MoneyTap Loan Kaise Le : MoneyTap credit card Reviews In Hindi 2022

MoneyTap LoanMoneyTap Loan Kaise Le 2022: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज की पोस्ट  MoneyTap Loan Kaise Le? में। आपको यंहां पर MoneyTap App क्या है? से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी जैसे MoneyTap Loan Kaise Le?, किसको लोन मिलेगा, कितना लोन मिलेगा, ब्याज दर क्या होगी, जरूरी दस्तावेज और लोन कितने समय के लिए मिलेगा। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढिये।

दोस्तों इमरजेंसी में हम सबको पैसों की जरूरत पड़ती है इसलीये आज हम आपको MoneyTap Loan एप्प के बारे में बता रहे हैं। जो हमें instant personal लोन दे रहा है। जी हाँ दोस्तों MoneyTap एप्प आपको  ₹5 लाख तक का तत्काल पर्सनल लोन दे रहा है वो भी बिना किसी जमानत या गारंटर की। इस लोन के उपयोग से आप अपने कई कार्य पूर्ण कर सकते हैं जैसे- शादी, ट्रैवल प्लान, मोबाइल फोन, नयी बाइक, मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन लोन, होम रेनोवेशन आदि। दोस्तों व्यक्तिगत कामों के लिए आपको किसी से उधार लेने की जरुरत नहीं है, आप घर से ही अपने मोबाइल से लोन के लिए apply कर सकते हैं। MoneyTap Loan 100% डिजिटल बेस प्लेटफार्म है।

MoneyTap Loan Kaise Le

MoneyTap App आपको 1.08% प्रति माह (13% प्रति वर्ष) की ब्याज दर से आपको सुरुआती लोन दे रहा है, जिससे आप ₹5 लाख रूपये तक की स्वीकृत क्रेडिट सीमा प्राप्त कर सकते हैं, लोन राशि स्वीकृत होने के बाद सीधे आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दी जायेगी. जब एप्प लोन लेते हैं तब आपको ब्याज नहीं देना पड़ेगा, उधार लिए हुए पैसो में से जितने आप यूज़ करेंगे उतने ही पर आपको ब्याज देना पड़ेगा। बाद में आप अपने अनुसार 2-36 महीनों तक लचीले ईएमआई के साथ अपने सुविधा आनुसार लोन चुका सकते हैं।

MoneyTap Loan की विशेषता

  • जानिये की कौन सी विशेषताएं मनीटैप आप को भारत में सर्वश्रेष्ठ तत्काल व्यक्तिगत ऋण ऐप बनाती हैं?
  • MoneyTap से आप ₹3000 से लेकर ₹5 लाख तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है।
  • जितना लोन राशी आप उपयोग में लायेंगे उतनी ही लोन राशी पर ब्याज का भुकतान करना पड़ेगा।
  • यंहां पर आप बिना किसी जोखिम के तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप अपने क्रेडिट लेनेदेन के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जैसे हमने आपको उपर भी बताया है की पूरा प्रोसेस पेपरलेस है और 100% डिजिटल लातेफोर्म है।
  • आप अपनी EMI खुद चुन सकते हैं और अपने अनुसार बाद में भुकतान कर सकते हैं।
  • मनी क्रेडिट एक यूजर फ्रेंडली सरल ऐप है जो किसी भी भारतीय बैंक की तुलना में तेज़।

MoneyTap Loan क्या है?

MoneyTap से लोन लेने के लिए आप आशानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और न्यूनतम दस्तावेजों के साथ तुरंत ऋण स्वीकृति प्राप्त करें। आप Android या iOS पर मनीटैप ऐप डाउनलोड करके  अपना विवरण भरें और मिनटों में लोन स्वीकृति प्राप्त करें। MoneyTap App भारत में सर्वश्रेष्ठ इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप में से एक है। जहां पर आप बिना किसी गारंटी के  ₹5,00,000 तक का तत्काल लोन स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। उस राशि पर ब्याज का भुगतान मनीटैप बैलेंस से निकालते हैं। यह लोन केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए है जिनका न्यूनतम वेतन ₹20,000 प्रति माह है। आप MoneyTap App के माध्यम से कोई भी खरीदारी कर सकते हैं। लोन स्वीकृत होने के बाद money tab डरा एक क्रेडिट कार्ड मिलेगा जिससे आप कोई भी शोपिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार का भुकतान कर सकते हैं।

Loan किसको मिलेगा ? (eligiblity criteria)

अब बात करते हैं की लोन लेने के लिए कौन कौन पात्र है?

उम्र: लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 23 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।

वेतन: आवेदक एक वेतनभोगी व्यक्ति होना पड़ेगा और व्यक्ति के हाथ में वेतन ₹ 20,000/माह होना चाहिए। केवल रोजगार वाला आवेदक ही लोन के लिए apply कर सकता है।

रोज़गार की प्रकृति: वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम मासिक वेतन ₹ 20,000 होनी चाहिए।

स्व नियोजित: अगर आप स्वरोजगार में हैं पेशेवर, जैसे डॉक्टर, वकील, दुकान के मालिक, व्यवसायिक तो आपकी न्यूनतम आय ₹ 20,000 होनी चाहिए।

अपात्र: मैनुअल मजदूर, कुशल मजदूर, केयरटेकर, लोको पायलट, ड्राइवर, लैब अटेंडेंट, हवलदार, चाय की दुकान / जूस / पान / कसाई की दुकान के मालिक, सिपाही, कांस्टेबल, ट्रैवल एजेंट, बीमा एजेंट, ठेकेदार , कार्यालय सहायक, संपत्ति डीलर,  ज्योतिषी, योग / जिम प्रशिक्षक, पुजारी, फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव और प्यादा ब्रोकर।

कार्य अनुभव और अवधि:

वेतनभोगी: व्यक्ति का 2 साल का समग्र कार्य अनुभव होना जरुरी है और 6 महीने के लिए एक ही नौकरी में होना चाहिए और

स्व नियोजित: सस्वरोजगार व्यक्ति को 3 साल के कार्य अनुभव होना चाहिए और उसके साथ कम से कम 3 साल के लिए व्यवसाय में होना चाहिए।

स्थान: लोन लेने के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित में से किसी भी एक शहर का निवासी होना चाहिए:

जैसे- अहमदाबाद, अंबाला, आनंद, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, इरोड, फरीदाबाद, गांधीनगर, औरंगाबाद, बेंगलुरु, भरूच, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुंटूर, गुड़गांव, जयपुर , जोधपुर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, गुवाहाटी, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर,  लखनऊ, मैंगलोर, मोहाली, मुंबई, पुणे, रायपुर, राजकोट, सेलम, सिकंदराबाद, सूरत, ठाणे, मैसूर, नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, नोएडा, पंचकुला, तिरुपति, त्रिची, वडोदरा, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम।

यहाँ पर ऋण पात्रता निर्धारित करने 3 बुनियादी  गणना

MoneyTap Loan ब्याज कितना लगेगा?

यंहा पर 13% वार्षिक इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन दे रहा है, व्याज दर वही रेट है जिस पर आप बकाया राशी चुकता करनी पड़ती है। जैसे की आपको पता ही होगा की लोन लेने के लिए ब्याज दर बहुत मान्य रखता है ब्याज दर का फायदा लोन दाता और लोन लेने वाले को भी होता है। जितना ब्याज दर कम होगा उतना ही हमारे लिए यानी के आवेदक के लिए फायदेमंद होगा।  कंपनी हमे लोन देती है, लेकिन कंपनी का फायदा ब्याज से ही होता है। और कोई भी व्यक्ति लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में अवश्य पता करता है। MoneyTap द्वारा आपको अच्छा ब्याज दर पर लोन दिया जाता है  इसलिए आपको यंहां से लोन लेने में फायद है।

MoneyTap लोन अवधि

दोस्तों अब बात करते Money Tap से कितने दिनों के लिए आपको लोन मिलेगा? यंहां पर आपपको 3 से 36 महीने का समय लोन चुकता करने के लिए दिया जा रहा है।

लोन अवधि वह कार्यकाल होता है जिसमे आपको लोन को वापस कंपनी को चुकाना होता है। क्योकि जब हम कंपनी से लोन लेते हैं तो हमें वह लोन ब्याज सहित चुकाना भी होता है। लोन लेते वक्त कंपनी हमे सारा पैसा एक साथ दे देती है, लेकिन हम उसका भुकतान EMI द्वारा कर सकते हैं। यानी की महीने के हिशाब से क़िस्त बनाकर कर लोन का भुकतान कर सकते हैं। जिसे हम लोन Tenure कहते हैं, लोन अवधि में हम लोन और ब्याज दोनों को चुकता करते हैं। तो यंहां पर हमने जान लिया की MoneyTap हमे कितने समय के लिए लोन दे रहा है और हमे लोन को कब तक वापस करना है। निचे हमने उदहारण सहित समझाया हुआ है अतः आप पोस्ट को पूरा पढिये और जानिए की पूरा लोन प्रोसेस क्या है।

आवश्यक दस्तावेज MoneyTap Loan Kaise Le ?

  • पैन कार्ड नंबर: पैन कार्ड एक important दस्तावेज है जो आपके बैंक खाते से लिंक रहता है इसलिए पैन कार्ड को हमेशा तैयार रखिये.
  • पेशेवर सेल्फी (मनीटैप ऐप पर लिया जाएगा): जब लोन के लिए आवेदन करेंगे उस वक्त आपसे MoneyTap App पर Selfie मांगी जायेगी और आपको अपने मोबिल से सेल्फी अपलोड करनी होगी.
  • निवास प्रमाण पत्र : जिस जगह पर आप रहते हैं वंहा का निवास प्रमाण पत्र जैसे (वैध पासपोर्ट / आधार कार्ड/ वैध ड्राइविंग लाइसेंस)
  • आईडी प्रूफ : आवेदक का पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड/ वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट )

RapidRupee Instant Loan kaise Le 

MoneyTap Loan Kaise Le

ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

चरण 1 –

  • सबसे पहले play स्टोर से MoneyTap एप्प डाउनलोड करना होगा और उसके बाद id genrate करके रजिस्टर करें.
  • उसके बाद अपनी मूल जानकारी का विवरण दीजिये और आपको पता चल जाएगा की आप रियल टाइम में लोन के पात्र हैं या नहीं।

चरण 2 –

अब आपको अपना KYC प्रकरण पूरा करना होगा और केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन प्री-अप्रूवल के बाद, कंपनी आपको अंतिम अप्रूवल के लिए भी दस्तावेज़ मांग कर एक केवाईसी विजिट का समय निर्धारित करेंगे।

चरण 3 –

जब आपको अंतिम ऋण स्वीकृति मिल जाती है, तो आप अपने फंड का उपयोग शुरू कर सकते हैं। कंपनी आपकी क्रेडिट लाइन शुरू कर देगी और आप इसका उपयोग करने के लिए तैयार है – कभी भी, कहीं भी।

चरण 4 –

आप लोन को apply करते वक्त लोन को चुकाने का समय भी निर्धारित कर सकते हैं। आप एक फ्लेक्सिबल ईएमआई चुनें, जिससे आप ऐप के माध्यम से 2-36 महीने की की  ईएमआई लागू करके अपना लोन राशि चूका सकते हैं।

मनीटैप पर्सनल लोन के लाभ

तत्काल स्वीकृति

जैसे की हमने आपको पहले भी बताया है की मनीटैप पर्सनल लोन पूर्णतया ऑनलाइन है। इसे आप घर बैठे ही apply कर सकते है और मात्र 4 मिनट में आपना लोन पा सकते हैं। बस आपको ऑनलाइन लोन स्वीकृति के लिए  ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने दस्तावेज़ों की तस्वीरें अपलोड कर आपना विवरण देना होगा।

इन्हें भी पढ़िए Loantap Personal Loan Kaise Le In Hindi

भागों में उधार लें: MoneyTap Loan Kaise Le

यंहां पर आप छोटे छोटे अमाउंट में लोन ले सकते हैं जैसे की आप 3000 रुपये से लोन शुरू कर सकते हैं। और इसी को बार बार उधर लर सकते हैं। अगर आप अपने लोन का उपयोग नहीं कर पाए तो आप को कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा। जबकि अन्य बैंक सारा लोन एक साथ देकर उस पर ब्याज लेते हैं।

MoneyTap Loan रुचियों पर सहेजें

जैस की हम आपको बता चुके हैं की ब्याज केवल उस राशि पर लगेगा जिस राशी को आप उपयोग में लायेंगे। न कि पूरी स्वीकृत लोन राशि पर, इसलिए आप अन्य लोन दाताओं की तुलना में यंहां पर ब्याज पर बहुत बचत कर सकते हैं। यहाँ पर आपको कम से कम 1.08% प्रति माह ब्याज दर से शुरू करना होगा।

क्रेडिट कार्ड के रूप में डबल्स

मनीटैप-आरबीएल क्रेडिट कार्ड आपको लोन स्वीकृति के बाद मिलता है जिससे आप  ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं और इसे EMI में बदल कर भुकतान भी कर सकते हैं. आपकी खर्च सीमा आपके लोन की स्वीकृत सीमा के बराबर होगी. (*केवल RBL स्वीकृत ग्राहकों के लिए मान्य।)

लचीले पुनर्भुगतान

आप लोन चुकता करने के बाद EMI अपने शुविधा अनुसार चुन सकते हैं और इसे 2-36 महीनों के अंतराल में लचीले ईएमआई के साथ भुगतान कर सकते हैं।  जबकी अन्य बैंक निश्चित ईएमआई अवधि प्रदान करते हैं।

एक ऐप के माध्यम से क्रेडिट, पुनर्भुगतान और फंड ट्रांसफर प्रबंधित करें।

सब कुछ आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं क्योकि पूरी प्रिक्र्रिया ऑनलाइन और डिजिटल है जिसे आप अपने मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं।

 उदाहरण

आवेदक द्वारा 1 वर्ष के लिए लिए ₹1,00,000 व्यक्तिगत ऋण लिया गया, जो @13% प्रति वर्ष ब्याज के साथ लिया गया है, अब एक उपयोगकर्ता भुगतान करेगा:

> 2%) प्रोसेसिंग शुल्क  = ₹2,000 + जीएसटी = ₹2,360

> (₹499 (क्रेडिट लाइन शुरू करने से पहले शुल्क)+जीएसटी = ₹588/- )

> कुल ब्याज = ₹7,181

> माशिक क़िस्त ईएमआई = ₹8,932

एक वर्ष के बाद आपके द्वारा किया गया भुक्तं कुल राशि = ₹1,10,129/-

*ब्याज दर प्रोफाइल भिन्न होती है

मनीटैप पर्सनल लोन FAQs

इन्हें भी पढ़िए: CashPost Loan Kaise Le

पर्सनल लोन क्या होता है?

हर कोई ऋण आवेदक ये जानना चाहते है की पर्सनल लोन क्या है? तो हम आपको बता दें की पर्सनल लोन एक ऋणदाता से लिया गया उधार धन है जो आपको ब्याज सहित माशिक किस्तों में चुकाना पड़ता है जिसको चुकाने की अवधि 2 से 5 साल तक होती हैं।

पर्सनल लोन दो प्रकार के होते हैं:

MoneyTap Loan Kaise Le

  • सिक्योर्ड पर्सनल लोन : जब आप अपनी कोई मूल्यवान सम्पति ऋण रखते हैं जैसे कार, मूल्यवान संपत्ति या अपने घर को पुनर्भुगतान के लिए गारंटी रख देते हैं। जबकि एक सिक्योर्ड लोन में ब्याज दर भी कम लिया जाता है अगर आप कबी अपना लोन भीं चूका पाए तो तो आपकी मूल्यवान संपत्ति खोने का भी जोखिम रहता है।
  • अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन:अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन विल्कुल सिक्योर्ड पर्सनल लोन के विपरीत है, इसमें किसी संपार्श्विक को गिएवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।  और इसका उपयोग कसी भी कारण के लिए आवेदक कर सकता है. जैसे- शादी का खर्च, चिकित्सा आपात स्थिति, यात्रा की लागत, घर का नवीनीकरण  इत्यादि

इन्हें भी पढ़िए : Navi Personal Loan Kaise le

क्या मैं मनीटैप के पर्सनल लोन 2.0 के लिए पात्र हूं?

  • आवेदक की मासिक आय ₹30,000 न्यूनतम होनी चाहिए. साथी व्यक्ति एक पेशेवर होना चाहिए जिसकी माशी आय प्रतिमाह आती हो जैसे कि डॉक्टर, वकील, व्यवसाय के मालिक आदि हैं ।
  • स्वरोजगार वाले ब्यक्ति भी भी मनीटैप की क्रेडिट लाइन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनमें डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी, वकील, आर्किटेक्ट, और सीए शामिल हैं।
  • व्यक्ति आयु कम से कम 23 वर्ष अधि से अधिक और 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • व्यक्ति दिए गये शहरों का निवाशी होना चाहिए. अहमदाबाद, आनंद, कोयंबटूर, दिल्ली, गांधीनगर, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, चंडीगढ़, इंदौर, जयपुर, मुंबई, मोहाली, एनसीआर, राजकोट, सिकंदराबाद, सूरत, पंचकुला, पुणे, वडोदरा, विजयवाड़ा और विजाग के निवासी।

Leave a Comment