तो और लोन एप्प की तरह इसमें भी वहीं दिक्तें है जो और लोन एप्प में है हम यंहां पर आपको google play स्टोर का रिव्यु रेटिंग दिखा रहे हैं। और लिंक दे रहे है जिससे आप इसके रिव्यु का अनुमान सही से लगा सकते हैं। वेसे तो यह एक स्मार्टकॉइन इंस्टेंट लोन ऐप है जो आपको त्वरित लोन प्रदान करता है। इस व्यक्तिगत लोन को आप अपने किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्प से लोन आवेदन करना और तत्काल नकद राशी लेना और त्वरित ऋण प्राप्त करना आसान है। कम से कम दस्तावेज़ों के साथ आप तुरंत व्यक्तिगत ऋण के आवेदन कर सकते हैं। और मात्र 1 व्यावसायिक दिन के अंदर आपके बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

स्मार्टकॉइन एप्प एक सबसे अच्छा लोन ऐप, और छोटा लोन ऐप है जो एक दोस्त की तरह आपके साथ देता है।

Smartcoin personal loan eligibility criteria (पात्रता मापदंड)

  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 19 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक वेतनभोगी होना चाहिए या स्वरोजगार होना चाहिए।
  • SmartCoin Loan कितना देता है।

Smart Coin Instant Personal Loan App हमें 4 हजार से लेकर 1 लाख तक त्वरित व्यक्तिगत ऋण प्रदान कर रहा है। लोन स्वीकृत होने के तुरंत बाद आपके खाते में स्थान्तरित कर दिया जाएगा।

किसी भी प्लेटफार्म से लोन लेने से पहले लोन से रिलेटेड सारी जानकारी प्राप्त कर ले जिससे आपको बाद में कोई दिकत नहीं होगी। Smart Coin Instant Personal Loan App भी का लोन एप्प जिससे आप 4 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन बस 5 मिनट में ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको पता होना चाहिए की लोन प्रोसेस क्या है जो हमने निचे बताया हुआ है, लोन के लिए आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी लें।

Smart Coin लोन अवधि? \  SmartCoin Loan Kaise le

Tenure Rate: Smart Coin Instant Personal Loan App आपको लोन ब्याज सहित चुकता करने के लिए 62 दिन से 1 वर्ष का समय दे रही है जो आप अपने शुविधा अनुसार तय कर सकते हैं।

दोस्तों अगर लोन लेना है तो उसे चुकता भी करना है ये मत सोचना की ऑनलाइन लोन है तो वापस नहीं देंगे। अगर आप लोन वापस नहीं देंगे तो आपका नुकशान है। लोन को apply करते वक्त आपके फ़ोन contact लिस्ट लोन दाता को प्राप्त होती है जिससे वो आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी लोन के लिए कॉल करते है। इसलिए लोन को समय पर चुकाना जरुरी है। जिससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब ना हो अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो गया तो आप दो बार लोन नहीं ले पायेंगे कही और से भी।

SmartCoin Loan पर ब्याज कितना होगा?

SmartCoin Loan पर ब्याज दरें  0% -30% तक लगाई जाती हो।

सबे पहले यह जान लेते हैं की ब्याज दर होता क्या है। तो दोस्तों ब्याज दर किसी भी लोन लेने और चुकता करने में अहम रोल निभाता है लोन भ्याज का असर दोनों लोनदाता और लोन लेने वल्र पर पड़ता है। क्योकि ब्याज दर ही वह पैसा होता है जो आवेदक को लोन चुकता करते वक्त एक्स्ट्रा पैसे के रूम में देना पड़ता है। जबकि लोन दाता इसी बया से अपनी कमाई करते हैं तो किसी भी लोन लेने से पहले उसका ब्याज दर अवश्य शुनिचित कर दें।

Documents required: SmartCoin Loan Kaise le

जैसे की हमने आपको पहले भी बताया है की  Smart Coin Instant Personal Loan App के लिए कम से कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।

1.ID Proof: आपकी पहचान हेतु एक पहचानपत्र जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर और पासपोर्ट इत्यादि।
2.Address Proof: आवेदक का निवास प्रमाण पत्र हेतु एक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बिल या अन्य कोई दस्तावेज।

इन्हें भी पढ़िए : Money View Loan Kaise Le : interest rate, customer care, status check, Review

SmartCoin Loan Kaise le 2022 (how to apply)

  • दोस्तों आपको एप्प को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले play स्टोर पर जाना होगा।
  • Smart Coin Instant Personal Loan App को सर्च करके उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा।
  • एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करें और अपनी id बनाये।
  • id बनानें के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id इस पर रजिस्टर करवाएं।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करके मोबाइल वेरीफाई करना होगा।
  • अब एप्प को ओपन करके मांगी गयी विवरण दें और आवेदक सारा विवरण सही दे।
  • लोन राशी और लोन कार्यकाल को चुन ले।
  • सभी जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करें साथ में आवेदक की सेल्फी भी अपलोड करे।
  • लोन स्वीकृत होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दी जायेगी।

Smart Coin Instant Personal Loan App से ही क्यों लोन लें?

स्मार्टकॉइन लोन ऐप क्यों इस्तेमाल करें?

  • आप इस एप्प से अभी खरीदें और बाद में ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं।
  • Smart Coin आपने ग्राहकों को ₹4000 से ₹1 लाख तक के व्यक्तिगत ऋण कम से कम दस्तावेजों के साथ दे रहा है।
  • आप अपने जरुरत की हिशाब से नकद ऋण ले सकते हैं। कहीं से भी जब आपको जरुरत हो तब आप लोन के लिए मोबाइल से ही apply कर सकते हैं।
  • आप 5 मिनट के अंदर लोन apply करके लोन अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह एप्प सभी Android उपकरणों के साथ काम करता है जैसे Xiaomi, Oppo, Vivo, Samsung.
  • यह लोन आप भारत के लगभग सभी शहरों में प्राप्त कर सकते हैं जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, आदि

SmartCoin Customer Care

यदि आपको लोन लेते वक्त कोई समस्या आती है तो आप स्मार्टकॉइन कस्टमर केयर से भी सप्पोर्ट ले सकते हैं। इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर डायल करने की आवश्यकता नहीं है। आप help@smartcoin.co.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं। आपको बैंक या कंपनी खुद संपर्क करेगी या मेल पर ही समाधान देगी।

इन्हें भी पढ़िए : Kissht Loan Kaise Le : Kissht App Se Shopping Kaise Kare, Apply Online

उदाहरण: SmartCoin Loan Kaise le 2022

मान लीजिये की आपने 40,000 रूपये की ऋण राशि  22% ब्याज पर 12 महीने की अवधि के लिए लिया है जिसमें आपको 750 रूपये का प्रसंस्करण शुल्क लिया जाएगा. तब आपका 12 महीने के लिए ₹4,925 ब्याज होगा. और ₹3,744 प्रतिमाह की EMI होगी. जी पर आपका अधिकतम एपीआर 23.875% होगा, और कुल लागत ₹5,678 होगी. अब आपके द्वारा वापस भुगतान की जाने वाली राशी कुल राशि ₹45,678 होगी।

SmartCoin Loan Kaise le से रिलेटेड पूछे जाने वाले प्रश्न

स्मार्टकॉइन से न्यूनतम कितनी लोन राशी उधर ले सकते है ?

स्मार्टकॉइन से आप कम से कम 1000 रूपये लोन ले सकते हैं। और अधिक से अधिक 1 लाख तक उधार ले सकते है जी आप किसी भी बिल भुगतान में यूज़ कर सकते हैं।

व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की जांच कैसे करें?

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन लेने के लिए कोई समस्या नहीं आएगी। और स्मार्टकॉइन का अपना जोखिम का मूल्यांकन अल्गोरिथम है जो लोन लेने वाले की विश्वसनीयता की जांच की जांच करता है।

न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण का क्या अर्थ है?

जब आप किसी बैंक से ऑफलाइन लोन के लिए apply करते है। तो बहुत सारे दस्तावेज देने होते हैं पर यंहां पर ऐसा नहीं है आप कुछ जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके लोन के लिए apply कर सकते हैं। जैसे  पैन कार्ड, बैंक विवरण, पता प्रमाण और एक सेल्फी अपलोड करके।

स्मार्टकॉइन पर्सनल लोन को हम कहाँ कहाँ यूज़ कर सकते है?

आप अपने किसी भी पर्सनल खर्चे के लिए इस लोन का उपयोग कर सकते हैं जैसे बिल भुकतान  यात्रा, प्रारंभिक वेतन, क्रेडिट कार्ड रेनेवेल , और बहुत कुछ आपके पर्सनल खर्चों के लिए।

इन्हें भी पढ़िए : CASHe App Se Loan Kaise le : Review, Documents, Intrest Rates, Eligibility Criteria

अंतिम शब्द SmartCoin Loan Kaise le 2022

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में SmartCoin Loan Kaise le से रिलेटेड सारी जानकारी दी। जैसे लोन कैसे लें? लोन के लिए कैसे apply करें, लोन ब्याज दर क्या होगी, जरूरी दस्तावेज और लोन कितने समय के लिए मिलेगा।

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो, और अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न इस पोस्ट से रिलेटेड पूछना हो तो आप हमने कमेंट करके भेज सकते हैं। हम आपके कमेंट का जबाब जरुर देंगे। पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यावाद, मिलते हैं ऐसे ही एक नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार, जय हिन्द।

Leave a Comment