RapidRupee Instant Loan kaise Le : RapidRupee Loan In Hindi 2022

RapidRupee Instant LoanRapidRupee Instant Loan kaise Le : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट RapidRupee Instant Loan kaise Le में। दोस्तों आज हम आपको RapidRupee Instant Loan से रिलेटेड सारी जानकारी देंगे। जैसे  RapidRupee कितना लोन देता है, RapidRupee लोन के लिए कैसे apply करें, ब्याज दर क्या होगी, जरूरी दस्तावेज और RapidRupee loan बेनिफिट्स इत्यादि।

दोस्तों RapidRupee आपको 30 मिनट में 60,000 रूपये से ऊपर तक का तत्काल ऋण ऑनलाइन दे रहा है। हमने आपको बहुत सारे लोन एप्प के बारे में जानकारी दी है जिनकी लिस्ट निचे दी गयी है। उनमें से  RapidRupee एक बेहतर आप्शन है जो आपको Instant Loan प्रदान करता है। RapidRupee एक एप्प है, जो भारत में त्वरित, सुविधाजनक और सुरक्षित तत्काल ऋण प्रदान करता है। आपका लोन स्वीकृत होने के बाद नकद सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है। और आप लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ 12 महीनों तक लोन ब्याज सहित वापस चुकता कर सकते हैं। RapidRupee बिना किसी छिपे हुए शुल्क या कमीशन के बिना आपको तत्काल ऋण प्राप्त करवाता है। और वो भी सबसे सरल और तेज़ तरीके से।

यंहां पर तत्काल ऋण प्राप्त करना जितना आशान है उससे कई ज्याद आसान लोन को चुकता करना है। जिसे आप 12 महीने की अवधि तक चुकता कर सकते हैं। यंहां पर आप 1% प्रतिमाह जीतनी कम ब्याज दरों के साथ आप EMI पर लोन ले सकते हैं। यदि आप इस समय भारत में तत्काल ऋण के लिए कोई प्लेट फॉर्म  की तलाश कर रहे हैं, तो अभी ऐप डाउनलोड करें और एक उधार अनुभव का आनंद लें।

RapidRupee Instant Loan 2022 मुख्य जानकारी

  • इस एप्प के जरिये आप ₹1,000 से ₹60,000 तक का लोन तत्काल प्राप्त कर सकते हैं।
  • जैसे की हमने आपको बताया की यहाँ पर लोन प्रोसेस  केवल 30 मिनट में पूरा हो जाता है।
  • इस व्यक्तिगत लोन के लिए apply करने के लिए आपको किसी तरह का क्रेडिट स्कोर आवश्यक नहीं है।
  • लोन का चुकाने का कार्यकाल 3 से 12 महीने तक का दिया जाता है।
  • यंहां पर प्रोसेसिंग शुल्क मात्र ₹349 से शुरू होता है।
  • लोन लेने के लिए आपको कोई सदस्यता लेनी की जरुरत नहीं है और ना ही कोई अग्रिम शुल्क देनी की आवस्यकता है।

RapidRupee लोन के प्रकार

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए ऋण: रोजगार वाले व्यक्ति या वेतनभोगी ब्यक्ति जिनका मासिक वेतन आता है। वो अपने अग्रिम वेतन आने तक छोटी आव्स्यक्ताओं को पूरा करने के लिए लोन ले सकते है। लोन का पैसा सीधा आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दिया जाएगा।

छोटे ऋण:  इस आप के जरिये आप 60,000 रुपये तक का त्वरित व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं जिसे आपको 12 महीनों की अवधि में भुकतान करना पड़ेगा।

नकद ऋण: आप अपने नकदी खर्चों को पूरा करने के लिए यंहां से लोन ले सकते हैं जिन्हें आपको चुकाना ही है जैसे बच्छों की स्कूल fees, कमरे का किराया या अन्य को बिल।

स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए ऋण: RapidRupee एक मात्र ऐसा एप्प है जो भारत में स्वरोजगार और माशिक वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए लोन देता है।

RapidRupee Instant Loan क्या है?

जैसे की हम आपको बता चुके है की RapidRupee भारत के सबसे टॉप लोन दाता में से एक हैं जो आपको त्वरित व्यक्तिगत लोन प्रदान करते हैं। यह लोन प्रिक्रिया 100% ऑनलाइन है जिसे आप कहीं से भी या घर बैठे इस्तेमाल कर सकते हैं। RapidRupee Instant personal Loan के जरिये आप बहुत सारे जरुरत पूरी कर सकते हैं जैसे कमरे का किराया, महीने की खरीदारी का पैसा चुकाना, बच्चों की स्कूल fees और अन्य कोई बिल जमा कर सकते हैं। या लोन आपको मात्र ३० मिनट में स्वीकृत हो जाता है और पैसा आपके बैंक आक्कौन्त में स्थान्तरित कर दिया जाता है।

इस एप्प के जरिये लोन लेने के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है। जिससे आपको लोन लेने में आसानी होती है और आप कम से कम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। RapidRupee दोनों स्वरोजगार और वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए इंस्टेंट लोन दे रहा है। इससे यह पता चलता हैं भारत में कितनी आसानी से त्वरित ऋण मिल जाता है। जब भी आपको पैसों की जरूरत होगी आप RapidRupee Instant Loan ले सकते हैं। जहां पर आपको कम प्रोसेसिंग fees के साथ कम ब्याज भी लगेगा।

RapidRupee Instant Loan 2022 कोन ले सकता है (Eligibility Criteria)

निचे लोन को प्राप्त करने के लिए कुछ मानक मानदंड हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा।

आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है।

व्यक्ति की आयु 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनों की न्यूनतम आय १० हजार प्रति माह होनी चाहिए।

जरुरी दस्तावेज

ऋण को प्राप्त करने के लिए कुच्छ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिन्हें आपको पूरा करना होगा।

आपके पहचान पत्र और निवास स्थान प्रमाण के लिए आधार कार्ड अपलोड करना होगा।

पैन कार्ड बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जो आपके बैंक खाते से लिंक रहता है। अतः आपको पैन कार्ड भी अपलोड करना पड़ेगा।

आवेदक को अपनी सेल्फी अपलोड करना पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़िए: Unnati App Se loan kaise ले

RapidRupee Instant Loan 2022 कैसे apply करें

निचे हमने लोन के लिए आपली करने के चरण बताये हुए हैं. जिन्हें चरणबद्ध तरीके से समझाया गया है।

  • RapidRupee से Instant Loan लेना बहुत ही आसान है क्योकि यह 100% डिजिटल प्रिक्रिया है।
  • लोन को apply करने के लिए आपको सबसे पहले एप्प को download करना पड़ेगा।
  • एप्प आपको play स्टोर पर मिल जाएगा और आपको इसे download करने के बाद इन्सल करना होगा।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जिसमें मांगी गयी जानकारी भरें।
  • आगे आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • ऋण स्वीकृति होने के तुरंत बाद ऋण राशी आपके खाते में स्थान्तरित कर दी जायेगी।

RapidRupee Loan 2022 की विशेषता

निचे हमने इस एप्प से ऋण लेने के कुछ विशेषताएं बत्तायी हुई हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं।

यहाँ पर आप मात्र ३० मिनट में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आप लोन के लिए साल में 365 दिन किसी भी वक्त apply कर सकते हैं।

जैसे हमने आपको पहले भी बताया है की आपको यंहां पर कीसी भी क्रेडिट इतिहास की आवश्यकता नहीं है।

आप कम से कम 10,000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कम से कम दस्त्वेजों की जरूरत होती है आपको केवल आधार, पैन कार्ड और सेल्फी की आवश्यकता है।

इस एप्प पर कोई अन्य शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए: Navi Personal Loan Kaise le

लोन उदाहरण

मान लीजिये की आप 4,000 रूपये का लोन 90 दिन के लिए लेते हैं और आपका वार्षिक ब्याज दर 12% प्रति वर्ष है। इस पर आपको एक मुस्त नकद का शुल्क ५९९ रूपये पड़ेगा। तो आपके कुल ऋण कि लागत   ₹4,000*12%*90/365 (ब्याज गणना) + ₹599 = ₹118 + ₹599 = ₹717 रूपये होगी और आपको लोन के साथ 4,717 रूपये भुकतान करना होगा। जिसमे आप माशिक क़िस्त खुद तय कर सकते हैं।

आप RapidRupee Loan 2022 से क्या कर सकते हैं ?

आवेदक अपने किसी भी जरुरी काम के लिए लोन का उपयोग कर सकता है।

किराया हेतु: आप किसी भी मकान या दूकान का किराया चुकता करने के लिए लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अस्तपताल का खर्चा: कोई भी जरुरी इमरजेंसी इलाज हेतु आप लोन के लिए apply कर सकते हैं।

बच्चों की स्कूल फीस: एक साथ अगर आपको बच्चों की कई fees देनी है तो आप लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Customer Care नंबर

अगर आपको लोन से रिलेटेड कोई भी परेशानी आती है या आप कुछ अन्य हेल्प लेना कहते हैं। तो आप rapidrupee के हेल्प नंबर पर कॉल या मेल करके सहायता ले सकते हैं।

email care@rapidrupee.in

call 022-68492929

इन्हें भी पढ़िए CashBean Loan Kaise Le 

F&Q

क्या मैं लोन ले सकता हूँ?

हमने आपको पहले भी कई लोन एप्प के बारे में बताया है जो भारत में ऋण प्रदान करते है। ऐसे में rapidrupee भी लोन लेने के लिए आपका स्वागत करता है। यंहां पर आपसे कोई उच्च स्कोर क्रेडिट नहीं माँगा जाता है। बस आपको लोन के लिए apply करना है और आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा. बस आपके पास आय का साधन होना चाहिए या कोई रोजगार होना चाहिए। जहां से आप महीने के कम से कम 10,000 रूपये कम रहे हो तो आप लोन के लिए apply कर सकते हैं।

क्या में एक साथ एक से अधिक ऋण ले सकता हूँ?

जी नही, आप का साथ कई ऋण नहीं ले सकते हैं। आपको पहले एक ऋण का भुकतान करना होगा तभी आप दुसरे ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर बार ऋण भुकतान करने के बाद आप नए ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप जितना लोन लेके भुकतान करेंगे आपकी क्रेडिट सीम और टर्नअराउंड समय बढेगा।

इन्हें भी पढ़िए : MoneyTap Loan Kaise Le

क्या मैं ऋण का भुकतान पहले कर सकता हूँ?

जी हाँ आप जब चाहे तब अपने ऋण का भुकतान कर सकते हैं। रैपिडरुपी आपको ऋण भुकतान के लिए किस्तों का आप्शन देता है फिर भी अगर आप चाहें तो लोन का भुकतान कभे भी कर सकते है।

Leave a Comment