Bihar Student Credit Card Kaise Banaye : Reviews, Benefits In Hindi 2022

Bihar Student Credit Card Kaise Banaye 2022: बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना (एमएनएसएसबीवाई)  2 अक्टूबर 2016 को शुरू किया Bihar Student Credit Card Kaise Banayeगया जिसका मुख्य उधेश्य शिक्षा प्रणाली को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बिहार सरकार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 4,00000 रुपए तक का एजुकेशनल लोन देने का प्रवधान किया गया है। जो विधार्थी 12वीं उतीर्ण होने के बाद आगे पैसों की प्रॉब्लम से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए Bihar Student Credit Card 2022 एक बहुत अच्छा आप्शन है, इस योजना के तहत छात्रों शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 400000 रुपए तक लोन दिया जाता है ताकि विधार्थियों को कर्जे और व्याज का बोझ ना उठाना पड़े। यहाँ पर आप Bihar Student Credit Card से रिलेटेड सभी जानकारी दे रहे हैं जैसे Bihar Student Credit Card Reviews, लाभ, कौन कौन apply कर सकता है, कैसे apply करें, और जरुरी दस्तावेज इत्यादि।

Bihar Student Credit Card Kaise Banaye 2022 overview

योजना का नाम Bihar Student Credit Card योजना
राज्य बिहार
लांच की तारीख 2 अक्टूबर 2016
लोन का प्रकार एजुकेशन लोन
योग्यता 12वीं पास
ब्याज दर 4%
लोन अमाउंट 4 लाख

क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना?

आइये दोस्तो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी लते हैं, इस क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत सभी बिद्यार्थियो को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। ताकि विद्यार्थी अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर सके और आगे बढ़ कर अपने मां बाप और देश का नाम रोशन कर सके। वास्तव में यह मुख्यमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है यह योजना एक तरह से छात्रो और उनके माँ बाप को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करती है, जिससे गरीब का बच्चा भी आगे पढ़ सके और इसका लाभ उठा सके। कोई भी बिहार का छात्र लोन ले सकते है और अपपनी आगे की पढाई पूरी कर सकता है अधिक जाकारी के लिए आप नि सेक्शन को पढ़ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए Bajaj Finance Bike Loan Kaise Le

Bihar Student Credit Card Kaise Banaye , How To Apply

दोस्तों हम अपनी राय देंगे की आप अगर आगे पढना चाहते है। तो बीएससीसी योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इस योजना से आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और अपने और अपने माँ बाप का सपना साकार कर सकते हैं। निचे ऑनलाइन आवेदन करने के चरण बताये गए हैं।

  • आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाए Http://Www.7Nishchay-Yuvaupmission.Bihar.Gov.In/
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ‘नया आवेदक पंजीकरण’ का टैब पर click करें।
  • मांगी गयी सभी आवश्यक विवरण भरें और उसके बाद “send OTP” पर click करें।
  • आपके contact मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा यूज़ दर्ज करके सबमिट करें।
  • पंजीकरण प्रकरण पूरा होने के बाद आप ‘होम पेज पर जाएं।
  • अपने लॉग इन पास्वोर्ड और यूजर नेम का उपयोग करके लाग इन करें (पास्वोर्ड और यूजर नेम आपको एसएमएस/ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगा)।
  • अब आप अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
  • दिए गए फ़ील्ड में अपना पर्सनल और एजुकेशनल विवरण दर्ज करें और फिर से ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना ‘ का चयन करें।
  • सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद, सबमिट कर दें।
  • उस Acknowledgement को सेव कर लें जो आपको ईमेल से प्राप्त होगी।

Bihar Student Credit Card2022 Eligiblity Criteria

आपको योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता होनी जरुरी है।

  • एक बात हम आपको बता दें की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में शिक्षा विभाग का बैंकों के शाथ करार होगा।
  • जो छात्र इस योजना का लाभ लेने चाहते हैं उन्हें बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विधार्थी का आधार कार्ड जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर बनेगा।
  • भुगतान के पहले विधार्थी को अपना पैन विवरणी परामर्श केंद्र को देना अनिवार्य होगा।
  • जिले के जो अग्रणी बैंक होगा वो इस योजना को नोडल बैंक के रूप में करेंगे।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक के 10वीं और 12 वीं के मार्कशीट।
  • जिस उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश लिया उसका प्रमाण के लिए दस्तावेज।
  • पत्ते का प्रमाण ।
  • पहचान प्रमाण।
  • अपना बैंक खाता विवरण जमा करें।
  • आय प्रमाण पत्र फॉर्म 16 के साथ तथा अन्य दस्तावेज।

 क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Benifits)

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक रु.4 लाख लाभ उठा सकता है।
  • ऋण सबी सामान्य, टेकनीकल और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए पात्र है।
  • विकलांग, लड़कियों, और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए 1% की कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध है।
  • ऋण का उपयोग आप फीस का भुगतान करने, लैपटॉप खरीदने, किताबें खरीदने, आदि के लिए कर सकते हैं।

इन्हें भी पढिये Loanflix Personal Loan Kaise Le 

 Bihar Student Credit Card Loan 2022 Interest Rate

यह लोन सरकार की तरफ से दिया जाता है अलग अलग कोर्स की लागत अलग अलग होती है अगर आपके कोर्स को करने में 4 लाख रूपये से कम लगती है तो बिहार सरकार स्टूडेंट्स को उतना ही रुपया Education Loan के रूप में देती है।

सरकार से 4% ब्याज के हिसाब से रुपया लिया जाएगा,  अगर कोई विकलांग, लड़कियों, और ट्रांसजेंडर Loan लेती है तो उसमें 1% ब्याज दर के हिसाब से लोन लिया जाएगा।

यह Education Loan  आप Course समाप्त होने के  एक साल बाद चूका सकते हैं , अगर कोई Students इस कर्ज को चुका नहीं पाया तो Student Credit Card Education Loan माफ भी किया जा सकता है।

Bihar Student Credit Card 2022 Helpline Number

अगर आपको Credit Card से संबन्धित कोई भी समस्या आती है या शिकायत करना है तो आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। आप Bihar Student Credit Card Toll Free Helpline Number पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं या फिर वेबसाइट पर जाकर सिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Toll Free Helpline Number 1800 3456 444

IDFC FIRST Bank Wealth Credit Card कैसे बनायें 

Leave a Comment