StashFin Sentinel Loan kaise len, StashFin Sentinel Credit Line Kya hai

StashFin Sentinel Loan kaise len ? – दोस्तों बात करते हैं आज एक एसे App की जो जरुरत पड़ने पर आपको छोटे अमाउंट StashFin Sentinel Loan kaise lenके लिए भी लोन देता है। जी दोस्त उस App का नाम है StashFin Sentinel Loan App. StashFin Sentinel सबसे सुविधाजनक और बीना कीसी परेशानी के मुक्त तरीके से आपको जल्दी लोन प्रदान करता है। customer का अनुरोध स्वीकृत होने के बाद StashFin आपको कुछ ही समय में पैसा transfer कर देता है.जैसे की हम जानते हैं की स्टैशफिन एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जो हमें लोन मुहया करता है। आप 11.11% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर ५ लाख रुपये तक का लोन ले सकते हो। व्यक्ति अपने इच्छा अनुसार 36 महीने तक की अवधि भी चुन सकते हैं। StashFin पर आप ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प से लोन apply कर सकते है

पूरी जानकारी के लिए हमारी इस  पोस्ट को पढ़े जैसे stashfin credit card reviews 2022, stashfin sentinel loan कैसे लें, stashfin credit line card charges क्या है, stashfin reviews, stashfin kya hai ,Eligibility Criteria of StashFin Personal Loan, StashFin Sentinel Personal Loan कैसे ले और जरुरी दस्तावेज।

StashFin Sentinel Loan kaise len 2022 Overview

स्टैशफिन Personal Loan Highlights
ऋण के प्रकार Marriage Loan, Debt Consolidation Loan, Travel Loan / Holiday Loan, Mobile Loan, Laptop Loan, Shopping Loan, Home Renovation Loan, Consumer Durables Loan and Personal Loan for Self Employed
ऋण का तरीक ऑनलाइन वेबसाइट से या app से
ब्याज दर 11.11% p.a.
शुल्क ऋण का 10% तक
ऋण राशि Rs. 5 lakh तक
लोन की अवधी 3 महीने से 36 महीने तक
आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर
stashfin loan review- update soon

स्टैशफिन पर्सनल लोन की विशेषताएं

आइये बात करते हैं स्टैशफिन पर्सनल लोन की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में.

सुविधाजनक loan amount: स्टैशफिन आपको लोन राशी 1000 रुपये से शुरू करती है और 5 लाख तक देती है जिससे व्यक्ति अपने जरुरतो की चीजे पूरा कर सकता है. जरुरी नही की आप भुत लोन लें, आप थोडा सा भी भी ऋण उठा सकते हैं।

कम से कम दस्तावेजो की जरुरत: स्टैशफिन पर्सनल लोनलेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजो की जरुरत नही पड़ेगी,दस्तावेज आपके घर या ऑफिस से भी प्राप्त हो सकते हैं।

शुविधाजनक पुनर्भुगतान : आप अपनी लोन EMI 3 महीने से 36 महीने तक अपने शुविधा के अनुशार जम्मा कर सकते हैं।

जल्दी स्वीकृति: यहाँ पर लोन प्रोसेसिंग काफी जल्दी होती है, जैसे ही आप आवेदन करते हैं  स्वीकृति तुरंत हो जाती है।

StashFin Personal Loan 2022 Eligibility Criteria

  • इसके लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास नोकरी होनी चाहिए या आपकी सैलरी होनी चाहिए।
  • अगर आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी माशिक आय कम से कम Rs. 20,000 हजार होनी चाहिए।
  • और आपका एक अच्छा आय और वय होना चाहिए।

StashFin Portal ko kaise login kare

  • सबसे पहले आपको StashFin की Official Website पर जान होगा।
  • उसके बाद  “Login” button पर click करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना  Email ID / Mobile No. और  Password / OTP दर्ज करना होगा।
  • अब आप अपना StashFin Account online लॉग इन कर सकते हैं।

StashFin Sentinel Personal Loan 2022 Kaise Le

StashFin  आपको अलग -अलग प्रकार के लोन प्रदान करता है जैसे निचे दिए गए हैं।

  • Cash loans
  • Instant loans
  • Quick personal loans

अगर आपको इनमे से कोई भी लोन लेना है तो आपको नोचे देये गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • यहाँ पर आप लोन के लिए ऑनलाइन apply कर सकते हैं आपको ऑफिस जाने की जरुरत नही है।
  • अपने brouser को ओपन कर लीजिये और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को खोल कर उस पर अपना एक अकाउंट बनाइये.
  • अब आगे ऑनलाइन आवेदंन पत्र भरिये और अपनी सभी जानकारिय सही से दीजिए।
  • जरुरत के दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड कर दीजिये।
  • StashFin आपके लोन से रिलेटेड eligiblity चेक करेगा और तब उसके अनुसार आपका आवेदन पत्र स्वीकार होगा.
  • लोन की धन राशी आपके सैलरी अकाउंट में ट्रान्सफर किया जायेगा।
  • आप चाहे तो कंपनी से क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं।

जरुरी दस्तावेज : StashFin Sentinel Loan 2022 kaise len

  • PAN Card
  • Aadhaar Card
  • Bank Statement

Stashfin Credit Card Apply कैसे करे ?

Stashfin Credit Card Apply  करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये, StashFin Sentinel Loan kaise len.

सबसे पहले StashFin app को play स्टोर से डाउनलोड कीजिए और इनस्टॉल कीजिए।

अपनी जानकारी को Add कीजिए।

जो भी कम से कम दस्तावेज मागे गए है उन्हें अपलोड कीजिए।

और 24 घंटे में आपना कार्ड प्राप्त कीजिये।

अब आप अपने फंड का उपयोग शुरू करें हर चीज़ के लिए StashFin क्रेडिट लाइन कार्ड का उपयोग करें।

इन्हें भी पढ़िए: UMANG Loan Kaise Le : Fast Instant Online Loans Upto Rs 3 Lakh In Hindi

Stashfin Credit Line Card Charges and Fees

Processing Fee Up to 10%
Bounce Charges Rs. 500 on every NACH / Cheque bounce

StashFin क्यों चुनें? StashFin Sentinel Loan 2022 kaise len

  • यह आपको उचित दरों पर तत्काल सेवा प्रदान करते हैं और अपका कीमती समय और पैसा बचाते हैं।
  • ₹1000 से ₹5,00,000 तक की कोई भी राशि उधार लें और पर्सनल लोन या क्रेडिट लाइन पर तुरंत मंज़ूरी।
  • कोई छिपी हुई फीस नहीं। जब आप स्टैशफिन के माध्यम से उधार लेते हैं, तो आप जानते हैं कि आपकी लागतें क्या हैं।
  • पूरी तरह से सुरक्षित प्रक्रिया
  • आपकी जानकारी की सुरक्षा और विश्वाश को बहुत गंभीरता से लिया जाता है।
  • कम से कम दस्तावेज KYC के लिए.
  • EMI के हिशाब से भुक्तं के लिए आप 3 से 36  महीने का टाइम ली सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए: Rufilo personal loan Kaise le | Rufilo loan 2021 Review, Interest Rate

EMI (लोन क़िस्त) कैसे जम्मा करें?

आप निम्न तरीकों से अपनी लोन क़िस्त भुकतान कर सकते हैं।

  • पोस्ट-डेटेड चेक के माध्यम से।
  • राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (एनएसीएच) अधिदेश के लिए पंजीकरण करके।
  • अपने StashFin के आधिकारिक वेबसाइट से।
  • स्टैशफिन मोबाइल ऐप के माध्यम से।

Dhani App Kya Hai Check here

Business Loan kese le check here

Leave a Comment