Business Loan Kese Le In Hindi: Business Loan 2022 Kya Hai

Business Loan Kese LeBusiness Loan 2022 क्या है? : आज के समय मैं व्यक्ति अपना Business स्टार्ट करना चाहता है पर आम व्यक्ति के पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है ऐसे में Business Loan का एक विचार सामने आता है. Business Loan (व्यावसायिक ऋण) एक ऐसा ऋण है जो व्यावसायिक उद्देश्य के लिए लिया जाता है जिससे आप अपने  व्यवसाय की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं.इसमें भी सभी ऋणों की तरह क्रेडिट और ब्याज होता है यहाँ पर व्यावसायिक ऋण के कई प्रकार हैं जिन्हें आप निचे सेक्शन में चेक कर सकते हैं. जैसे- Bank Loans, Invoice Financing, Microloans, Mezzanine Financing, Asset-Based Financing, Business Cash Advances And Cash Flow Loans.

यहाँ हम आपको Business Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं जैसे- Business Loan Kese ले, Business Loan Kitna Mil Sakta Hai, Business Loan Ke Liye Kya Kya Document Chahie, Business Loan Interest Rate In Hindi और Sbi Business Loan Kaise Le

Business Loan 2022 Kitna Mil Sakta Hai | Business Loan By Government

पहले के मुकाबले वर्तमान समय में व्यवसायिक लोन लेना आसान हो गया है, एक आम आदमी कई तरह से लोन ले सकता है. बैंक लोन लेना भी आसान हो गया है  MSME को बढ़ावा देने के लिए बैंको ने अब लोन की प्रक्रिया को भी काफी आसान कर दिया है जिसमे आप छोटे से लेकर बड़े लोन ले सकते हैं. वर्तमान समय में सरकार की योजनाओं के हिसाब से आप 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का व्यवसायिक लोन ले सकते हैं.

Business Loan Kese Le 2022

बिज़नस को आगे बढ़ने के लिए बिज़नस लोन लिया जाता है और Business plan की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से बिजनेस लोन लिया जाता है चेक Business Loan Kese Le

  • एक बिजनेस प्लान बनाइये.
  • और बैंक को अपना बिजनेस प्लान बताएं.
  • बैंक  तय करेगा कि आपको कितना लोन दे सकते हैं.
  • अपने लेन-देन के बारे में जानकारी बताये.
  • अगर बैंक को लगता है की उसका पैसा वापस आएगा, तभी बैंक आपको लोन देगा.

Business Loan Ke Liye Documents In Hindi

बिजनेस लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स लिस्ट है निम्न दिए गए हैं जिसे आप चेक कर सकते हैं.
Residence proof: आधार कार्ड/निवास का प्रमाण: आधार कार्ड आपकी पहचान को दर्शाता है जो आपके बिजनेस लोन के लिए जरूरी है.

पैन कार्ड: PAN Card एक unique पहचान पत्र है जो financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है यह बिजनेस लोन के लिए महत्वपूर्ण है जो income tax department द्वारा दिया जाता है.

आयकर रिटर्न: Income Tax return के बारे में तो सुना ही होगा आपने, आमतौर पर बिजनेस लोन के लिए 2-3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न  की जरूरत होगी.

व्यक्ति की कुछ पास पोर्ट साइज़ फोटोग्राफ जरुरी है.

Business Address: व्यावसायिक पता (Business Address) आपके व्यवसाय के स्थान का प्रमाण देता है. इसी के आधार पर लोन दिया जाता है.

बैंक स्टेटमेंट: आप साल में कितना खर्च करते है, आपका क्रेडिट तथा डेबिट यही से पत्ता चलेगा.

Business Bank Loan 2022 के लिए Eligiblity – Apply

कौन कर सकता है बिजनेस लोन के लिए आवेदन?

जो व्यक्ति खुद एक कारोबारी है.

प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां

service providers और मैन्युफैक्चरिंग

व्यक्ति की आयु 21 – 65 होनी चाहिए.

Business का 3 साल का अस्तित्व होना चाहिए.

Business Loan Interest Rate In Hindi

भारत में वर्तमान बिज़नेस लोन ब्याज दरें

NBFC और RBI कभी भी नीचे दी गई ब्याज दरें, शुल्क व फीस बैंक, को बड़क सकती है।

बैंक व NBFC लोन राशि (अधिकतम) ₹ में ब्याज दर (प्रतिवर्ष) भुगतान अवधि (महीने में)
ऐक्सिस बैंक 50 लाख 17% से शुरु 12 – 36
बजाज फिनसर्व 20 लाख 18% से शुरु 12 – 48
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन 75 लाख 19% से शुरु 12 – 36
फुलर्टन फाइनेंस 50 लाख 17% से शुरु 12 – 48
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 30 लाख 22% से शुरु 12 – 60
एचडीएफसी बैंक 75 लाख 15% से शुरु 6 – 48
हीरो फिनकॉर्प 25 लाख 18% से शुरु 12 – 36
आईसीआईसीआई बैंक 40 लाख 16% से शुरु 6 – 48
IIFL फाइनेंस 50 लाख 18% से शुरु 12 – 36
Indifi फाइनेंस 50 लाख 18% से शुरु 12 – 36
कोटक महिंद्रा बैंक 75 लाख 16% से शुरु 6 – 48
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस 1 करोड़ 17% से शुरु 3 – 36
नियोग्रोथ फाइनेंस 75 लाख 24% से शुरु 6 – 24
पेविंस सर्विसेज इंडिया प्रा. लिमिटेड 5 लाख 18% से शुरु 3 – 36
आरबीएल बैंक 20 लाख 19% से शुरु 12 – 36
टाटा कैपिटल फाइनेंस 30 लाख 18% से शुरु 12 – 36
ZipLoan 5 लाख 18% से शुरु 6 – 24

SBI business Loan Kaise Le

Businnes loan kaise apply kare Steps-

  1. SBI SME लोन, बिजनेस लोन या SBI टर्म लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित तरीके का पालन करना होगा:
  2. SBI की लोन apply करने की सर्तें और योग्यता की जांच करें
  3.   व्यक्ति की मूल जानकारी तथा बिज़नस डिटेल्स दें जैसे ब्यक्ति का नाम, पत्ता,  आयु, लोन राशि, बिज़नेस नाम,बिज़नेस विंटेज, टर्न ओवर, और प्रॉफिट संबंधित जानकारी दर्ज करें.
  4. ऊपर बताये गए सभी  सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करें.
  5.   फार्म को जमा करे और बैंक के संपर्क में रहे.

SBI बिज़नेस लोन ब्याज दरें और सुविधाएँ

ब्याज दर बैंक और व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1% से 5%
लोन राशि ₹ 10,000  ₹ 500 करोड़ *
भुगतान अवधि 12 महीने से – 5 साल

Dhani Pay Card Kya Hai In Hindi check here 

Leave a Comment