FamPay Account 2022 kaise banaye | FamPay Kya Hai – FamPay Benifits : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज की पोस्ट FamPay Kya Hai. दोस्तों वर्तमान समय डिजिटल इण्डिया का है ऐसे में हर कोई कैशलेस होना चाहता है। किशोरों के लिए यंहा पर एक नया एप्लीकेशन आया हुआ है जिसे आप अपने ऑनलाइन बैंक की तरह यूज़ कर सकते हैं। इसमें आपको इस्सी प्रकार के पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है. यह विशेषकर 13 से 18 वर्ष की आयु तक के नवयुवकों के लिए डिजाईन किस्या गया है। जिसमें आपको एप्प के साथ साथ एक फिजिकल कार्ड भी मिलता है जिसे आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। कृपया अधिक जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को पढ़िए।
आप UPI, net banking, debit card, credit card, के द्वारा Fampay में अपना बैलेंस जोड़ सकते हैं। यहाँ पर हम आपको fampay से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं जैसे fampay account 2022 kaise banaye, what is fampay in hindi, fampay kya hai in hindi, fampay age limit क्या है, is fampay safe,what is fampay- FamPay कैसे यूज़ करे, FamPay Account कैसे बनाये, Fampay कार्ड apply कैसे करे और पेमेंट केसे कर सकते हैं।
what is fampay in hindi
Fampay एक तरह का ऑनलाइन बैंक है जैसे paytm, जो विशेष रूप से किशोर बचों के लिए बनाया गया है। जो teenagers 13 से 18 वर्ष की आयु के वो इस APP का यूज़ कर सकते हैं। Famcard एक ऐसा कार्ड होता है जेसा डेबिट या क्रेडिट कार्ड होता है। पर इसमें कोई भी नंबर नही होता है यह एक तरह का नंबर रहित कार्ड है, fampay एक डिजिटल वालेट है जिसमे यूजर को डिजिटल और फिजिकल दोनों कार्ड मिलते हैं। FamPay पर आप UPID सेटअप कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पण कार्ड या बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरुरत नही होती है। बच्चो के माता पिता इसमें बचो का लेने देन चेक करके इसमें लिमिट भी सेट कर सकते हैं।
FamPay Kya Hai ?
जानें की FamPay कैसे यूज़ करे?- जैसे की हम आपको पहले भी बता चुके है की आप Fampay debit cards को फिजिकली और डिजिटल दोनों रूप से यूज़ कर सकते हो। डिजिटल आप UPID PIN से इससे पेमेंट कर सकते हैं। और जब आपको फिजिकल डेबिट कार्ड मिल जाएगा, तो आप अपना कार्ड नंबर और CVV अपने Fampay App पर देख सकते हैं क्योकि इस कार्ड पर कोई भी नंबर प्रितेद नही होता है। आप वॉलेट मैं पैसा जम्मा कीजिये और इसे Fampay debit cards के द्वारा खी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्च कर सकते हैं।अगर कभी आपका कार्ड खो जाता है, तो आप इसे ऐप से ब्लाक कर सकते हैं।
Fampay account 2022 जरुरी दस्तावेज
Fampay account बनाने के लिए आपको कुच्छ documents की जरुरत होती है।
- आधार कार्ड : आपकी पहचान हेतु आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करें।
- स्मार्टफोन
- इंटरनेट
- मोबाइल नंबर : रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर होम चाहिए।
FamPay App kese download kare
- सबसे पहले आप ऐप स्टोर पर जाए जो भी सिस्टम आप यूज़ करते हो और FamPay खोजें।
- FamPay आपको google play store पर मिल जायेगी ।
- Fampay को download करे और अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें।
- इनस्टॉल करने के बाद आप FamPay पर अपना अकाउंट बनायें जिसके लिए चरण निम्नलिखित हैं।
FamPay Account 2022 कैसे बनाये
how to create an Account on Fampay?
ऐप को ओपन कीजिये और स्टार्ट पर क्लिक कीजिए।
- सबसे पहले आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
- यूजर अपना मोबाइल नंबर इंटर करे जिस पर OTP आएगा।
- OTP भरने के बाद कुछ पर्सनल इनफार्मेशन जैसे ADHER Card number इंटर कीजिये और आपकी id तैयार है।
Age Limit : FamPay Account Kaise Banaye
- यह ऐप केवल 13 से 18 साल तक के किशोर यूज़ कर सकते हैं।
- यानी की आपकी उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
FamPay Account kaise banaye: Fampay कार्ड apply
आप अपना FamCard कैसे आर्डर करे ?
FamCard डेबिट कार्ड ऑर्डर करना भुत ही आसान है, आप अपना कार्ड अपने मोबाइल से ऐप थ्रू ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप ओपन करके FamPay app में Login और कार्ड सेक्शन पर click करे, ऑर्डर कार्ड पर क्लिक करें, वहां पर अपनी KYC डिटेल भरिये और सबमिट कर दीजिये, कार्ड एक सप्ताह के अंदर में आपके घर पहुंच जाएगा। आपन कार्ड apply करने के बाद approval का status भी चेक कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़िए : Sbi Student Credit Card Kaise Banaye
Fampay पर पैसे कैसे add करे ?
जैसे की आप जान चुके है की Fampay एक चलता फिरता मिनी बैंक है तो इसके लिए आपको इसके वालेट में पैसे भी add करने पड़ेंगे।
अपने Fampay ऐप को ओपन करे ।
तब ऐड मनी विकल्प पर क्लिक करें।
रूपये add करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जरुरत के हिशाब से पैसे जोड़ें।
और जरुरत के हिशाब से खर्च कीजिये.
इन्हें भी पढ़िए : SBI Simplyclick Credit Card Kaise Banaye
क्या FamCard safe है ?
कंपनी के अनुसार FamCard यूज़ करना safe है। कोई भी ऐप या डिवाइस तबी सेफ रहती ही जब उसके सिक्यूरिटी मजबूत हो यानी की पैटर्न लॉक, पिन, फेस आईडी या फिंगरप्रिंट इत्यादि हो। इस तरह यह app भी सेफ है। कार्ड एकदम सेफ है क्योकि उस पर कोई भी प्रिंटेड नंबर नही है, यह कार्ड बिना नंबर वाला है कार्ड को उससे करने के लिए एक फ़्लैश पिन होता है। जिसे प्रत्येक लेनेदेन पर genarate करना पड़ता हैं. कार्ड खो जाने पर आप ऐप से कार्ड को ब्लाक कर सकते हैं।
FamPay कार्ड कैसे activate करे : FamPay Account kaise banaye
- FamPay Account कैसे बनाये: जब FamPay कार्ड आर्डर हो जाएगा उसके बाद यूज़ एक्टिव करना पड़ेगा।
- कार्ड को आपको ऑनलाइन एप्प से आर्डर करना होगा।
- इसके लिए आपको FamPay app खोलना पड़ेगा।
- होम पेज पर जो स्कैन का आप्शन है उसे खोले।
- कार्ड जिस बॉक्स में आया है उस बॉक्स के QR code को scan करे।
- स्कैन करने के बाद आपके FamPay app Registered mobile Number पर otp आएगा उसे डाले।
- अब आप अपना यूनिक PIN set करे जो आपके कार्ड का पिन होगा।
- आपका FamPay card अब Activate हो गया है।
Fampay debit cards कैसे यूज़ करे ? FamPay Account kaise banaye
जैसे की हम फले भी बता चुके हैं की यह कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। बस ऑनलाइन के लिए आपको इसमें UPID सेट करना होता है और ऑफलाइन के लिए कार्ड का पिन genrate करके पेमेंट कर सकते हैं। मातापिता बछो को खर्चा भेज सकते है और इसमें लें दें भी देख सकते है, अगर आप काहे तो बचो के खर्चे पर लिमिट भी लगा सकते हैं.
इन्हें भी पढ़िए : Amazon Pay ICICI Credit Card Kya Hai
Fam Pay card Customer Care Number
जब आपको कभी Fam Pay card से रिलेटेड कोई समस्या हो या कोई जानकारी लेना चाहते हो तो आप कंपनी के customer सपोर्ट नंबर पर कॉल कर सकते है : +918041673070, या फिर आप मेल करके अपनी कंप्लेंट भी दे सकते हैं support@fampay.in पर।
आज की इस पोस्ट में हमने FamPay Account kaise banaye से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। जैसे FamPay कैसे यूज़ करें, Fam Pay अकाउंट कैसे बनायें, Fam Pay Age Limit क्या है। Aasha karta hu ki aapko samaj aagya hoga ki FamPay Kya Hai. पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यावाद, अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते है हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे। मिलते हैं एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार, जय हिन्द।