EarlySalary Personal Loan Kaise Le 2022: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की पोस्ट EarlySalary Personal Loan में। दोस्तों जीवन में पैसों की अचानक जरुरत हर किसी को पड़ती है चाहे वो रोजगार व्यक्ति हो या स्वरोजगार हो या फिर बेरोजगार व्यक्ति हो, अच्छा और बुरा समय सबका आता है। हमें अचानक पैसों की जरुरत पड़ती है ऐसे में अगर हमारी सेविंग ना हो तो हमारे पास दो ही आप्शन बचते हैं या तो हम किसी मित्र या रिस्तेदार से कर्जा लें या फिर किसी बैंक या अन्य प्लेट फॉर्म से लोन लें। आज के समय में लोग कर्जा लेने में श्रम महसूस करते है। क्योकि कर्जा जरुरत के हिशाब से मिल भी सकता या नहीं भी। और दूसरी तरफ हमारे पास लोन का आप्शन है इसी लोन की सीरिज में आज हम बात कर रहे हैं EarlySalary Personal Loan Kaise Le.
EarlySalary Personal Loan 2022 क्या है ?
दोस्तों आज के पोस्ट में हम EarlySalary Personal Loan से रिलेटेड सारी जानकारी दे रहे हैं। जैसे EarlySalary Personal Loan Kaise Le, लोन के लिए कैसे apply करें, लोन कितना मिलेगा लोन अवधि क्या होगी, ब्याज दर क्या है, और लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज। EarlySalary एक ऑनलाइन उधार देने वाला प्लेट फॉर्म है जो भारत में काफी प्रचलित है जो अपने ग्राहक के क्रेडिट स्कोर का उपयोग करके उन्हें लोन प्रदान करती है।
प्रारम्भ में यह एप्प आपको वेतन से 2 लाख से 5 लाख तक का लोन देती है जिसे आपको ६० महीने की अवधि तक चुकाना है। जिसका भुकतान आप अशानी से ऑनलाइन के माध्यम से ही कर सकते हैं, एक व्यक्तिगत ऋण बहूधेशीय हो सकता है। जिसमे ग्राहक अपने जरूरतों के हिसाब से अपना ऋण उपयोग करते हैं। लोन को आवेदन करने के बाद आप अपने फॉर्म की स्तिथि भी जान सकते है। EarlySalary Personal Loan Kaise Le से रिलेटेड पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
EarlySalary Personal Loan Kaise Le 2022 overview
एप्लीकेशन का नाम | EarlySalary |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन राशी | 5 लाख रूपये तक |
ब्याज दर | 18.00% प्रति वर्ष |
ऋण अवधि | 60 महीने तक |
आवेदन के लिए उम्र | 21 वर्ष से 45 वर्ष |
योग्य आवेदक श्रेणी | वेतनभोगी |
कम से कम वेतन | २५,००० p/m |
EarlySalary Personal Loan Review | EarlySalary लोन क्या है?
Salary Advance Loan App आपको google play स्टोर या एप्पल playstore पर मिल जाएगा। इस एप्प के शुरुआत 22 feb 2016 से हुई है जो अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा डौन्लोडस प्राप्त कर चूका है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन इस एप्प से ₹3,000 से ₹500,000 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक यह एप्प काफी लोंगों की मदद कर चूका है आज हम इस Early Salary Loan App के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं यह एप्प वेतनभोगी पेशेवरों के लिए सबसे अच्छा और नवीन पर्सनल लोन ऐप है। जिसे चुकाने के लिए आपको 90 दिन से 24 महीने. अगर बात ब्याज दर की करें तो ब्याज दरें 0% -30% प्रति वर्ष के बीच होती हैं।
EarlySalary Personl Loan 2022 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)
किस किस को लोन मिलेगा इसके लिये कंपनी द्वारा कुछ व्यक्तिगत ऋण की पात्रता मानदंड बताई गयी है जो निम्न प्रकार से है।
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- व्यक्ति एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए जिसके पास रोजगार या आय का कोई शधन हो।
- अगर आवेदक मेट्रो शहर से है तो आपकी माशिक आय कम से कम 30,000 रूपये होनी चाहिए और अगर आप गैर-मेट्रो शहर से है। तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 25,000 रूपये होनी चाहिए।
EarlySalary Loan 2022 Required Documents
कंपनी द्वारा कुछ न्यूनतम दस्तावेज मांगे गये हैं जो निम्न प्रकार से है ।
- पैन कार्ड : पैन कार्ड एक ऐसा documents है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है और जो आपकी पहचान को भी दर्शाता है इसलिए पैन कार्ड जरुरी दस्तावेजों में से एक है।
- केवाईसी दस्तावेज: आपके पहचान हेतु आपको इनमें से एक दस्तावेज देना होगा जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड।
- पता प्रमाण: एड्रेस प्रमाण के लिए आपको इनमें से एक दस्तावेज अपलोड करना होगा जैसे लैंडलाइन बिल/मोबाइल पोस्टपेड बिल/पानी बिल (3 महीने पुराना नहीं), किराया समझौता और मकान मालिक का बिजली बिल।
- आय प्रमाण: आवेदक को अपनी माशिक आय दिखने के लिए बैंक विवरण/पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची को दिखाना होगा।
Early Salary Loan App कितना लोन देता है?
दोस्तों बात करते है की Early Salary Loan App हमें कितना लोन देता है? तो दोस्तों यह एप्प हमें 3 हजार से लेकर 5 लाख तक के लोन राशी उधर देती है।
जब कभी भी हम लोन लेते है तो हमे ये पता होना चाहिए की हम इस प्लेट फॉर्म से अधिकतम और न्यूनतम कितना लोन ले सकते हैं।
EarlySalary Loan अवधि
Early Salary Loan App आपको लोन चुकता करने के लिए 90 दिनों से लेकर 24 महीनो तक का समय दे रही है। लोन अवधि वह कार्यकाल है जिस अवधि के अंदर आपको बैंक को लोन वापस देना है। आपको लोन वापस चुकता करना जरुरी है ये न सोचें की ऑनलाइन लोन लेके वापस नहीं करूँगा। ऐसे करने पर आपको नुक्सान होगा और आपको किसी अन्य प्लेटफार्म से भी कभी लों नहीं मिलेगा।
EarlySalary Loan ब्याज दर क्या होगी?
दोस्तों अब बात करते हैं EarlySalary Loan interest rates की, तो यंहा पर आपको लोन 18.00% प्रति वर्ष के हिशाब से दिया जाता है।
दोस्तों अगर आप कहीं से भी लोन लेते है तो एक बार लोन दर अवश्य जांच लें क्योकि ब्याज दर ही वह पैसे है जो लोन के साथ आपको बैंक को चुकता करना पड़ता है इसलिए जितना ब्याज दर कम होगा आपके लिए फायदा होगा।
Fees and Other Charges
लोन प्रकरण fees | लोन राशि का 2% + GST |
विलंब भुगतान शुल्क | देय राशि पर प्रति माह 3% |
अधिदेश अस्वीकृत प्रभार | 250 प्रति अस्वीकृति |
बाउंस होने के लिए प्रभार | 500 प्रति माह
|
पूर्व भुगतान | शून्य |
EarlySalary Personal Loan Kaise Le | how to apply
दोस्तों इस एप्प से लोन को apply करने के लिए आपको कुछ चरण फॉलो करने पड़ेंगे जो निम्न प्रकार से है।
- सबसे पहले एप्लीकेशन को download करके एप्लीकेशन इनस्टॉल करें।
- id बनाकर अकाउंट को लॉग इन करें।
- लोन को apply करने से पहले आपको कुछ बुनियादी विवरण और दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
- आपका लोन स्वीकृत 2-3 मिनट के भीतर हो जाता है आपको लोन स्वीकृत की जानकारी के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
- लोन के लिए स्वीकृत होने के बाद आपको लोन राशी का चयन करना है और 10 मिनट में लोन राशी आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़िए Kissht Loan Kaise Le : Kissht App Se Shopping Kaise Kare, Apply Online
EarlySalary Personal Loan 2022 प्रमुख विशेषताऐं
- सभी वेतनभोगी व्यक्ति 8000 से ₹5 लाख तक का व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यंहां पर आपको लोन चुकाने के लिए 90 दिनों से 24 महीने तक की लचीली पुनर्भुगतान का अवसर प्राप्त करें।
- लोन के लिए कोई भी अग्रिम शुल्क नहीं है।
इन्हें भी पढ़िए: MoneyTap Loan Kaise Le? MoneyTap credit card Reviews In Hindi 2021
प्रारंभिक वेतन ऋण के प्रकार
-
वेतन अग्रिम:
अगर बात अग्रिम वेतन की करें तो को 2 लाख रुपये तक का अग्रिम वेतन आपको यंहां से मिलता है। और आप इस वितीय का इस्तेमाल महीने के अंत तक कर सकते हैं जैसे आपातकालीन खर्चे, नए घर के लिए जमा का भुगतान करना या एक अनियोजित यात्रा इत्यादि।
विशेषताएं
- यह शुविधा आपके लिए 24*7 उपलब्ध है। जिसमें की ग्राहक को 2 लाख रुपये तक की क्रेडिट सीमा लागू की जाती है।
- यंहां पर आपसे सिर्फ दिनों के लिए ब्याज लिया जाता है जितने दिन आप लोन के पैसे का उपयोग करेंगे।
- लोन लेने के लिए कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
- जरुरत के समय आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आशानी से ऑटो डेबिट या प्रीपे का विकल्प चुन कर आप इसका चुकोती कर सकते हैं।
-
Amazon shopping:
अगर आपको अमेज़न से कोई खरीदारी करनी है और आपके पास पैसा कम है तो आप जीरो कॉस्ट ईएमआई पर सामान की खरीदारी कर सकते हैं. जो आपके लिए शुविधाजंक है।
विशेषताएं
- अमेजोन पर भुकतान करने के लिए ग्राहक अपने अर्लीसैलरी आवेदनकर पूरी तरह से अमेज़ॅन पे स्थानांतरित कर सकते हैं।
- यंहां पर कोई भी व्यक्ति अमेज़न से सामान खरीदारी कर सकता है और शून्य ब्याज दर पर 3 EMI में भुकतान कर सकता है।
- Amazon सेल पर ग्राहक ५०० रुपये के न्यूनतम शुल्क के साथ ६ ईएमआई पर भी पुनर्भुगतान कर सकता है।
-
स्कूल की फीस:
बच्चों की fees जमा करने के लिए ये आपके पास बहुत ही अच्छा आप्शन है जिसमें आप बाद में आसान ईएमआई भक्तान कर सकते है। माता पिता आपने बचों के मार्गदर्शन हेतु अच्छे शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं।
विशेषताएं
- ग्राहक अपनी क्रेडिट सीमा को स्कूल में स्थानांतरित कर सकता है और बाद में प्रारंभिक वेतन आवेदन करके इसका का उपयोग करके भुगतान कर सकता है।
- इस प्रकरण में शून्य कागजी कार्रवाई शामिल है।
- स्कूल फीस के लिए आपको 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
- ग्राहक लोन चुकाने के लिए 3 या 6 ईएमआई के बीच के आप्शन भी choose कर सकता है।
-
बिग बाजार खरीदारी:
अब बात करते हैं बिग बाजार में खरीदारी की जिसमें आप 3 जीरो कॉस्ट ईएमआई के साथ सुविधाजनक खरीदारी बिग बाजार से कर सकते हैं.
विशेषताएं
- ग्राहक अपनी स्वीकृत क्रेडिट सीमा को फ्यूचर पे में स्थानांतरित कर सकता है।
- आप ३,००० रुपये से ५०,००० रुपये तक की सीमा का उपयोग कर सकते हैं।
- 1 या 3 महीने में शून्य लगत के साथ EMI चुका सकते हैं।
Check EarlySalary Personal Loan Status Online
आप अपने लोन के किसी भी माध्यम का उपयोग करके उसकी स्थिति ऑनलाइन जांच कर सकते हैं:
अर्लीसैलेरी वेबसाइट के माध्यम से:
- अगर आप वेबसाइट के म्माद्य्मा से एक्टिव पर्सनल लोन की स्थिति जानना चाहते हैं। तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने पर्सनल लोन अकाउंट को लॉग इन करें। और वहां पर लोन की डिटेल्स देंखें।
मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से:
- यदि आप मोबाइल की माध्यम से पर्सनल लोन की स्थिति जानना चाहते हैं। तो एप्प को ओपन करें और विवरण में बकाया ऋण राशि, या ईएमआई भुगतान विवरण देंखें।
इन्हें भी पढ़िए: Money View Loan Kaise Le : interest rate, customer care, status check, Review
उदाहरण: EarlySalary Personal Loan Kaise Le
मान लीजिये की कोई ग्राहक ५०,००० रुपये का व्यक्तिगत ऋण ३०% प्रति वर्ष के ब्याज पर प्राप्त करता है, जहां उसको प्रसंस्करण शुल्क ३ महीनेके लिए १००० देने होंगे है, तो ३ महीने के बाद यूज़ ५३,७६० रूपये का भुगतान करना होगा। जिसकी मासिक ईएमआई 17920 होगी।
अंतिम शब्द: EarlySalary Personal Loan Kaise Le
दोस्तों आज हमने EarlySalary Personal Loan से रिलेटेड साड़ी जानकारी प्रदान की है। जिसमे हमने आपको EarlySalary Personal Loan Kaise Le, लोन अवधि क्या है, लोन के लिए कैसे apply करें, लोन ब्याज दर क्या है और जरूरी दस्तावेजों के बारे में बात की है। आशा करता हु की आपको पोस्ट अछि लगी हो और अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड अब भी को क्वेश्चन हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे. पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद, मिलते है इसी प्रकार की एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार, जय हिन्द।