mPokket Instant Personal Loan Kaise Le 2022 : mPokket Loan 2022 In Hindi

mPokket Instant Personal LoanmPokket Instant Personal Loan Kaise Le 2022: हेल्लो दोस्तों स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट mPokket Instant Personal Loan Kaise Le 2022 में। mPokket एक ऐसा ऐसा लोन प्लेट फॉर्म है जो वास्तव में आपकी मदद करता है यह एप्प विशेष कर छात्रो की जरूरतों को मध्यनजर रखते हुए बनाया गया है। पैंसे की कमियाँ किसे नहीं होती है वो भी स्टूडेंट लाइफ में. पर इसका मतलब ये तो नहीं की अगर हमारे पास पैसे ख़त्म हो जाय तो हम परेसान हो जाय या किसी से उधार मांग लें। जब आपके पास mPokket जैसे एप्लीकेशन उपलब्ध है तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है।

आज की पोस्ट में हम आपको mPokket Instant Personal Loan 2022 से रिलेटेड सारी जानकारियाँ दे रहे हैं। जैसे  mPokket से लोन कैसे ले, लोन apply कैसे करे, लोन किस किस को मिल सकता है, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावे और लोन ब्याज दर क्या है इत्यादि।

mPokket Loan 2022 क्या है?

यह एप्प मेब्राइट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाईन किया गया है जरूरी नहीं की यंहां से सिर्फ छात्र लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन युवा, कामकाजी ,वेतनभोगी व्यक्तियों को भी तत्काल ऋण प्रदान करता है। पहले यह एप्प छात्रो के लिए बनाया गया था जिससे छात्र अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते थे। छात्रों की दैनिक जीवन में जरूरतों को पूरा करने के लिए या महीने के अंत में नकदी ख़त्म होने के मामले में इसे यूज़ किया जाता है यंहा से आप छोटे छोटे अम्मौंत में लोन प्राप्त कर सकते है। जो इस एप्प को पोपुलर बनाते हैं यह एक शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन है जो Mpokket के माद्यम से दिया जाता है।

Mpokket सिर्फ एक माध्यम है क्योकि यह खुद ऋण नहीं देता है। यंहां पर आपको 500 से रु. 30,000 तक की राशि इंस्टेंट पर्सनल लोन के रूप में दी जाती है। प्राप्त ऋण राशि आपके एक चेकिंग खाते या पेटीएम वॉलेट में स्थान्तरित कर दी जाती है।

mPokket Loan 2022 मुख्य विशेषताएं

  • इस एप्लीकेशन के जरिये आप 500 से रु. 30,000 Instant Personal Loan ले सकते हैं।
  • ऋण राशि आवेदक के बैंक / पेटीएम खाते में 2 मिनट में स्थान्तरित कर देते हैं।
  • आपको लोन को चुकता करने के लिए , 4 महीनों की अवधि मिलती है जिसमे आप  फ्लेक्सी पुनर्भुगतान विकल्प लोन को चुकता कर सकते हैं।
  • समय पर लोन चुकता करने के लिए आपको रिवॉर्ड भी दिया जाता है।
  • लोन के लिए प्रकरण शुल्क के रूप में आपसे Rs 34 to Rs 203 + 18% GST ली जाती है।
  • आवेदक को 1% से 6% प्रति माह के ब्याज दर पर लोन दिया जाता है जिस कार्यकाल 120 दिन है।
  • यह लोन लेने के लिए स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा प्लेट फॉर्म है।

mPokket Instant Personal Loan 2022 छात्रों के लिए ?

वर्तमान समय में ️ mPokket छत्रों का सबसे मंपसिंदा लोन आप है। जिसे वो तब यूज़ कर सकते है जब उनकी पास पैंसे खत्म हो जाय और नकदी की जरूरत हो। क्योकि एमपोकेट कम से कम लोन राशी पर भी आपको लोन देता है और ज्यादा से ज्यादा इतना तो दे ही देता है। जिससे छात्रों का काम चल जाय, इस एप्प से लोन लेना बहुत ही आशान है बस आपको एप्लीकेशन download करना है और लोन के लिए apply करना है, 5 मिनट के अंदर आपको लोन प्राप्त हो जाता है। जिसे आप कमरे पर बैठे बैठे यूज़ कर सकते हैं, विशेष कर वो छात्र तो जो पढाई के लिए बाहर गए हुए है वो इस लोन को apply कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं।

छात्रो के साथ साथ वेतन भोगी व्यक्ति भी इस लोन के लिए योग्य है, इमरजेंसी में आप इस एप्प का लाभ ले सकते हैं।

mPokket Instant Personal Loan 2022 Eligibility Criteria

अब बात करते हैं की किस किस को mPokket Instant Personal Loan 2022 मिलेगा। जिसके लिए पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से है।

छात्रों के लिए

  • छात्र की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी कॉलेज का छात्र होना जरूरी है।

वेतनभोगी के लिए

  • जैसे की हमने आपको पहले भी बताया है की वेतनभोगी को भी ऋण ददिया जाता है।
  • आवेदक को पास ऑफर लेटर यानी की हालही में कोल्लागे पास आउट होना चाहिए और या वह कार्यरत होना चाहिए।
  • वेतनभोगी पेशेवर का माशिक वेतन कम से कम  9,000 रुपये होनी चाहिए।

mPokket Instant Personal Loan 2022 कितना मिलता है?

जब कभी छात्रों को एइमरजेंसी हो तो यंहा से इतना पैसा मिल ही जाता है की आपका काम चल सके। mPokket एप्प आपको ₹500 से लेकर 30 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन दे रहा है। खा जाता है की स्टूडेंट की लाइफ गरीब की लाइफ होता है उन्हें घर वालों पर डिपेंड रहना पड़ता है इसलिए कभी कभी ऐसे खर्चे आ जाते हैं। जिनके लिए हम घर से पैसे नहीं मांग सकते हैं पर हमारे लिए पैसों की जरूरत काफी अर्जेंट होती है ऐसे में भी आप अपनी समस्या का हल इस आप से लोन लेके कर सकते हैं।

mPokket Loan 2022 Intrest rate क्या है?

दोस्तों अब ब्याज दर के बारे में जान लेते है क्योकि किसी भी लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी है। क्योकि ब्याज वह राशी है जो आपको अपने लोन के साथ चुकानी पड़ती है लोन व्याज दर की वजह से ही आपका लोन सस्ता या महंगा होता है।

mPokket आपको 1% से 6% के बीच में लोन दर प्रदान कर रहा है जिसके लिए आपको लोन के लिए आवेदन करना पड़ेगा। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इस एप्प से लें क्योकि बहुत ही अच्छे ब्याज दर पर आपको लोन प्रोवाइड किया जाता है जिसे आप आसानी से चूका सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए : CashPost Loan Kaise Le

mPokket Loan 2022 Required Document

निचे हमने कुछ जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया है जो आपको लोन के लिए apply करने के लिए जरूरी है।

  • छात्रों ले लिए mPokket app से loan लेने के लिए अपनी College ID card दिखानी पड़ती है। तो लोन लेने के लिए स्टूडेंट के पास College ID card होना आवश्यक है।
  • आवेदन करते वक्त KYC प्रकरण पूरा करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अति आवश्यक है।
  • एड्रेस प्रूफ हेतु Aadhaar Card, Driving license, Voter ID इत्यादि होना चाइये।
  • पहचान पत्र हेतु आपको अपना पेन कार्ड अपलोड करना पड़ेगा।
  • आवेदक की आवेदन फॉर्म भरते वक्त एक सेल्फी होनी चाहिए।
  • आपका अपना एक बैंक अकाउंट खाता होना चाहिए जिसमे लोन राशि स्थान्तरित कर दी जायेगी।
  • जो लोन ले रहा है उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए।
  • Salaried आवेदक के पास Last 3 months Bank Statement, Salary Slip/Joining Letter होना चाहिए।

mPokket Instant Personal Loan Kaise Le 2022?

mPokket app से लोन के लिए कैसे apply करें इसके लिए निम्न विन्न्दुओं को पढ़िए। mPokket Instant Personal Loan Kaise Le 2021.

  • सबसे पहले आपके पास mPokke एप्प होना जरूरी है, इसके लिए आपको Google प्ले स्टोर से एप्लीकेशन download करना होगा।
  • आप एप्प को इंस्टाल करे और इसे ओपन करके अपना मोबाइल नंबर इंटर करें।
  • अब एप्लीकेशन में अपना अकाउंट डिटेल भरें जैसे अपना नाम , जन्म तारीख और documents अपलोड करें।
  • KYC के लिए अपना आधार कार्ड और अन्य documents अपलोड करें।
  • अब लोन सेक्शन में जाकर लोन अमाउंट भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट पर click कर देना है।
  • अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो लोन राशि कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

इन्हें भी पढ़िए : RBL Personal Loan कैसे लें

mPokket लोन लेने के फायदे –

  • सबसे पहले तो आप इस एप्प से कही से भी लोन के लिए apply कर सकते हैं जैसे के कमरे से ही।
  • एक एंड्राइड एप्प है जो किसी भी एंड्राइड मोबाइल में चल जाएगा।
  • स्टूडेंट के लिए यह एप्प सबसे लाभदायक है जो अपनी आपत्कालीन समय में इस यूज़ कर सकते हैं।
  • लोन के लिए apply करने का आशन तरीके के साथ कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं जिसे मात्र 5 मिनट के अंदर आपके बैंक खाते मे पैसे आ जायेंगे।
  • लोन को वापस चुकाने के लिए आपको 60 से 90 दिन का समय मिलता है।
  • सभी वेतनभोगी व्यक्ति भी mPokket से लोन लेंने के लिए अप्लाइ कर सकते है।
  • अगर आप इस एप्प को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो आपको 50 रुपये का रिवार्ड मिलता है।
  • अगर आप रिवार्ड का उपयोग लोन चुकता करने में करते है तो आपका लोन का ब्याज कम हो जाता है।

mPokket एप्प की विशेषताएं और लाभ

  • तत्काल नकद: एप्प को खासतौर पर इंस्टेंट लोन के लिए ही बनाया गया है इसके लिए आपको एप्प को download करना होगा, और लोन के लिए apply करना होगा। लोन स्वीकृत के तुरंत देर बाद लोन राशि आपके खाते में वितरित कर दी जायेगी।
  • सुविधाजनक पुनर्भुगतान: जैसे की हम आपको पहले भी बता चुके हैं की यह एप्प छात्रो को मध्यनजर रखते हुए डिजाईन किया गया है जिसमें लोन को चुकाने के लिए 4 महीनो की अवधि मिलती है।
  • कागज रहित आवेदन प्रक्रिया: यह लोन प्रिक्रिया पूर्ण तरीके से पेपरलेस है जो पूरी तरह से डिजिटल प्रिक्रिया है आपको ऑफलाइन कही भी जाने की जरुरत नहीं है, आप खुद ही घर से सारी लोन की परिक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  • रिवॉर्ड और कैशबैक: यदि आप आनी किसी दोस्त के लिए एप्प का लिंक शेयर करते हैं तो आपको कैशबैक और रिवॉर्ड भी मिलता है, और इससे आपका क्रेडिट सुधरता है।

इन्हें भी पढ़िए : MoneyTap Loan Kaise Le?

mPokket Customer Care : mPokket Instant Personal Loan Kaise Le

यदि आपको लोन को apply करते वक्त किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है या लोन से रिलेटेड कोई जानकारी चाहते है तो आप mPokket Customer Care से भी संपर्क कर सकते है।

033- 6645 2400 डायल करें।, ग्राहक सेवा ईमेल: support@mpokket.com

अंतिम शब्द mPokket Instant Personal Loan Kaise Le

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने mPokket Instant Personal Loan Kaise Le से रिलेटेड सारी जानकारी दी है। जैसे लोन के लिए कैसे apply करें, लोन कितना मिलेगा, लोन चुकाने की अवधि क्या होगी, लोन ब्याज दर क्या होगा और लोन किस किस को मिलेगा। अगर अब भी आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करके बताएं हम आपके कमेंट का रिप्लाई देंगे। आशा करता हु की आपको हमारी ये पोस्ट अची लगी हो, मिलते हैं ऐसी ही अन्य पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द।

इन्हें भी पढ़िए : Money View Loan Kaise Le 

Leave a Comment