IDFC FIRST Millennia Credit Card Kaise Banaye 2022: दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट IDFC FIRST Millennia Credit Card 2022 में। दोस्तों जैसे आपको पता ही होगा की वर्तमान समय कैशलेस का है हर कोई भुकतान करने के लिए जेब में मोबाइल फोन और डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखता है। क्रेडिट कार्ड इस सीरिज में आज हम बात करेंगे IDFC FIRST Millennia Credit Card 2022 की, जो IDFC बैंक द्वारा लोंच किया गया है। उससे पहले में आपको ये बता देता हु की आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत कब और खान पड़ती है? जब आपक्पे बैलेंस ख़तम होजाता है। या आपके पास cash नही है और आपको कोई भुकतान करना है तब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है। साथ ही में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको बैंक द्वारा कई सेवाएं दी जाती है जिन्हें आप भुना सकते हैं।
आपके कई प्प्रकार के खर्चों और जरूरतों को मध्यनजर रखते हुए IDFC बैंक ने IDFC FIRST Millennia Credit Card 2022 को लोंच किया है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योकि इस पोस्ट में हम आपको IDFC FIRST Millennia Credit Card 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं। जैसे कार्ड के benifites, कार्ड के लिए कैसे apply करें, करेड को apply करने के लिए eligiblity criteria और कार्ड की विशेषताएं इत्यादि।
IDFC FIRST Millennia Credit Card क्या है?
दोस्तों आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड आपके सभी भुक्तानो पर आपके लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की आनुमति देता है। जिससे आप और अधिक पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं, साथ में जब आपके पास बैलेंस न हो तो आप किसी से कर्जा लेने के बजाय क्रेडिट कार्ड की लिमिट का यूज़ कर सकते हैं। यहा कार्ड apply करने पर आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है यह आप निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। और इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप कुछ बेहतरीन लाभों का आनंद ले सकते हैं जो हमने आपको निचे दिए हुए हैं आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर आपको 0.75% से 2.99% प्रति माह ब्याज पर दिया जाता है। यह आपके जीवनशैली को ध्यान में रख कर डिजाईन किया गया है जिसमे आपको प्रत्येक भुकतान पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स, डिस्काउंट और कम ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।
IDFC FIRST Millennia Credit Card 2022 की मुख्य विशेषताएं
- इस कार्ड को ज्वाइन करने या नाविनिकर्ण करने के लिए आप से को भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
- सबसे अच्छी विशेषता इस कार्ड के ये है की यह कार्ड आपको खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ उपयुक्त है।
- अगर बात हम मुख्य विशेषता की करे तो इस कार्ड से भुकतान पर आपको 10X तक के रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है जो कभी समाप्त नहीं होते।
- पैसाबाज़ार की तरफ से इस कार्ड को रेटिंग ★★★ (3/5) दी गयी है।
- कार्ड पर आपको इनाम दर 3% है।
- जब आप कार्ड को चालु करते है तो इस पर वेलकम बेनिफिट्स गिफ्ट वाउचर के रूप में आपको पहली ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 500 और 5% कैशबैक दिया जाता है।
IDFC FIRST Millennia Credit Card 2022 Kaise Banaye
कार्ड को बनाने के लिए आपको इसके योग्य होना पड़ेगा जो पात्रता मापदंड सेक्शन में निचे बताया गया है, और कार्ड के लिए apply आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माद्य्मो से कर सकते हैं। जैसे की अधिकांश व्यक्ति सिर्फ ये जानते हैं आईडीएफसी बैंक केवल लोन प्रदान करता है। पर ऐसा नहीं यह बैंक अच्छे अच्छे क्रेडिट कार्ड निकालकर अपने ग्राहकों के लिए सोगात देता है। इस नए कार्ड कार्ड का नाम आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड है जो बहुत सारे रोमांचक लाभ और विशेषताओं के साथ उपलब्ध है। आप छोटे छोटे खर्चे जैसे खाने पर कुछ रूपये बचा सकते हैं और आपको हर वक्त जेब में cash रखने की जरूरत नहीं है। आप कार्ड से कोई भी भुकतान कर सकते हैं, इस कार्ड के लाभ उठानें के लिए आपको इस कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा। आइये अब बात करते है कार्ड के लिए जरूरी माप दंड की।
IDFC FIRST Millennia Credit Card Eligiblity Criteria क्या है?
कार्ड के लिए कुछ ज़रूरी माप दंड है जिन्हें आपको पूरा करना होगा और चेक कीजिये की आप इस कार्ड के लिए apply करने के लिए योग्य हैं या नहीं।
आवेदक की आयु:
- कार्ड के लिए apply करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाइये।
भारतीय निवासी
- Millennia Credit Card को apply करने के लिए आवीदक को एक भारतीय निवाशी होना जरूरी है और भारत में जहाँ भी रह रहे हो वंहा का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- अगर आप सोर्सिंग के अंतर्गत आते है तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक उन शहरों को एक समूह में रखता है जिन्हें सोर्सिंग की अनुमति है।
क्रेडिट इतिहास
- आवेदक का क्रेडिट इतिहास अच्छा होना चाहिए जिसमे आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई भी भुगतान में चूक होने का साबुत ना हो।
आय
- अगर बात आय पात्रता के करे तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक विभिन्न कार्ड प्रकारों पर अलग अलग इस्तेमाल करता है यंहां पर आपको एक रोजगार या स्वरोजगार व्यक्ति होना जरूरी है।
आंतरिक नीति मानदंड
- क्रेडिट कार्ड को जारी करने के लिए बैंक कुछ आंतरिक नीति मानदंड भी चलाता है।
- जैसे की आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए (अधिमानतः 700 और अधिक)।
इन्हें भी पढ़िए : Kissht Loan Kaise Le
Reward Points कैसे और कितने मिलेंगे?
- अगर आप इस कार्ड के माध्यम से 20,000 से ऊपर का लेन देन करते है तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होंगे रिवॉर्ड पॉइंट् की सीमा कभी ख़त्म नहीं होती है।
- किसी भी ऑनलाइन भुकतान पर आपको 6X रिवॉर्ड पॉइंट्स से रिवॉर्ड किया जाता है।
- अगर बात ऑफलाइन लेन देन की करे तो आप ऑफलाइन कहें भी पैसे स्पेंड करते है आपको 3X रिवॉर्ड प्राप्त होते हैं।
- आपके जन्मदिन पर अगर आप शोपिंग करते हैं तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं।
- आपके रिवार्ड पॉइंट का लाभ कभी ख़त्म नहीं होती है और ना ही सिमी रहती है।
Fees and Charges
कार्ड पर कुछ शुल्क निर्धारित किये गये है जो निम्न प्रकार से है।
IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card 2022 विवरण | Fees and Charges |
क्रेडिट कार्ड को ज्वाइन करने के लिए या नवीनीकरण के लिए शुल्क | कोई शुल्क नहीं लाइफटाइम फ्री |
क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर |
|
अग्रिम अंतर्राष्ट्रीय नकद शुल्क | ₹250 |
लेट भुकतान शुल्क | देय राशि का 15%
न्यूनतम ₹100 अधिकतम ₹1000 तक। |
अग्रिम नकद शुल्क | ₹250 |
रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन के लिए शुल्क | शून्य |
रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा | असीमित |
इन्हें भी पढ़िए : SmartCoin Loan Kaise le
IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Benifites
आइये अब बात करते हैं आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाभों की।
स्वागत Benifites
- जब आपका कार्ड शुरू हो जाता है तो आपको पहले 90 दिनों के भीतर 15,000 कर्च करने पर रु.500 का वेलकम गिफ्ट बौचेर मिलता है।
- पहले 90 दिनों के भीतर यदि आप emi पर यदि आप लेन देन करते हैं तो आपको 5% कैशबैक मिलता है।
रिवॉर्ड प्वॉइंट लाभ
- 10X रिवॉर्ड पॉइंट आपको हर 20,000 रूपये खर्च करने पर प्रदान किये जाते हैं।
- ऑफलाइन भुकतान पर आपको 3X रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
- आपके जन्म दिन पर यदि आप कार्ड का इस्तेमाल करके लेन देन करते हैं तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
- ऑनलाइन खरीदारी पर आपको 6X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होंगे।
- अपने क्रेडिट कार्ड प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने आप १ रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करेंगे।
एटीएम निकासी लाभ
- अगर आप एटीएम से निकासी करते हैं तो इसके लिए आपको 48 दिनों तक ब्याज मुक्त नकद निकासी मिलेगी।
मनोरंजन लाभ
- मोवी टिकेट पर आप हर महीने एक बार १०० रुपये तथा २५% की छूट प्राप्त करेंगे।
- 3,000 से अधिक हेल्थ आउटलेट्स पर 15% की छूट प्राप्त करें।
भोजन लाभ
- भारत की किसी भी 1,500 रेस्तरां में 20% तक की छूट प्राप्त करें।
ईंधन लाभ
- इधन स्टेशनों पर ३०० रुपये तक का ईंधन छूट प्राप्त करें।
यात्रा लाभ
- आपको प्रत्येक तीन माह में 4 रेलवे लाउंज का दौरा मुक्त मिलेगा।
बीमा लाभ
- व्यक्तिगत दुर्घटना पर आपको 5 लाख ररूपये का कवर मिलेगा।
- २५,००० रुपये खोया हुआ कार्ड देयता कवर प्राप्त करें।
IDFC First Millennia Credit Card Payment कैसे करें?
आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड भुगतान करने के बहुत सारे विकल्प बैंक देता है। आप अपने शुविधा अनुसार कौन सा विकल्प चुनते हैं ये आप पर निर्भर करता है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लोन का चुकता कर सकते हैं. ऑफलाइन भुकतान करने के लिए आप बैंक से नकद या चेक के जरिये भुकतान कर सकते हैं।
- बैंक के इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
- यूपीआई पिन से भी भुगतान कर सकते हैं।
- किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुकतान कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़िए : EarlySalary Personal Loan Kaise Le
Credit Card limit
बैंक ने क्रेडिट कार्ड की कोई निश्चित सीमा तय नहीं की है, आपके कार्ड की सीमा आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होती है। अगर आप अपने कार्ड की सीमा बढ़ाना चाहते है तो आपका क्रेडिट स्कोर उच होना चाहिए जो आपकी आय पर निर्भर करता है। आप अपने रीनो का भुकतान समय समय पर करें तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता जाता है जिससे आपकी कार्ड की भी सीमा बदती है।
अंतिम शब्द IDFC FIRST Millennia Credit Card Kaise Banaye 2022
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने IDFC FIRST Millennia Credit Card 2022 से रिलेटेड सारी जानकारी आपको दी है जैसे credit card eligibility क्या है,idfc first millennia credit card benefits क्या होंगे, idfc millennia credit card charges क्या हैं, idfc first bank credit card apply कैसे करें, इत्यादि. अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप हमने निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके भेज सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे. आशा करते हैं की आपको पोस्ट अच्छी लगी हो, पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यावाद, जय हिन्द
इन्हें भी पढ़िए : NIRA Personal Loan Kaise Le