Kreditbee Instant loan 2022: Kreditbee Instant loan kaise le : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट Kreditbee Loan Kya Hai में। दोस्तों क्रेडिट कार्ड की इस सीरिज में आज हम बात करेंगे Kreditbee Instant loan की। Kreditbee एक लोन प्लेट फॉर्म है जो आपको इंस्टेंट लोन प्रदान करता है, इमरजेंसी में हम सभी को पैसों की जरूरत होती है ऐसे में हमारे पास अगर बैंक सेविंग नहीं है तो दो ही आप्शन बचते हैं , या तो हम किसी से पैंसे उधर ले या फिर किसी बैंक या कम्पनी से लोन लें। उधर मांगने में हमें कई बार शर्म होती है या फिर उतने पैसे नहीं प्राप्त कर पाते है। जिसमें हमारा काम चल सके, ऐसे में में आज आपको एक ऐसे एप्प के बारे में जानकारी दे रहा हूँ जो आपको असे समय में इंस्टेंट लोन प्रदान करता है जी हाँ दोस्तों Kreditbee आपको घर बैठे आपके मोबाइल से Instant loan दे रहा है।
पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढिये। kreditbee loan kaise le, kreditbee 2022, kreditbee se loan kaise le, kreditbee se kaise loan le
Kreditbee Loan Kya Hai
यंहां से आपको आवश्यकता के अनुसार ₹ 1,000 से लेकर ₹ 2 लाख तक का personal loan देता है, Kreditbee एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म है जो आपको विभिन्न व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। Kreditbee का अपना एंड्राइड ऐप है जो play स्टोर पर उपलब्ध है, जिस पर आप लोन की पूरी प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं और अनुमोदन पर, नकद तुरंत उपयोगकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको Kreditbee Instant loan से रिलेटेड सभी जानकारिय दे रहे है जिससे आप Kreditbee Instant loan के बारे जान सकेंगे और जब आपको रुपयों की जरुरत हो उस वक्त आप लोन ले सकते हैं. जैसे Kreditbee Instant loan kaise le, Kreditbee Loan App Review, Kreditbee Loan कैसे apply करे, Kreditbee Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज इत्यादि।
Kreditbee Instant loan kaise le Details Overview
लोन का प्रकार | Personal Loan for Salaried, Flexi Personal Loan and Online Purchase Loan |
एप्लीकेशन का नाम | kreditbee |
लोन का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.kreditbee.in/ |
ब्याज दर | 0% से 29.95% तक |
लोन प्रक्रिया शुल्क | 6% लोन राशी का |
लोन राशी | ₹ 1,000 से लेकर ₹ 2 लाख तक |
लोन समय | 2 महीने से 15 महीने तक |
एप्लिकेंट आयु | 21 वर्ष से 45 वर्ष |
Kreditbee Customer Care Number | 080 – 44292200, help@kreditbee.in, https://www.kreditbee.in/
Finnovation Tech Solutions Pvt. Ltd. No.100, The Royal Stone Tech Park, Benninganahalli, K.R.Puram, Bengaluru, India –560016. |
पोस्ट | Kreditbee Instant loan kaise le, Kreditbee Loan Kya Hai |
Kreditbee Loan 2022 Details In Hindi
जैसे की आप जान चुके हैं की क्रेडिटबी आपको एक त्वरित ऋण प्रदान करता है। जिसे आप मात्र 5 मिनट में apply करके 24 घंटे के भीतर क्रेडिटबी ऐप से अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। ये ऋण आवेदक करना काफी आसान है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के गारंटर, दस्तावेज़ और क्रेडिट इतिहास की जरुरत नही है।
क्रेडिटबी आपको 12.24% ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रहा है।
लोन लेने के लिए प्रकरण शुल्क मात्र ₹ 130 – ₹ 850 है जो के बहुत कम है।
यह ऋण आपको 3 महीने – 15 महीने की अवधि में चुकता करना है।
बात अगर ऋण राशि की करे तो आप यंहां से ₹ 1,000 – ₹ 2,00,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
और लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Kreditbee Instant loan विशेषतायें एवं फायदे
- Kreditbee आपको त्वरित ऋण वितरण करता है।
- कोई संपार्श्विक या एजेंट की आवश्यकता नहीं है।
- कम से कम आवश्यक दस्तावेज।
- एंड्रॉइड ऐप सभी एंड्रॉइड फोन के साथ संगत है।
- बार बार हर बार दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। जब आप ऋण के लिए आवेदन करते हैं।
- लोन ऑनलाइन ही चुकाये, यूपीआई और डेबिट कार्ड के माध्यम से चुकता की जा सकती है।
- बिना क्रेडिट कार्ड वाले पहली बार आवेदन कर सकते हैं।
kreditbee repayment कैसे करें
लोन को चुकता करने के लिए आपको ऐप में पुनर्भुगतान सेक्शन में जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। जिसके लिए आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और यूपीआई कोई सा भी माध्यम चुन सकते हैं। और अपना अपना ऋण चुका सकते हैं। आप लोन को kreditbee emi pay online से कर सकते हैं।
दोस्तों लोन लेना है तो उसको वाप करना भी जरूरी है ये ना सोचें की ऑनलाइन लोन है तो वापस नहीं देंगे। लोन को अगर आप चुकता नहीं करते है तो आपका नुकशान है, आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा और आपको दुबारा कभी लोन नहीं मिलेगा और आपके मोबाइल की contact लिस्ट भी लोन डाटा के पास होती है जिससे वो उन्हें भी कॉल करते हैं।
Kreditbee loan Eligiblity
- वैध बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक को राष्ट्रीयता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक हो।
- न्यूनतम माशिक आय रु.15,000 होनी चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट और आधार कार्ड दोनों से जुदा होना चाहिए।
- पैन कार्ड होना चाहिए।
Kreditbee Loan 2022 के लिए कैसे आवेदन करूं?
क्रेडिटबी लोन लोन लेने के लिए आपके पास ऐप डाउनलोड होना जरूरी है अगर आपके पास एप्प नहीं है तो आप google play से एप्प download करके इस पर अपनी क्रेडिटबी प्रोफाइल बनाये. पंजीकरण के बाद केवाईसी प्रकरण पूरा करें जिसके लिए आपको अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. सम्पूरण माँगा गया विवरण भरने में आपको 15 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा उसके बाद सबमिट कर दें. अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो 24 घंटे में लोन राशि आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दी जायेगी.
Kreditbee Loan के प्रकार
फ्लेक्सी पर्सनल लोन –
इस प्रकार के लोन में आप ₹1,000 से ₹50,000 तक का लाभ उठा सकते हैं और 10 मिनट के भीतर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आपको यह लोन 62 दिनों से लेकर 6 महीने तक की अवधि में चुकान होगा. आपको बस पैन कार्ड और पता प्रमाण चाहिए।
उदहारण
फ्लेक्सी पर्सनल लोन का उदाहरण:
ऋण राशि: रु। 10,000
कार्यकाल: 3 महीने
ब्याज दर: 27% प्रति वर्ष
प्रसंस्करण शुल्क: रु। 500 (5%)
प्रसंस्करण शुल्क पर जीएसटी: रु। 90
कुल ब्याज: रु। 453
ईएमआई: रु. 3,484
अप्रैल: 47%
ऋण राशि रु. 10,000. वितरित राशि रु. 9,410. कुल ऋण चुकौती राशि रु. 10,453
वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan for Salaried )-
इस लोन के में आप ₹10,000 से ₹2 लाख तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं जिसे आपको 3 से 15 महीने की अवधि के भीतर चुकाना होगा. Salariedलोन में आपको पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ के साथ सैलरी प्रूफ भी चाहिए।
उदाहरण
मान लीजिये आपने 50,000 रूपये ऋण राशि ली है।
जिसको चुकता करने का कार्यकाल 12 महीने है।
यह लोन आपको 20% प्रति वर्ष ब्याज दर पर दीया जा रहा है।
जिसके लिए आपको 1,250 (2.5%) प्रसंस्करण शुल्क: देना होगा।
नया ग्राहक ऑनबोर्डिंग शुल्क: रु। 200
प्रोसेसिंग और ऑनबोर्डिंग शुल्क पर जीएसटी: रु। २६१
अब आपका कुल ब्याज: 5,581 रूपये होगा।
लोन को चुकता करने के लिए आपकी ईएमआई 4,632 रूपये होगी.।
अप्रैल: 23.2%
ऋण राशि रु. 50,000 वितरित राशि पर आपको 48,289 रूपये मिलेंगे जिसमें आपकी कुल ऋण चुकौती राशि रु. 55,581 होगी.
ऑनलाइन खरीद ऋण – यह एक प्रकार का क्रेडिट ऋण है जहां आप अभी कुछ भी खरीद सकते हैं, और बाद में ईएमआई से भुगतान कर सकते हैं।
Kreditbee Instant loan kaise le पूरी जानकारी
kreditbee loan kaise Apply Kare | Kreditbee Instant loan kaise le
- सबसे बहले google play स्टोर पर जाए और KreditBee App Download करे।
- उसके बाद ऐप को इनस्टॉल करें।
- Sign up करके अपने id क्रिएट कीजिये या फिर using your Facebook account.
- इसके बाद अपनी कुछ जानकारी सबमिट करे जैसे date of birth, monthly salary, and PIN code.
- Aadhaar और PAN कार्ड की जानकारी भी दें KYC दस्तावेज के रूप में ।
- अपना बैंक खाता विवरण प्रदान करें।
- आपको अपने फोन के माध्यम से अपना ई-हस्ताक्षर देना होगा।
- सत्यापन के बाद, उम्मीद करें कि ऋण 15 मिनट के भीतर वितरित हो जाएगा।
इन्हें भे पढ़िए: Navi Personal Loan Kaise le
Kreditbee Instant loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Kreditbee Instant loan (Kreditbee Instant loan kaise le) के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रोवाइड करने होंगे जो निम्नलिखित हैं।
1. वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत ऋण:
- पैन कार्ड
- वेतन पर्ची तथा वेतन खाते का बैंक विवरण
- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट Pass
2. फ्लेक्सी पर्सनल लोन:
- पैन कार्ड
- पता प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट
इन्हें भी पढ़िए: MoneyEnjoy Loan Kaise Le | MoneyEnjoy-Instant Personal Loan App Online
kreditbee customer care number क्या है
लोन से रिलेटेड कोई भी जानकारी या समस्या का हल जानने के लिए आप kreditbee customer care number पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। या ईमेल id का उपयोग करके कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं।
Email – Help@Kreditbee.In
Helpline – 08044292200
Web – Www.Kreditbee.In
App – Http://Bit.Ly/378c5Ki
FAQs : Kreditbee Instant loan 2022
क्या लोन देर से चुकाने से कोई अतिरिक्त चार्ज लगेगा?
जी हां, इसमें कुछ अतिरिक्त charge शामिल हैं। सभी लोन पर लेट पेनल्टी शुल्क लगाया जाएगा।
क्या मैं एक साथ कई लोन ले सकता हूं?
जी नहीं। आपको पहले मौजूद ऋण चुकाना होगा.
अगर मैं लोन चुकता न करू तो?
आपको लोन पर जुर्माना शुल्क लगाया जाएगा। साथ ही, डिफॉल्टर लिस्ट में रखा जाएगा जिससे आपको कभी भी भविष्य में लोन नही मिलेगा।
क्या में लोन जल्दी चुकता कर सकता हूँ?
ही हाँ आप जब छाहे तब पूरा भुकतान कर सकते हैं।
क्या क्रेडिटबी ऐप ISO पर उपलब्ध है?
जी नही क्रेडिटबी ऐप केवल एंड्रॉइड पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
PhonPe Loan Kaise Le check here
अंतिम शब्द : Kreditbee Instant loan
दोस्तों आज की पोस्ट में Kreditbee Instant loan kaise le से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। जैसे kreditbee emi pay online कैसे करे , online loan kaise le, kreditbee loan amount क्या है, kreditbee loan details In Hindi, kreditbee customer care number क्या है , kreditbee repayment कैसे करें, इत्यादि। आशा करता हूँ की आपको पोस्ट अच्छी लगी हो अगर आपका अभी भी इस पोस्ट रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरू करेंगे। पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यावाद, मिलते हैं इसी प्रकार के एक नयी पोस्ट के साथ तब तक का लिए धन्यावाद, आपका दिन शुभ हो जय हिन्द।
IDFC FIRST Select Credit Card Kaise Banaye : Review, Benefits in Hindi 2021
Amazon Pay ICICI Credit Card Kya Hai: Review, Benefits, How To Apply In Hindi 2021