IDBI Personal Loan Kaise Le : IDBI Personal Loan 2022, Documents, Interest Rates

idbi personal loan 2022IDBI Personal Loan 2022 हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका आज की पोस्ट IDBI Personal Loan Kaise Le में. दोस्तों अचानक खर्चों की पूर्ति के लिए या फिर कुछ जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए हमें कभी न कभी लोन की आवश्यकता तो होती है, ऐसे में IDBI Personal Loan एक अच्छा आप्शन है जहां से हम लोन ले सकते हैं. इस लोन का उपयोग हम अपने कई पर्सनल कामो में यूज़ कर सकते है ये व्यक्तिगत ऋण आपको जल्दी और अच्छे ब्याज दरों पर उपलब्ध होते हैं।

आइये यहाँ पर हम आपको IDBI Bank Personal Loan से रिलेटेड सभी जानकारी देते है जैसे, idbi personal loan interest rate क्या है, idbi se personal loan kaise le, idbi bank se loan kaise le, idbi personal loan eligibility क्या है, आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन, IDBI बैंक से कितना लोन मिलेगा?, IDBI Personal Loan Kaise apply करे और eligibility क्या होगी, ब्याज दर क्या होगी, IDBI बैंक से ब्याज कितना लगेगा? और जरुरी डाक्यूमेंट्स, और customercare नंबर.

IDBI Personal Loan Kya Hai ?

Personal Loan, Application Form, Documents, Interest Rates: IDBI Bank Personal Loan Kya Hai In Hindi: दोस्तों समय समय पर हमें जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन यानी की ऋण लेने की जरुरत होती है तो आज हम आपको बताते है की कैसे IDBI बैंक पर्सनल लोन देता है और उसकी क्या शर्ते हैं। पर्सनल लोन की हमे कभी भी जरूरत पड़ सकती है जैसे आपात चिकित्सा, गृह नवीनीकरण, परिवार में विवाह, मार्जिन मनी का प्रबंधन, यात्रा, तत्काल शैक्षिक आवश्यकताएं और तत्काल अस्पताल में भर्ती होने का खर्च। ऐसे कामो के लिए आप तुरंत IDBI Bank से पपर्सनल लोन ले सकते हैं अचानक फाइनेंसियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आप आईडीबीआई बैंक के पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।

IDBI Personal Loan 2022 Overview

बैंक नाम IDBI Bank
Personal Loan के प्रकार
  • वेतनभोगी व्यक्तियों को व्यक्तिगत ऋण।
  • स्व-व्यवसायी पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण।
  • इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ वेतन खाता।
  • आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के पेंशनभोगियों के लिए इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ पेंशन खाता।
ब्याज दर (Interest Rate) 8.30% प्रति वर्ष फ्लोटिंग के लिए आगे और 9.50% प्रति वर्ष। -14% प्रति वर्ष फिक्स्ड के लिए।
Fees ऋण राशि का 1%
ऋण अवधि इस लोन को चुकाने के लिए बैंक द्वारा आपको 60 महीने का समय दिया जाता है
प्री-क्लोजर शुल्क अगर आप लोन बंद करवाना चाहते हो तो 6 महीने बाद कोई चार्ज नहीं।

IDBI Personal Loan 2022 के प्रकार

वेतनभोगी व्यक्तियों को व्यक्तिगत ऋण

पात्रता सभी वेतनभोगी ग्राहक जिनका आईडीबीआई बैंक में कॉर्पोरेट वेतन खाता है. चाहे वो किसी भी विभाग का हो।
न्यूनतम आय • 1,80,000/- रु. प्रति वर्ष वेतनभोगी वर्ग के लिए।
उम्र आयु 21 वर्ष से 60 बर्ष ।
अधिकतम ऋण अवधि 12 महीने से 60 महीने तक।
अधिकतम ऋण राशि • न्यूनतम राशि : 25,000/- रु.

• अधिकतम राशि : 5,00,000/- रु.

ब्याज • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए निश्चित।
फीस ऋण राशि का 1%

स्व-व्यवसायी पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण

पात्रता आईडीबीआई बैंक के साथ परिसंपत्ति/देयता संबंध रखने वाले स्व-नियोजित पेशेवर।

 

न्यूनतम आय • 3,60,000/- रु. प्रति वर्ष स्व-व्यवसायी पेशेवरों के लिए।
उम्र आयु 21 वर्ष से 60 बर्ष ।
अधिकतम ऋण अवधि 12 महीने से 60 महीने तक।
अधिकतम ऋण राशि • न्यूनतम राशि : 25,000/- रु.

• अधिकतम राशि : 5,00,000/- रु.

ब्याज दर • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए निश्चित।
प्रकरण फीस ऋण राशि का 1%

इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ वेतन खाता

पात्रता स्थायी कर्मचारी, नीचे उल्लिखित संगठनों / कंपनियों की न्यूनतम एक वर्ष की निरंतर सेवा के साथ: सरकारी / अर्ध-सरकारी / अर्ध सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, बहुराष्ट्रीय कंपनी, प्रतिष्ठित संस्थान। आईडीबीआई बैंक में वेतन खाता रखने वाले वेतनभोगी ग्राहकों के लिए इस प्रकार का पर्सनल लोन उपलब्ध है।
न्यूनतम आय आवेदक की न्यूनतम आय 1,80,000 रु. प्रति वर्ष होना चाहिए।
उम्र आयु 22 वर्ष से 60 बर्ष ।
अधिकतम ऋण अवधि ओवरड्राफ्ट सुविधा 2 साल के लिए वैध होगी; आईडीबीआई के साथ वेतन खाते के लिए हर दो साल में नवीकरणीय।
अधिकतम ऋण राशि वेतन का पांच गुना (पिछले छह महीने के औसत वेतन के आधार पर)।

 

ब्याज आईडीबीआई बैंक में वेतन खाता रखने वाले वेतनभोगी ग्राहकों के लिए अस्थायी।
फीस ० ऋण राशि (यहाँ पर आपसे कोई fees नहीं ली जाती है)

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के पेंशनभोगियों के लिए इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ पेंशन खाता

पात्रता यह सुविधा आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के साथ अपना पेंशन खाता रखने वाले ग्राहकों को प्रदान की जाती है।
न्यूनतम आय  Rs. 3,60,000/- रु. प्रति वर्ष।
उम्र 75 बर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम ऋण अवधि कम से कम 12 महीन और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने।
अधिकतम ऋण राशि इस बैंक से आप न्यूनतम राशि : 25,000/- रु. प्राप्त कर सकते हैं.

अधिकतम राशि : 3,00,000/- रु. प्राप्त कर सकते हैं

ब्याज आईडीबीआई से बाहर के खाते वाले पेंशनभोगियों के लिए फिक्स्ड।

IDBI Bank Loan ब्याज दर

लोन को apply करने से पहले एक बार लोन ब्याज दर अवश्य चेक कर लें क्योंकि ब्याज दर जितना कम होगा लोन आपके लिए उतना ही सस्ता पड़ेगा. क्योकि ब्याज को आपको बाद में वापस चुकता भी करना पड़ेगा. लोन का ब्याज दर RBI द्वारा निर्देशित होती है और ब्याज की गणना सेविंग की राशी पर होती है, बैंक समय समय पर ब्याज दर तय करेगा।

बचत बैंक दर (14 जुलाई 2021)

Saving Balance Rate of Interest (% p.a.)
50 लाख तक के लोन राशी पर 3.00
50 लाख से अधिक या रु.5 करोड़ तक के लोन पर 3.25
5 Crs से अधिक 3.35

IDBI Bank Personal Loan 2022 Apply कैसे करे

How to Apply

निचे दिए गए सेक्शन में आप ऑनलाइन लोन apply करने के आसान तरीके देख सकते हैं।

  1. आप IDBI Bank Personal Loan लेने के लिए IDBI बैंक से संपर्क कर सकते हैं। जिसका customer नंबर हमने निचे भी दिया है आप इस पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.

Call on our Phone Banking numbers – Toll Free –
1800-209-4324
1800-22-1070 (24×7 service)

  1. या फिर आवेदक IDBI बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर भी ऑफलाइन apply कर सकते हैं।
  2. फॉर्म को भरकर बैंक में सबमिट कर दें और उसके बा  बैंक के प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे। Call को रेसिएवे करे।

StashFin Sentinel Credit Line Kya Hai check here 

IDBI Bank Personal Loan Application Form Pdf

लोन apply करने के बाद आप personal loan application का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन जाना होगा और IDBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट  को खोलें.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको  और ‘Loan Application Tracking’ की ओपन करके उसके अन्दर ‘Hassle Free Loans’ को खोलें.
  3. अब आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ विवरण देना होगा.
  4. यंहां पर आपको कुछ इनफार्मेशन इंटर करना होगा जैसे URN No, PAN No, and Mobile No and click on “Submit” अब आप ने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

IDBI Bank Personal Loan 2022 Documents Required

IDBI Personal Loan Kaise Le: कोई सा भी लोन लेते हैं उसके लिए हमने कागजी कार्यवाही के लिए दस्तावेजों की जरुरत होती है और वैसे ही IDBI Bank Personal Loan apply करने के लिए बैंक आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज मांगता है जो निम्न प्रकार से है।

आपके द्वारा भरा गया हस्ताक्षरित आवेदन पत्र और आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो आपको अपलोड करनी है या बैंक में जमा करना है.

पहचान पत्र: आवेदक की पचान हेतु आपको इनमे से एक दस्तावेज शो करना पड़ेगा जैसे पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी।

प्रकरण शुल्क (fees): लोन के लिए apply करने के लिए जो भी जरूरी शुल्क है आपको उसे जमा करना होगा.

6 महीने का बैंक पासबुक स्टेटमेंट. आपको बैंक पासबुक को प्रिंट करके उसका स्टेटमेंट दिखाना होगा.

नौकरी वाले आवेदकों के लिए दस्तावेज़ीकरण:

नवीनतम वेतन पर्ची

नवीनतम फॉर्म 16

स्व-व्यवसायी आवेदकों के लिए दस्तावेज़ीकरण:

नवीनतम बैंक स्टेटमेंट

नवीनतम आईटीआर या फॉर्म 16

IDBI Personal Loan Kaise Le: Contact Number

यहाँ पर हम आपको IDBI Personal Loan Customer Care Number शेयर कर रहे है जिससे आप किसी भी समय बैंक से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का हल ले सकते हैं  Call करे Toll Free -1800-209-4324 1800-22-1070 (24×7 service). आप इस नम्बर 9220800800 पर ‘IDBICARE’  टाइप करके अपनी समस्याओ के समाधान मेसेज भी कर सकते हैं with the following text: ‘IDBICARE’ . अगर संपर्क ना हो पा रहा हो तो आप बैंक को मेल भी कर सकते हैं।

दोस्तों पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आज इस पोस्ट में हमने IDBI Personal Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दी है अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है या अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो निचे कमेन्ट करके हमें बताये. मिलते हैं एक नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार, जय हिन्द.

Leave a Comment